ETV Bharat / city

बीजेपी ने हल्ला बोल अभियान के तहत सौंपा ज्ञापन, डिजिटल प्लेटफार्म पर भी गहलोत सरकार को घेरा - Jaipur BJP News

प्रदेश भाजपा ने गुरुवार को हल्ला बोल अभियान के तहत जिला मुख्यालयों पर ज्ञापन दिए. साथ ही ट्विटर पर #कब_होगा_न्याय के रूप में मुहिम चलाई.

BJP campaign on Twitter,  BJP accused Gehlot government
बीजेपी ने हल्ला बोल अभियान के तहत सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : Sep 10, 2020, 3:50 PM IST

जयपुर. बीजेपी के हल्ला बोल अभियान के तहत प्रदेश के जिला मुख्यालय पर ज्ञापन दिए गए. साथ ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी भाजपा ने प्रदेश की गहलोत सरकार को घेरा. बीजेपी सोशल मीडिया विभाग की ओर से प्रदेश सरकार के खिलाफ ट्विटर पर #कब_होगा_न्याय के रूप में मुहिम चलाई गई. इसमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से लेकर पार्टी से जुड़े तमाम जनप्रतिनिधि और पदाधिकारियों व कार्यकर्ता जुड़े.

बीजेपी ने हल्ला बोल अभियान के तहत सौंपा ज्ञापन

सुबह 9 बजे शुरू हुआ अभियान राजस्थान पर ट्विटर पर कई घंटों तक पहले नंबर पर ट्रेंड करता रहा. वहीं नेशनल स्तर पर टॉप-10 ट्रेंड पर रहा. प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, प्रतिपक्ष के नेता उपनेता राजेंद्र राठौड़, सांसद और विधायक सहित प्रदेश से जुड़े अधिकतर पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने ट्विटर पर इसके जरिए प्रदेश सरकार पर जुबानी हमला बोला. खास तौर पर प्रदेश में बिजली के बढ़े हुए बिल, पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले वैट में कटौती, बिगड़ती हुई कानून रिश्ता और कोरोना का हाल में कुप्रबंधन आदि के मामलों में प्रदेश सरकार को घेरा.

जनमानस पर पड़ता है डिजिटल अभियान का प्रभावः दिलावर

भाजपा प्रदेश महामंत्री और विधायक मदन दिलावर के अनुसार इस प्रकार के डिजिटल अभियान का जनमानस पर व्यापक प्रभाव पड़ता है. उन्होंने कहा कि इससे सरकार की कथित जनविरोधी नीतियां उन तमाम लोगों तक भी पहुंच पाती है, जो डिजिटल रूप से सोशल मीडिया से जुड़े रहते हैं. दिलावर के अनुसार आज प्रदेश सरकार पूर्व में किए गए अपने जन घोषणापत्र के वादे भी पूरे नहीं कर पाई और सभी मोर्चों पर लगभग विफल ही साबित हुई है.

जयपुर. बीजेपी के हल्ला बोल अभियान के तहत प्रदेश के जिला मुख्यालय पर ज्ञापन दिए गए. साथ ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी भाजपा ने प्रदेश की गहलोत सरकार को घेरा. बीजेपी सोशल मीडिया विभाग की ओर से प्रदेश सरकार के खिलाफ ट्विटर पर #कब_होगा_न्याय के रूप में मुहिम चलाई गई. इसमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से लेकर पार्टी से जुड़े तमाम जनप्रतिनिधि और पदाधिकारियों व कार्यकर्ता जुड़े.

बीजेपी ने हल्ला बोल अभियान के तहत सौंपा ज्ञापन

सुबह 9 बजे शुरू हुआ अभियान राजस्थान पर ट्विटर पर कई घंटों तक पहले नंबर पर ट्रेंड करता रहा. वहीं नेशनल स्तर पर टॉप-10 ट्रेंड पर रहा. प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, प्रतिपक्ष के नेता उपनेता राजेंद्र राठौड़, सांसद और विधायक सहित प्रदेश से जुड़े अधिकतर पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने ट्विटर पर इसके जरिए प्रदेश सरकार पर जुबानी हमला बोला. खास तौर पर प्रदेश में बिजली के बढ़े हुए बिल, पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले वैट में कटौती, बिगड़ती हुई कानून रिश्ता और कोरोना का हाल में कुप्रबंधन आदि के मामलों में प्रदेश सरकार को घेरा.

जनमानस पर पड़ता है डिजिटल अभियान का प्रभावः दिलावर

भाजपा प्रदेश महामंत्री और विधायक मदन दिलावर के अनुसार इस प्रकार के डिजिटल अभियान का जनमानस पर व्यापक प्रभाव पड़ता है. उन्होंने कहा कि इससे सरकार की कथित जनविरोधी नीतियां उन तमाम लोगों तक भी पहुंच पाती है, जो डिजिटल रूप से सोशल मीडिया से जुड़े रहते हैं. दिलावर के अनुसार आज प्रदेश सरकार पूर्व में किए गए अपने जन घोषणापत्र के वादे भी पूरे नहीं कर पाई और सभी मोर्चों पर लगभग विफल ही साबित हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.