जयपुर. प्रदेश में वल्लभनगर और धरियावद विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा ने प्रभारी और सह प्रभारी लगाने के साथ ही चुनाव प्रबंधन टीम का भी ऐलान कर दिया है. प्रदेश भाजपा कोर कमेटी की बैठक के बाद पार्टी की ओर से इसका ऐलान किया गया. वल्लभनगर विधानसभा सीट पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और धरियावद सीट पर प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ को प्रभारी लगाया गया है.
वल्लभनगर सीट पर उपचुनाव के लिए अर्जुन राम मेघवाल को प्रभारी लगाने के साथ ही चार प्रमुख नेताओं को सह प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इनमें चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी, राजसमंद सांसद दीया कुमारी, किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश रावत और विधायक फूलचंद मीणा को सह प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
इसी तरह वल्लभनगर विधानसभा उपचुनाव (Vallabhnagar assembly by-election) के लिए 4 सदस्य चुनाव प्रबंधन टीम का भी ऐलान कर दिया गया है. इनमें ताराचंद जैन , नाहर सिंह जोधा, ओम प्रकाश यादव और रतन लाल गाडरी को शामिल किया गया है.
यह भी पढ़ें. 15-20 साल मुझे कुछ नहीं होगा, किसी को दुखी होना है तो हो, सरकार पूरे 5 साल चलेगी - अशोक गहलोत
इसी तरह धरियावद विधानसभा उपचुनाव में प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ (Rajendra Rathore) को प्रभारी लगाए जाने के साथ ही उनके साथ चार अन्य प्रमुख नेताओं को सह प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
इनमें विधायक जोगेश्वर गर्ग, प्रदेश महामंत्री सुशील कटारा, विधायक अमृत लाल मीणा और पूर्व विधायक नानालाल अहारी को सह प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है. इसी तरह धरियावद सीट पर 4 सदस्य चुनाव प्रबंधन टीम का भी ऐलान किया गया है. जिसमें पुष्प जैन, ओम प्रकाश भडाना, वीरेंद्र सिंह चौहान और महेश शर्मा को शामिल किया गया है.