जयपुर. लोकसभा और राज्यसभा में पारित हुए कृषि सुधार बिल पर सियासत गरम है. कांग्रेस जहां इन विधेयकों के खिलाफ लगातार मुखर होते हुए विरोध प्रदर्शन का ऐलान कर चुकी है, तो वहीं भाजपा नेता इसके समर्थन में बयान जारी कर रहे हैं. अब बीजेपी प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर, प्रवक्ता रामलाल शर्मा और पूर्व मंत्री रामकिशोर मीणा ने इन कृषि विधेयको का विरोध कर रहे राजनीतिक दलों पर तीखा जुबानी हमला बोला है.
किसानों को इसका सीधा फायदा मिलेगाः मदन दिलावर
भाजपा मुख्यालय में गुरुवार को मीडिया से रूबरू होते हुए दिलावर ने कहा कि खुद कांग्रेस के घोषणा पत्र में किसानों के लिए कई सौगातें देने का वादा था, लेकिन अब मोदी सरकार उसे पूरा कर रही है तो इनके पेट में दर्द हो रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और बिल का विरोध करने वाले सभी राजनीतिक दल के नेता किसानों को बरगला रहे हैं क्योंकि बिल में दिए गए मौजूदा प्रावधानों के बाद कृषि से जुड़े कार्यों में जो मोटा लेन-देन होता था वह खत्म हो जाएगा. किसानों को इसका सीधा फायदा मिलेगा.
पढ़ें- कृषि बिल किसानों को देगा आर्थिक मजबूती, कांग्रेस कर रही गुमराह: ओम प्रकाश भडाणा
कांग्रेस अपनी झेंप मिटाने के लिए इसका विरोध कर रहे हैंः रामलाल
वहीं, भाजपा विधायक और प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने इन कृषि सुधार विधेयक के खिलाफ होने वाले कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन को भी नौटंकी करार दिया. शर्मा ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार किसानों के हित में यह कानून लेकर आई है, जिसका पूरा फायदा किसानों को ही होगा और अब किसान भी इस बात को समझ चुके हैं. उनके अनुसार केवल कांग्रेस के नेता अपनी झेंप मिटाने के लिए इसका विरोध कर रहे हैं.
कृषि सुधार बिल कृषि के इतिहास में एक ऐतिहासिक कदमः रामकिशोर मीणा
वहीं, पूर्व मंत्री और अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रहे रामकिशोर मीणा ने भी एक बयान जारी कर कहा कि मौजूदा विधेयक पारित होने के बाद अब किसानों की आय दोगुना होने का सपना साकार होगा. मीणा ने कहा कि कांग्रेस इस विधेयक के खिलाफ विरोध करके केवल अराजकता फैलाने और किसानों को गुमराह करने का काम कर रही है. जबकि मौजूदा कृषि सुधार बिल कृषि के इतिहास में एक ऐतिहासिक कदम है, जिसका अन्य दाताओं को भरपूर आर्थिक फायदा मिलेगा.