जयपुर. प्रदेश में अलवर और धौलपुर जिलों में होने वाले पंचायत राज चुनाव के लिए भाजपा ने प्रभारी और सह प्रभारी के साथ ही प्रदेश समन्वयकों की घोषणा कर दी है. भाजपा ने धौलपुर जिले में इन चुनावों के लिए पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अरुण चतुर्वेदी और अलवर जिले में भाजपा विधायक और मौजूदा प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर को बतौर प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी है.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया (Satish Poonia) के निर्देश पर की गई इन घोषणाओं में अलवर जिले में मदन दिलावर (Madan Dilawar) को प्रभारी और भाजपा विधायक और प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा, वरिष्ठ नेता धर्मेंद्र गहलोत और नारायण मीणा को सह प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है. इसी तरह धौलपुर जिले में डॉ. अरुण चतुर्वेदी को प्रभारी बनाया है. उनके साथ बीजेपी एसटी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र मीणा और वरिष्ठ नेता कन्हैया लाल चौधरी को सह प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई.
![Rajasthan Panchayat election 2021](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-jpr-06-bjpprabharigoshna-photonews-7201261_30092021173801_3009f_1633003681_739.jpg)
यह भी पढ़ें. उपेन यादव को गिरफ्तार कर बेरोजगारों के आंदोलन को कुचलने का प्रयास कर रही है सरकार: राजेंद्र राठौड़
इसी तरह इन दोनों जिलों में पंचायत राज चुनाव के लिए प्रदेश समन्वयक की भी घोषणा की गई है. इसमें प्रदेश उपाध्यक्ष नारायण सिंह देवल, प्रदेश मंत्री जितेंद्र गोठवाल और प्रदेश मीडिया पैनलिस्ट लक्ष्मीकांत भारद्वाज को प्रदेश समन्वयक बनाया गया है.