ETV Bharat / city

Chaksu Road Accident : बाइक जुगाड़ रिक्शा को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, चालक और 4 साल का मासूम गंभीर घायल

जयपुर के चाकसू में एक सड़क हादसा घटीत हुआ है. नेशनल हाईवे-52 पर (Bike jugaad rickshaw hit by car in Jaipur) तेज रफ्तार कार ने बाइक जुगाड़ रिक्शा सवार चालक को टक्कर मार दी. हादसे में रिक्शा चालक विजय गुजराती और 4 साल का एक मासूम गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

Bike jugaad rickshaw hit by car in Jaipur
Bike jugaad rickshaw hit by car in Jaipur
author img

By

Published : Feb 13, 2022, 7:53 PM IST

चाकसू (जयपुर). चाकसू नेशनल हाईवे-52 पर रविवार को (Bike jugaad rickshaw hit by car in Jaipur) एक तेज रफ्तार कार ने बाइक जुगाड़ रिक्शा को टक्कर मार दी. हादसे में रिक्शा चालक विजय गुजराती (42 साल) और उसके साथ 4 साल का मासूम इस सड़क दुर्घटना में घायल हो गए.

जानकारी में आया कि पिता और पुत्र बाइक जुगाड़ रिक्शा से जा रहे थे. तभी अचानक तेज रफ्तार कार की टक्कर लगते ही रिक्शा उछल कर सड़क के किनारे जा गिरा. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस के अनुसार हादसा बदनी की ढाणी के नजदीक हाईवे 52 बायपास पर हुआ. हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया, जबकि रिक्शा चालक और उसके 4 साल के मासूम को अचेत अवस्था में एम्बुलेंस की मदद से चाकसू कस्बा स्थित उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां दोनों की की गंभीर स्थिति के चलते जिला अस्पताल जयपुर के लिए रेफर कर दिया गया.

यह भी पढ़ें- Road Accident In Udaipur : दर्दनाक हादसे में पिता-पुत्र की मौत, 40 मीटर तक बाइक को घसीटते ले गई बस

चाकसू थाने के कांस्टेबल शिवजीलाल ने बताया कि रिक्शा चालक चाकसू के वार्ड-20 महाराणा प्रताप कॉलोनी का रहने वाला है. हादसे में घायल पिता पुत्र को उपचार के लिए जयपुर रैफर कर दिया गया है. चाकसू पुलिस ने घटना मौके से कार और दुर्घटनाग्रस्त बाइक जुगाड़ी रिक्शा को कब्जे में लेकर हादसे की जांच शुरू कर दी है.

चाकसू (जयपुर). चाकसू नेशनल हाईवे-52 पर रविवार को (Bike jugaad rickshaw hit by car in Jaipur) एक तेज रफ्तार कार ने बाइक जुगाड़ रिक्शा को टक्कर मार दी. हादसे में रिक्शा चालक विजय गुजराती (42 साल) और उसके साथ 4 साल का मासूम इस सड़क दुर्घटना में घायल हो गए.

जानकारी में आया कि पिता और पुत्र बाइक जुगाड़ रिक्शा से जा रहे थे. तभी अचानक तेज रफ्तार कार की टक्कर लगते ही रिक्शा उछल कर सड़क के किनारे जा गिरा. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस के अनुसार हादसा बदनी की ढाणी के नजदीक हाईवे 52 बायपास पर हुआ. हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया, जबकि रिक्शा चालक और उसके 4 साल के मासूम को अचेत अवस्था में एम्बुलेंस की मदद से चाकसू कस्बा स्थित उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां दोनों की की गंभीर स्थिति के चलते जिला अस्पताल जयपुर के लिए रेफर कर दिया गया.

यह भी पढ़ें- Road Accident In Udaipur : दर्दनाक हादसे में पिता-पुत्र की मौत, 40 मीटर तक बाइक को घसीटते ले गई बस

चाकसू थाने के कांस्टेबल शिवजीलाल ने बताया कि रिक्शा चालक चाकसू के वार्ड-20 महाराणा प्रताप कॉलोनी का रहने वाला है. हादसे में घायल पिता पुत्र को उपचार के लिए जयपुर रैफर कर दिया गया है. चाकसू पुलिस ने घटना मौके से कार और दुर्घटनाग्रस्त बाइक जुगाड़ी रिक्शा को कब्जे में लेकर हादसे की जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.