जयपुर. भाजपा ने जयपुर के बिरला सभागार में हुए राज्य स्तरीय अधिवेशन में मुस्लिम नेताओ की तौहीन का आरोप (BJP Accuses Congress Of Dishonoring Muslim Leaders ) लगाया गया है. भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद सादिक खान एक बयान जारी कर यह आरोप लगाया है. खान ने कहा राज्य स्तरीय अधिवेशन के मुख्य मंच पर एक भी मुस्लिम समाज के जनप्रतिनिधि को स्थान नहीं दिया गया.
रविवार को सादिक खान ने एक बयान जारी कर कहा कि यह अधिवेशन कांग्रेस का राज्य स्तरीय अधिवेशन था. इसमें पार्टी के मुस्लिम समाज से आने वाले कई जनप्रतिनिधि और नेता शामिल थे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा की मौजूदगी में हुए इस अधिवेशन में मुख्य मंच पर एक भी मुस्लिम समाज के नेता को स्थान नहीं दिया गया.
उन्होंने ये भी कहा कि अधिवेशन में एक भी मुस्लिम नेता को संबोधित करने का मौका नहीं मिला. सादिक खान ने कहा इस अधिवेशन के जरिए कांग्रेस का एक बार फिर मुस्लिम विरोधी चेहरा जाहिर हुआ है. खान ने अपने बयान में कहा कि बिरला सभागार की बैठक क्षमता करीब 12 सौ लोगों की है लेकिन अधिवेशन है महज 600 कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता ही शामिल हुए जो इस बात का सबूत है कि मौजूदा सरकार कांग्रेस पार्टी की कार्यशैली से अधिकतर नेता व कार्यकर्ता ही असंतुष्ट है.