ETV Bharat / city

अन्नपूर्णा दूध योजना बंद करने के निर्णय पर भड़की भाजपा, बोली- गहलोत सरकार को भुगतना पड़ेगा खामियाजा - भाजपा ने गहलोत सरकार पर निशाना साधा

सरकारी स्कूलों में संचालित अन्नपूर्णा दूध योजना को बंद करने के निर्णय पर भाजपा ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. प्रदेश प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने प्रदेश सरकार पर भाजपा राज में शुरू की गई जन कल्याणकारी योजनाओं को बंद करने का आरोप लगाया है.

annapurna milk scheme in rajasthan, bjp attacked gehlot government
अन्नपूर्णा दूध योजना बंद करने पर बिफरी भाजपा
author img

By

Published : Dec 15, 2020, 3:45 PM IST

Updated : Dec 15, 2020, 4:11 PM IST

जयपुर. प्रदेश की गहलोत सरकार ने पिछली वसुंधरा राज्य सरकार के कार्यकाल में शुरू की गई एक और योजना को बंद करने का निर्णय लिया है. इस बार सरकारी स्कूलों में संचालित अन्नपूर्णा दूध योजना को बंद करने के निर्णय पर भाजपा ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. प्रदेश प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने प्रदेश सरकार पर भाजपा राज में शुरू की गई जन कल्याणकारी योजनाओं को बंद करने का आरोप लगाया और साथ ही आगामी दिनों में इसका खामियाजा भुगतने की चेतावनी भी दी है.

अन्नपूर्णा दूध योजना बंद करने पर बिफरी भाजपा

शर्मा ने एक बयान जारी कर कहा कि वर्तमान की गहलोत सरकार ने सत्ता में आने के बाद पिछली भाजपा सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं को बंद करने का ही काम किया है. फिर चाहे भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना हो या फिर अन्नपूर्णा रसोई योजना जिसका नाम बदल कर उसको ठंडे बस्ते में डाल दिया गया हो या फिर टोल फ्री योजना जो बंद कर दी गई है. शर्मा ने कहा कि ये सब योजनाएं जनता के हित में थी और आम जनता को इससे लाभ भी हो रहा था, लेकिन प्रदेश सरकार ने इसको बंद करके जनता के हितों पर कुठाराघात किया है.

यह भी पढ़ें- कोटा में शिशुओं की मौत का मामला: स्टेट कमेटी ने तैयार की रिपोर्ट, 12 नवजातों की मौत पर अस्पताल को क्लीन चिट

उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूल में बच्चों को पोषण देने के लिए वसुंधरा राज्य सरकार के कार्यकाल में शुरू की गई अन्नपूर्णा दूध योजना को भी बंद करने का निर्णय लिया गया है. शर्मा ने कहा कि जिस तरह जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद करने का काम प्रदेश की कांग्रेस सरकार ले रही है उसका खामियाजा प्रदेश सरकार और कांग्रेस को आने वाले दिनों में भुगतना पड़ेगा.

जयपुर. प्रदेश की गहलोत सरकार ने पिछली वसुंधरा राज्य सरकार के कार्यकाल में शुरू की गई एक और योजना को बंद करने का निर्णय लिया है. इस बार सरकारी स्कूलों में संचालित अन्नपूर्णा दूध योजना को बंद करने के निर्णय पर भाजपा ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. प्रदेश प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने प्रदेश सरकार पर भाजपा राज में शुरू की गई जन कल्याणकारी योजनाओं को बंद करने का आरोप लगाया और साथ ही आगामी दिनों में इसका खामियाजा भुगतने की चेतावनी भी दी है.

अन्नपूर्णा दूध योजना बंद करने पर बिफरी भाजपा

शर्मा ने एक बयान जारी कर कहा कि वर्तमान की गहलोत सरकार ने सत्ता में आने के बाद पिछली भाजपा सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं को बंद करने का ही काम किया है. फिर चाहे भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना हो या फिर अन्नपूर्णा रसोई योजना जिसका नाम बदल कर उसको ठंडे बस्ते में डाल दिया गया हो या फिर टोल फ्री योजना जो बंद कर दी गई है. शर्मा ने कहा कि ये सब योजनाएं जनता के हित में थी और आम जनता को इससे लाभ भी हो रहा था, लेकिन प्रदेश सरकार ने इसको बंद करके जनता के हितों पर कुठाराघात किया है.

यह भी पढ़ें- कोटा में शिशुओं की मौत का मामला: स्टेट कमेटी ने तैयार की रिपोर्ट, 12 नवजातों की मौत पर अस्पताल को क्लीन चिट

उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूल में बच्चों को पोषण देने के लिए वसुंधरा राज्य सरकार के कार्यकाल में शुरू की गई अन्नपूर्णा दूध योजना को भी बंद करने का निर्णय लिया गया है. शर्मा ने कहा कि जिस तरह जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद करने का काम प्रदेश की कांग्रेस सरकार ले रही है उसका खामियाजा प्रदेश सरकार और कांग्रेस को आने वाले दिनों में भुगतना पड़ेगा.

Last Updated : Dec 15, 2020, 4:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.