ETV Bharat / city

गहलोत सरकार के मंत्रियों के बिगड़े बोल पर बीजेपी आक्रामक, प्रदेश प्रवक्ता ने कहा- CM कंट्रोल करें

गहलोत सरकार के नए मंत्रिमंडल गठन (Gehlot Cabinet Reshuffle) के साथ ही विवाद भी शुरू हो गया है. हाल ही में नए बनाए गए दो मंत्रियों के बयान के बाद बीजेपी आक्रामक हो गई है. बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा (Ram Lal Sharma) ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को मंत्रियों के बयानों पर कंट्रोल करने की मांग की है.

bjp on gehlot government
बिगड़े बोल पर बीजेपी आक्रामक
author img

By

Published : Nov 25, 2021, 1:55 PM IST

जयपुर. रामलाल शर्मा (BJP Leader) ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने ऐसे विधायकों को मंत्रिमंडल (Rajasthan Cabinet) में शामिल किया जो लोकतंत्र में विश्वास नहीं रखते हैं. उन्होंने पहले भी यह कहा है कि पैसे देकर टिकट लेकर आते हैं और पैसे देकर ही वोट लेते हैं. इसलिए हमारा लोकतंत्र में विश्वास नहीं है.

ऐसे बयान देने वाले विधायकों को मंत्री बनाना अपने आप में शर्मिंदगी वाली बात है और फिर वही मंत्री महिला शक्ति के लिए अभद्र टिप्पणी करना यह अशोभनीय है. रामलाल शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री को संवेदनशीलता के साथ कदम उठाने चाहिए और आवश्यक रूप से कार्रवाई करनी चाहिए. राजस्थान की संस्कृति-सभ्यता (Culture) हमारी इस प्रकार की नहीं है कि कोई संवैधानिक पद पर बैठा व्यक्ति इस स्तर की टिप्पणी करे.

पढ़ें : हेमा से कटरीना तक : अभिनेत्रियों पर बेहूदा सियासी तंज क्यों ? लालू से भी दो कदम आगे निकले मंत्री राजेंद्र गुढ़ा..

दूसरी ओर वरिष्ठ विधायक और मंत्री भी पहले मंत्री रह चुके हैं. शराब पीने को प्रोत्साहित करने की बात कहना ठीक नहीं है. ऐसे मंत्रियों के भाषा के ऊपर लगाम लगे और पुनरावृत्ति नहीं हो, इसको लेकर मुख्यमंत्री को सुनिश्चित करना चाहिए.

पढ़ें : राजस्थान को बिहार नहीं बनने दिया जाएगा, शराब पीनी है तो पीएं लेकिन सरकारी: परसादी लाल मीणा

हम आपको बता दें कि गहलोत सरकार में राज्य मंत्री बनाए गए राजेंद्र गुढ़ा (Minister Rajendra Gudha) बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ (Bollywood Actress Katrina Kaif) को लेकर बयान दिया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि राजस्थान की सड़कें कैटरीना कैफ के गालों जैसी होनी चाहिए. वहीं, कैबिनेट मंत्री बनाए गए परसादी लाल मीणा ने शराबबंदी को लेकर अपना बयान देते हुए कहा था कि राजस्थान में शराब बंद नहीं होगी. उन्होंने अपने एक बयान में शराब को प्रोत्साहन करने वाली बात कही थी. गहलोत सरकार के मंत्रियों के पदभार संभालने के साथ ही आए बयानों के बाद बीजेपी पूरी तरीके से आक्रामक हो गई है.

जयपुर. रामलाल शर्मा (BJP Leader) ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने ऐसे विधायकों को मंत्रिमंडल (Rajasthan Cabinet) में शामिल किया जो लोकतंत्र में विश्वास नहीं रखते हैं. उन्होंने पहले भी यह कहा है कि पैसे देकर टिकट लेकर आते हैं और पैसे देकर ही वोट लेते हैं. इसलिए हमारा लोकतंत्र में विश्वास नहीं है.

ऐसे बयान देने वाले विधायकों को मंत्री बनाना अपने आप में शर्मिंदगी वाली बात है और फिर वही मंत्री महिला शक्ति के लिए अभद्र टिप्पणी करना यह अशोभनीय है. रामलाल शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री को संवेदनशीलता के साथ कदम उठाने चाहिए और आवश्यक रूप से कार्रवाई करनी चाहिए. राजस्थान की संस्कृति-सभ्यता (Culture) हमारी इस प्रकार की नहीं है कि कोई संवैधानिक पद पर बैठा व्यक्ति इस स्तर की टिप्पणी करे.

पढ़ें : हेमा से कटरीना तक : अभिनेत्रियों पर बेहूदा सियासी तंज क्यों ? लालू से भी दो कदम आगे निकले मंत्री राजेंद्र गुढ़ा..

दूसरी ओर वरिष्ठ विधायक और मंत्री भी पहले मंत्री रह चुके हैं. शराब पीने को प्रोत्साहित करने की बात कहना ठीक नहीं है. ऐसे मंत्रियों के भाषा के ऊपर लगाम लगे और पुनरावृत्ति नहीं हो, इसको लेकर मुख्यमंत्री को सुनिश्चित करना चाहिए.

पढ़ें : राजस्थान को बिहार नहीं बनने दिया जाएगा, शराब पीनी है तो पीएं लेकिन सरकारी: परसादी लाल मीणा

हम आपको बता दें कि गहलोत सरकार में राज्य मंत्री बनाए गए राजेंद्र गुढ़ा (Minister Rajendra Gudha) बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ (Bollywood Actress Katrina Kaif) को लेकर बयान दिया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि राजस्थान की सड़कें कैटरीना कैफ के गालों जैसी होनी चाहिए. वहीं, कैबिनेट मंत्री बनाए गए परसादी लाल मीणा ने शराबबंदी को लेकर अपना बयान देते हुए कहा था कि राजस्थान में शराब बंद नहीं होगी. उन्होंने अपने एक बयान में शराब को प्रोत्साहन करने वाली बात कही थी. गहलोत सरकार के मंत्रियों के पदभार संभालने के साथ ही आए बयानों के बाद बीजेपी पूरी तरीके से आक्रामक हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.