जयपुर. भारतीय जनता पार्टी ने इस माह होने वाले निकाय चुनावों के लिए चुनाव प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं. 20 जिलों की 90 नगर निकायों में चुनाव होने हैं. प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के निर्देश पर पार्टी के स्तर पर इनकी घोषणा कर दी गई है. इसमें अजमेर नगर निगम चुनाव में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी और मौजूदा विधायक अशोक लाहोटी को प्रभारी नियुक्त किया गया है.
सूची में पूर्व यूडीएच मंत्री रहे श्रीचंद कृपलानी को प्रतापगढ़ नगर परिषद की जिम्मेदारी सौंपी गई है. मौजूदा विधायकों के साथ पूर्व विधायक, प्रदेश पदाधिकारी, पूर्व मंत्री, सांसद के साथ ही जयपुर शहर के मौजूदा पार्षदों, पूर्व पार्षदों तक को किसी ना किसी निकाय में प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
पढ़ें: Exclusive: हमने जनता का विश्वास जीतकर बड़ी रिश्वतखोर मछलियों को पकड़ा : बीएल सोनी
मौजूदा सूची में विधायक सुमित गोदारा को संगरिया, रामप्रताप कासनिया को भादरा, बलवीर लूथरा को पीलीबंगा, मदन दिलावर को राजसमंद, चंद्रभान आज्ञा को शाहपुरा, जोगेश्वर गर्ग को गंगापुर नगर पालिका की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं भाजपा विधायक व प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा और पूर्व पार्षद नवरत्न नारानिया को रींगस नगर पालिका की जिम्मेदारी सौंपी गई है. सांसद राजेंद्र गहलोत को नागौर नगर परिषद का प्रभारी बनाया गया है, उनके साथ राम प्रकाश चौधरी भी बतौर प्रभारी नियुक्त किए गए हैं.
इसी तरह पूर्व मंत्री सुरेंद्र पाल टीटी को भी सरदार शहर निकाय की जिम्मेदारी सौंपी गई है. कुछ नगर निकायों में दो प्रभारी लगाए हैं तो कुछ में एक-एक प्रभारी लगाए गए हैं. जयपुर नगर निगम ग्रेटर में उप महापौर पुनीत कर्णावट को किशनगढ़ नगर परिषद की जिम्मेदारी सौंपी गई है. जयपुर नगर निगम ग्रेटर की महापौर सौम्या गुर्जर के पति राजाराम गुर्जर को केकड़ी नगर पालिका चुनाव में प्रभारी बनाया गया है.
जयपुर के पूर्व महापौर रह चुके पंकज जोशी को लोसल नगर निकाय में प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है. नवा नगर पालिका में बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री राजेश गुर्जर को जिम्मेदारी दी गई है. प्रदेश संपर्क प्रमुख आनंद शर्मा और मौजूदा पार्षद मनीष पारीक को श्रीमाधोपुर की जिम्मेदारी संगठन ने सौंपी है.