जयपुर. राज्य निर्वाचन आयोग की पहल पर कोविड मरीज को अपने मत का प्रयोग करने का मौका तो मिला, लेकिन मालवीय नगर के वार्ड नंबर 142 में यह मौका विवाद का कारण भी बना. दरअसल, यहां कोरोना पेशेंट को वोट डालने के लिए पहले रोका गया और जब बीजेपी प्रत्याशी यहां मरीज को उनके मत का अधिकार दिलाने पहुंचे, तो निर्दलीय उम्मीदवार के समर्थकों ने उन्हीं से ही हाथापाई शुरू कर दी.
इस मामले के बाद बीजेपी पार्षद प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ ज्योति नगर थाने पहुंचे. जहां पर उन्होंने मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. वहीं, लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मी के खिलाफ भी कार्रवाई करने की मांग की है. यह मामला पूरा गांधीनगर मोड़ के पास टोंक रोड स्थित पशुधन भवन मतदान केंद्र का है. पुलिस ने कार्यकर्ताओं और बीजेपी पार्षद प्रत्याशी से समझाइश कर मामला शांत करवाने का प्रयास किया, लेकिन काफी देर तक बीजेपी कार्यकर्ता कार्रवाई की मांग को लेकर अड़े रहे.
पढ़ेंः बीजेपी कार्यकर्ता के साथ मारपीट का मामला, कार्यकर्ताओं ने किया थाने का घेराव
बीजेपी पार्षद प्रत्याशी हिमांशु जैन ने बताया कि लोकतंत्र में वोट डालना सभी का अधिकार है. कोविड मरीज वोट डालने के लिए पहुंचे तो पहले उन्हें रोक दिया और दूसरे व्यक्ति से उनका वोट डलवाने को कहा गया. जिस पर मरीज ने एतराज जताया. जिसके बाद ईवीएम मशीन को बाहर लाकर मरीज से मतदान करवाया गया.
उधर, एसीपी राजेंद्र नैन ने बताया कि मतदान के आखिरी समय मरीज मतदान करने आए थे, जिसको लेकर विवाद हो गया. कोरोना मरीजों का शांतिपूर्वक मतदान करवा दिया गया. बीजेपी प्रत्याशी की ओर से दूसरे पक्ष पर मारपीट का आरोप लगाया गया है जिसकी जांच करवाई.