जयपुर. राज्य निर्वाचन आयोग ने ग्राम पंचायत चुनाव शुरू होने से ठीक पहले चुनाव कार्यक्रम तिथि में बदलाव कर दिया है. आयोग ने 12 जिलों के 166 ग्राम पंचायतों की चुनाव तिथि में बदलाव किया है. राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से पंचायत चुनाव के लिए 26 दिसंबर को चुनाव कार्यक्रम जारी किया गया था. लेकिन, पहले चरण के चुनाव शुरू होने से ठीक पहले आयोग ने जिला निर्वाचन अधिकारियों की आपत्तियों के मध्यनजर 166 ग्राम पंचायतों की तिथि में बदलाव किया है.
राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से पंचायत चुनाव के लिए 26 दिसंबर को चुनाव कार्यक्रम जारी किया गया था, जिसमें 3 चरणों में चुनाव रखे गए थे. आयोग की ओर से जारी किए गए चुनाव के चरणों को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारियों ने आपत्ति जताई.
पढ़ेंः स्पेशल: तापमान, Oxygen और ग्लूकोज की कमी से दम तोड़ रहे बच्चे...
जिला निर्वाचन अधिकारियों की आपत्ति थी कि कई ग्राम पंचायतों कार्यकाल चुनाव की तिथि से पहले पूरा हो रहा है. ऐसे में इन ग्राम पंचायतों में चुनाव पहले चरण में कराए जाएं. जिला निर्वाचन अधिकारियों की आपत्तियों को चुनाव आयोग ने मानते हुए चुनाव के चरणों में बदलाव किया है.
इन ग्राम पंचायतों के चुनाव में किया गया बदलाव -
- अजमेर जिले की श्रीनगर ग्राम पंचायत समिति की 7 ग्राम पंचायतों के मतदान 22 जनवरी की जगह अब 17 जनवरी को होंगे ,
- अलवर की उमरैण ग्राम पंचायत समिति की 3 ग्राम पंचायतों में 29 जनवरी की जगह 22 जनवरी को मतदान होगा
- बाड़मेर की फागलिया पंचायत समिति की 4 ग्राम पंचायतों में 29 जनवरी की जगह 17 जनवरी को मतदान होगा
- सेवड़ा ग्राम पंचायत समिति की 10 ग्राम पंचायतों में 22 जनवरी की जगह 17 जनवरी को मतदान होगा
- पायलाकला पंचायत समिति की 3 ग्राम पंचायतों में 22 जनवरी की जगह 17 जनवरी को मतदान होगा
- धौलपुर की सर मथुरा पंचायत समिति की 22 ग्राम पंचायतों में 29 जनवरी की जगह 22 जनवरी को मतदान होगा
- जैसलमेर की नाचना पंचायत समिति की 12 ग्राम पंचायतों में 22 जनवरी की जगह 17 जनवरी को मतदान होगा
- भणियाणा , मोहनगढ़ और फतेहगढ़ की 32 ग्राम पंचायतों में 29 जनवरी की जगह 17 जनवरी को मतदान होगा
- जालौर की सरनाऊ पंचायत समिति में 5 ग्राम पंचायतों का 29 जनवरी की जगह 17 जनवरी को मतदान होगा
- झालावाड़ के अकलेरा ग्राम पंचायत समिति की 14 ग्राम पंचायतों में 22 जनवरी की जगह 17 जनवरी को मतदान होगा
- जोधपुर पंचायत समिति की 20 ग्राम पंचायतों में 29 जनवरी जनवरी की जगह 17 जनवरी को मतदान होगा
- करौली की मासलपुर ग्राम पंचायत समिति की 17 ग्राम पंचायतों में 22 जनवरी की जगह अब 17 जनवरी को मतदान होगा
- नागौर की मूंडवा ग्राम पंचायत समिति की 7 ग्राम पंचायतों में 22 जनवरी की जगह 17 जनवरी को मतदान होगा
- मेड़ता की 3 ग्राम पंचायतों में 22 जनवरी की जगह 17 जनवरी को मतदान होगा
- डीडवाना की 4 ग्राम पंचायतों में 22 जनवरी की जगह 17 जनवरी को मतदान होगा
- राजसमंद की देलवाड़ा ग्राम पंचायत समिति की सभी ग्राम पंचायतों को अब 22 जनवरी की जगह 17 जनवरी को मतदान होगा
- श्रीनगर की सादुलशहर की ग्राम पंचायत 3 ग्राम पंचायतों में 22 जनवरी की जगह 17 जनवरी को मतदान होगा