ETV Bharat / city

CMR रोजा इफ्तार पार्टी में छबड़ा हिंसा के आरोपी को लेकर पूनिया और राठौड़ ने साधा मुख्यमंत्री पर निशाना... - BJP allegations on CM Gehlot roza iftar party

मुख्यमंत्री आवास पर शनिवार को हुई रोजा इफ्तार पार्टी में छबड़ा सांप्रदायिक हिंसा के आरोपी के शामिल होने का आरोप भाजपा ने लगाया (BJP allegations on CM Gehlot roza iftar party) है और इससे जुड़ा एक ट्विट भी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने किया है.

BJP allegations on CM Gehlot roza iftar party
सीएमआर रोजा इफ्तार पार्टी में छबड़ा हिंसा के आरोपी को लेकर पूनिया और राठौड़ ने साधा मुख्यमंत्री पर निशाना..
author img

By

Published : Apr 24, 2022, 3:49 PM IST

Updated : Apr 24, 2022, 4:31 PM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री आवास पर शनिवार को हुई रोजा इफ्तार पार्टी में छबड़ा सांप्रदायिक हिंसा के आरोपी के शामिल होने का आरोप भाजपा ने लगाया (BJP targets congress on roza iftar party) है और इससे जुड़ा एक ट्विट भी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने किया है. ट्वीट में एक फोटो भी इन दोनों नेताओं ने पोस्ट किया है, जिसमें यह दावा किया गया है कि जो शख्स इफ्तार पार्टी में शामिल हुआ वो छबड़ा दंगे का मुख्य आरोपी है.

पूनिया ने अपने ट्वीट में लिखा कि, 'कांग्रेस का यह कैसा राज पीएफआई से प्यार, बहुसंख्यको को दुत्कार... पूनिया ने लिखा मुख्यमंत्री निवास में इफ्तार, दंगे आरोपियों को बुलाकर करते हैं दुलार, करौली में आरोपियों को बचाने की कवायद और अलवर जिले में शिव मंदिर व गौशाला से ऐतराज.' भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जिस प्रकार करौली में हिंसा और अब अलवर में मंदिर तोड़ने का मामला सामने आया है. वह इस बात का सबूत है कि प्रदेश की सरकार तुष्टिकरण की राजनीति करती है.

CMR रोजा इफ्तार पार्टी में छबड़ा हिंसा के आरोपी को लेकर पूनिया ने क्या कहा...

पढ़ें: Roza Iftar Party: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सीएम हाउस में दी रोजा इफ्तार की दावत

पूनिया ने अपने ट्वीट के जरिए मुख्यमंत्री गहलोत पर भी निशाना साधा. वहीं प्रतिपक्ष के उपनेता राजेन्द्र राठौड़ ने भी ट्वीट कर लिखा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की इफ्तार पार्टी में छबड़ा हिंसा के मुख्य आरोपी आसिफ हसाड़ी का शरीक होना राज्य सरकार के अपराधियों को संरक्षण देने का जीता जागता प्रमाण है. अपराधी इफ्तार पार्टी में शामिल होते हैं और इंटेलिजेंस हाथ पर हाथ धरे बैठी रहती है. गौरतलब है कि पिछले साल 11 अप्रैल को बारां जिले के छबड़ा में सांप्रदायिक हिंसा की घटना हुई थी. जिसमें आगजनी सहित अन्य घटनाओं को लेकर लंबे समय तक सियासी उबाल रहा था.

BJP allegations on CM Gehlot roza iftar party
सतीश पूनिया ने कांग्रेस पर ऐसे साधा निशाना...

पढ़ें: राज्यवर्धन राठौड़ का गहलोत सरकार पर हमला, कहा- रामभक्तों पर वार, रमजान में रोजा इफ्तार...तालिबानी सोच वाला औरंगजेब शासन है ये

अब भाजपा नेता हिंसा की घटनाओं में शामिल मुख्य आरोपी के मुख्यमंत्री निवास पर हुए रोजा इफ्तार की पार्टी में शामिल होने का आरोप लगा रहे हैं. प्रदेश भाजपा जल्द ही गहलोत सरकार के खिलाफ ब्लैक पेपर जारी करेगी. इस ब्लैक पेपर के जरिए प्रदेश में हाल ही में हुई करौली हिंसा राजगढ़ में मंदिर तोड़ने की घटना और बढ़ते अपराध व भ्रष्टाचार से जुड़े कई मामलों को ब्लैक पेपर में शामिल किया जाएगा. प्रदेश भाजपा नेता यह ब्लैक पेपर तैयार करने में जुटे हैं. संभवता अगले कुछ दिनों में इसे मीडिया के समक्ष जारी किया जाएगा.

BJP allegations on CM Gehlot roza iftar party
राजेंद्र राठौड़ ने कांग्रेस पर ऐसे साधा निशाना...

जयपुर. मुख्यमंत्री आवास पर शनिवार को हुई रोजा इफ्तार पार्टी में छबड़ा सांप्रदायिक हिंसा के आरोपी के शामिल होने का आरोप भाजपा ने लगाया (BJP targets congress on roza iftar party) है और इससे जुड़ा एक ट्विट भी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने किया है. ट्वीट में एक फोटो भी इन दोनों नेताओं ने पोस्ट किया है, जिसमें यह दावा किया गया है कि जो शख्स इफ्तार पार्टी में शामिल हुआ वो छबड़ा दंगे का मुख्य आरोपी है.

पूनिया ने अपने ट्वीट में लिखा कि, 'कांग्रेस का यह कैसा राज पीएफआई से प्यार, बहुसंख्यको को दुत्कार... पूनिया ने लिखा मुख्यमंत्री निवास में इफ्तार, दंगे आरोपियों को बुलाकर करते हैं दुलार, करौली में आरोपियों को बचाने की कवायद और अलवर जिले में शिव मंदिर व गौशाला से ऐतराज.' भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जिस प्रकार करौली में हिंसा और अब अलवर में मंदिर तोड़ने का मामला सामने आया है. वह इस बात का सबूत है कि प्रदेश की सरकार तुष्टिकरण की राजनीति करती है.

CMR रोजा इफ्तार पार्टी में छबड़ा हिंसा के आरोपी को लेकर पूनिया ने क्या कहा...

पढ़ें: Roza Iftar Party: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सीएम हाउस में दी रोजा इफ्तार की दावत

पूनिया ने अपने ट्वीट के जरिए मुख्यमंत्री गहलोत पर भी निशाना साधा. वहीं प्रतिपक्ष के उपनेता राजेन्द्र राठौड़ ने भी ट्वीट कर लिखा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की इफ्तार पार्टी में छबड़ा हिंसा के मुख्य आरोपी आसिफ हसाड़ी का शरीक होना राज्य सरकार के अपराधियों को संरक्षण देने का जीता जागता प्रमाण है. अपराधी इफ्तार पार्टी में शामिल होते हैं और इंटेलिजेंस हाथ पर हाथ धरे बैठी रहती है. गौरतलब है कि पिछले साल 11 अप्रैल को बारां जिले के छबड़ा में सांप्रदायिक हिंसा की घटना हुई थी. जिसमें आगजनी सहित अन्य घटनाओं को लेकर लंबे समय तक सियासी उबाल रहा था.

BJP allegations on CM Gehlot roza iftar party
सतीश पूनिया ने कांग्रेस पर ऐसे साधा निशाना...

पढ़ें: राज्यवर्धन राठौड़ का गहलोत सरकार पर हमला, कहा- रामभक्तों पर वार, रमजान में रोजा इफ्तार...तालिबानी सोच वाला औरंगजेब शासन है ये

अब भाजपा नेता हिंसा की घटनाओं में शामिल मुख्य आरोपी के मुख्यमंत्री निवास पर हुए रोजा इफ्तार की पार्टी में शामिल होने का आरोप लगा रहे हैं. प्रदेश भाजपा जल्द ही गहलोत सरकार के खिलाफ ब्लैक पेपर जारी करेगी. इस ब्लैक पेपर के जरिए प्रदेश में हाल ही में हुई करौली हिंसा राजगढ़ में मंदिर तोड़ने की घटना और बढ़ते अपराध व भ्रष्टाचार से जुड़े कई मामलों को ब्लैक पेपर में शामिल किया जाएगा. प्रदेश भाजपा नेता यह ब्लैक पेपर तैयार करने में जुटे हैं. संभवता अगले कुछ दिनों में इसे मीडिया के समक्ष जारी किया जाएगा.

BJP allegations on CM Gehlot roza iftar party
राजेंद्र राठौड़ ने कांग्रेस पर ऐसे साधा निशाना...
Last Updated : Apr 24, 2022, 4:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.