ETV Bharat / city

Gehlot Government Third Anniversary: भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने किया विरोध प्रदर्शन, लगाए ये आरोप... - rajasthan latest news

गहलोत सरकार के तीन साल (Gehlot Government Third Anniversary) पूरे होने पर भाजपा अल्प संख्यक मोर्चा ने विरोध प्रदर्शन (BJP alpsankhayak Morcha protest) किया. इस दौरान भाजपाइयों ने गहलोत सरकार को अल्पसंख्यक विरोधी बताते हुए नारेबाजी की.

BJP alpsankhayak Morcha protest
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा का प्रदर्शन
author img

By

Published : Dec 17, 2021, 5:44 PM IST

जयपुर. प्रदेश गहलोत सरकार के 3 साल के कार्यकाल (Gehlot Government Third Anniversary) के जश्न के बीच भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने विरोध प्रदर्शन (BJP alpsankhayak Morcha protest) भी किया. भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष अब्दुल अजीज के नेतृत्व में रामगंज चौपड़ पर हुए प्रदर्शन के दौरान प्रदेश की गहलोत सरकार पर अल्पसंख्यक विरोधी होने का आरोप लगाया गया.

इस दौरान मोर्चा जयपुर शहर अध्यक्ष ने कहा कि बीते 3 साल के दौरान राजस्थान की गहलोत सरकार ने अल्पसंख्यकों से जो वादे किए थे वो अब तक अधूरे हैं. उन्होंने कहा कि इस 3 साल के दौरान राजस्थान हज कमेटी, वक्फ मदरसा बोर्ड, उर्दू अकादमी और मेवात विकास परिषद में अध्यक्ष और चेयरमैन अब तक नियुक्त नहीं किए गए. वहीं आरपीएससी सदस्यों में भी मुस्लिम समाज की अनदेखी की गई.

पढ़ें. Gehlot Government Third Anniversary: कर्मठशील कार्यकर्ताओें की संगठन में बढ़ेगी भागीदारी -गोविंद सिंह डोटासरा

गौरतलब है कि शुक्रवार को प्रदेश की गहलोत सरकार के 3 साल का कार्यकाल पूरा हुआ और इस मौके पर सरकार और उसके विभाग अपने कामकाज और उपलब्धियों को जनता के बीच रख रहे हैं लेकिन भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने इस दिन को काले दिन के रूप में मनाया.

चित्तौड़गढ़ में गहलोत सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

राजस्थान में गहलोत सरकार के 3 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर शुक्रवार को भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने विरोध प्रदर्शन किया है. इस दौरान भाजपाइयों ने प्रदेश की सरकार पर मुस्लिम को केवल वोट बैंक की तरह उपयोग करने का आरोप लगाया. अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष एमडी शेख के नेतृत्व में मोर्चा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी कलेक्ट्रेट चौराहे पर एकत्रित हुए और नारेबाजी की. जिलाध्यक्ष एमडी शेख ने कहा कि 3 सालों में प्रदेश की गहलोत सरकार विफल साबित हुई है. कांग्रेस पार्टी ने शुरू से ही मुसलमानों को वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया है. हमेशा वोट लेते हैं, लेकिन उनके हक में कोई काम नहीं करते हैं.

पढ़ें. Public Hearing in Rajasthan PCC: शिकायतों के निवारण में मंत्रियों ने दिखाई कोताही तो पड़ेगी भारी, खराब परफॉर्मेंस पर जा सकता है मंत्री पद

जोधपुर में प्रदर्शन कर गहलोत सरकार पर लगाए भेदभाव के आरोप

प्रदेश सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह नगर जोधपुर में उनके खिलाफ नारेबाजी की गई. नई सड़क स्थित राजीव गांधी स्टैचू पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सादिक खान और जिला अध्यक्ष अब्दुल रशीद अब्बासी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने गहलोत के खिलाफ प्रदर्शन कर अल्पसंख्यक समुदाय के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया.

जिला अध्यक्ष अब्दुल रशीद अब्बासी ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत ने जितने भी वादे सरदारपुरा क्षेत्र के अल्पसंख्यक समुदाय के साथ किए वह पूरे नहीं किए. मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सादिक खान ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री को रैली की फिक्र है लेकिन उनके घर से कुछ दूरी पर बैठे मदरसा पैरा टीचर्स की चिंता नहीं है जो ठंड में लंबे समय से मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं.

जयपुर. प्रदेश गहलोत सरकार के 3 साल के कार्यकाल (Gehlot Government Third Anniversary) के जश्न के बीच भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने विरोध प्रदर्शन (BJP alpsankhayak Morcha protest) भी किया. भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष अब्दुल अजीज के नेतृत्व में रामगंज चौपड़ पर हुए प्रदर्शन के दौरान प्रदेश की गहलोत सरकार पर अल्पसंख्यक विरोधी होने का आरोप लगाया गया.

इस दौरान मोर्चा जयपुर शहर अध्यक्ष ने कहा कि बीते 3 साल के दौरान राजस्थान की गहलोत सरकार ने अल्पसंख्यकों से जो वादे किए थे वो अब तक अधूरे हैं. उन्होंने कहा कि इस 3 साल के दौरान राजस्थान हज कमेटी, वक्फ मदरसा बोर्ड, उर्दू अकादमी और मेवात विकास परिषद में अध्यक्ष और चेयरमैन अब तक नियुक्त नहीं किए गए. वहीं आरपीएससी सदस्यों में भी मुस्लिम समाज की अनदेखी की गई.

पढ़ें. Gehlot Government Third Anniversary: कर्मठशील कार्यकर्ताओें की संगठन में बढ़ेगी भागीदारी -गोविंद सिंह डोटासरा

गौरतलब है कि शुक्रवार को प्रदेश की गहलोत सरकार के 3 साल का कार्यकाल पूरा हुआ और इस मौके पर सरकार और उसके विभाग अपने कामकाज और उपलब्धियों को जनता के बीच रख रहे हैं लेकिन भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने इस दिन को काले दिन के रूप में मनाया.

चित्तौड़गढ़ में गहलोत सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

राजस्थान में गहलोत सरकार के 3 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर शुक्रवार को भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने विरोध प्रदर्शन किया है. इस दौरान भाजपाइयों ने प्रदेश की सरकार पर मुस्लिम को केवल वोट बैंक की तरह उपयोग करने का आरोप लगाया. अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष एमडी शेख के नेतृत्व में मोर्चा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी कलेक्ट्रेट चौराहे पर एकत्रित हुए और नारेबाजी की. जिलाध्यक्ष एमडी शेख ने कहा कि 3 सालों में प्रदेश की गहलोत सरकार विफल साबित हुई है. कांग्रेस पार्टी ने शुरू से ही मुसलमानों को वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया है. हमेशा वोट लेते हैं, लेकिन उनके हक में कोई काम नहीं करते हैं.

पढ़ें. Public Hearing in Rajasthan PCC: शिकायतों के निवारण में मंत्रियों ने दिखाई कोताही तो पड़ेगी भारी, खराब परफॉर्मेंस पर जा सकता है मंत्री पद

जोधपुर में प्रदर्शन कर गहलोत सरकार पर लगाए भेदभाव के आरोप

प्रदेश सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह नगर जोधपुर में उनके खिलाफ नारेबाजी की गई. नई सड़क स्थित राजीव गांधी स्टैचू पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सादिक खान और जिला अध्यक्ष अब्दुल रशीद अब्बासी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने गहलोत के खिलाफ प्रदर्शन कर अल्पसंख्यक समुदाय के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया.

जिला अध्यक्ष अब्दुल रशीद अब्बासी ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत ने जितने भी वादे सरदारपुरा क्षेत्र के अल्पसंख्यक समुदाय के साथ किए वह पूरे नहीं किए. मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सादिक खान ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री को रैली की फिक्र है लेकिन उनके घर से कुछ दूरी पर बैठे मदरसा पैरा टीचर्स की चिंता नहीं है जो ठंड में लंबे समय से मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.