जयपुर. प्रदेश में राज्यसभा की 3 सीटों के लिए 19 जून को होने वाले चुनाव के लिए भाजपा ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. आगामी 16 जून को भाजपा ने जयपुर में विधायक दल की बैठक बुलाई है. इस बैठक में भाजपा के सहयोगी दल आरएलपी के भी तीनों विधायक शामिल होंगे. वहीं, राजस्थान राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा ने राष्ट्रीय महामंत्री मुरलीधर राव और प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है.
मंगलवार रात भाजपा मुख्यालय में हुई भाजपा के प्रमुख नेताओं की बैठक के बाद पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने यह जानकारी दी. बैठक में यह भी तय किया गया कि सुबह 11 बजे भाजपा मुख्यालय में होने वाली विधायक दल की बैठक में तय किया जाएगा की विधायकों को मतदान से जुड़ा प्रशिक्षण कब और किस क्रम में देना है.
पढ़ें- फेस शील्ड पहनकर कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे पायलट, कहा- मास्क पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग का करें पालन
पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया उपनेता राजेंद्र राठौड़ प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर शामिल हुए. बता दें कि राज्यसभा चुनाव की 3 में से 2 सीटों पर भाजपा ने राजेंद्र गहलोत और ओंकार सिंह लखावत को प्रत्याशी के रूप में उतारा है. हालांकि, विधायक दल की संख्या के आधार पर भाजपा की 1 सीट पर जीत पक्की है. वहीं, कांग्रेस की 2 सीटों पर जीत तय मानी जा रही है.