ETV Bharat / city

पंचायत चुनाव से ठीक पहले बड़ा फेरबदल, 12 जिलों की 166 ग्राम पंचायत की चुनाव तिथि बदली

राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव से पहले चुनाव तिथि में बदलाव किया है. जिसके तहत 12 जिलों की 166 ग्राम पंचायतों की चुनाव तिथि में बदलाव हुआ है. वैसे तो चुनाव 26 दिसंबर को होने थे, लेकिन पहले चरण के ठीक पहले आयोग ने 166 ग्राम पंचायतों की तिथि में बदलाव किया है.

जयपुर न्यूज, jaipur news
ग्राम पंचायत चुनाव से ठीक पहले हुआ चुनाव का रद्दोबदल
author img

By

Published : Jan 2, 2020, 5:00 PM IST

जयपुर. राज्य निर्वाचन आयोग ने ग्राम पंचायत चुनाव शुरू होने से ठीक पहले चुनाव कार्यक्रम तिथि में बदलाव कर दिया है. आयोग ने 12 जिलों के 166 ग्राम पंचायतों की चुनाव तिथि में बदलाव किया है. राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से पंचायत चुनाव के लिए 26 दिसंबर को चुनाव कार्यक्रम जारी किया गया था. लेकिन, पहले चरण के चुनाव शुरू होने से ठीक पहले आयोग ने जिला निर्वाचन अधिकारियों की आपत्तियों के मध्यनजर 166 ग्राम पंचायतों की तिथि में बदलाव किया है.

ग्राम पंचायत चुनाव से ठीक पहले हुआ चुनाव का रद्दोबदल

राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से पंचायत चुनाव के लिए 26 दिसंबर को चुनाव कार्यक्रम जारी किया गया था, जिसमें 3 चरणों में चुनाव रखे गए थे. आयोग की ओर से जारी किए गए चुनाव के चरणों को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारियों ने आपत्ति जताई.

पढ़ेंः स्पेशल: तापमान, Oxygen और ग्लूकोज की कमी से दम तोड़ रहे बच्चे...

जिला निर्वाचन अधिकारियों की आपत्ति थी कि कई ग्राम पंचायतों कार्यकाल चुनाव की तिथि से पहले पूरा हो रहा है. ऐसे में इन ग्राम पंचायतों में चुनाव पहले चरण में कराए जाएं. जिला निर्वाचन अधिकारियों की आपत्तियों को चुनाव आयोग ने मानते हुए चुनाव के चरणों में बदलाव किया है.

इन ग्राम पंचायतों के चुनाव में किया गया बदलाव -

  • अजमेर जिले की श्रीनगर ग्राम पंचायत समिति की 7 ग्राम पंचायतों के मतदान 22 जनवरी की जगह अब 17 जनवरी को होंगे ,
  • अलवर की उमरैण ग्राम पंचायत समिति की 3 ग्राम पंचायतों में 29 जनवरी की जगह 22 जनवरी को मतदान होगा
  • बाड़मेर की फागलिया पंचायत समिति की 4 ग्राम पंचायतों में 29 जनवरी की जगह 17 जनवरी को मतदान होगा
  • सेवड़ा ग्राम पंचायत समिति की 10 ग्राम पंचायतों में 22 जनवरी की जगह 17 जनवरी को मतदान होगा
  • पायलाकला पंचायत समिति की 3 ग्राम पंचायतों में 22 जनवरी की जगह 17 जनवरी को मतदान होगा
  • धौलपुर की सर मथुरा पंचायत समिति की 22 ग्राम पंचायतों में 29 जनवरी की जगह 22 जनवरी को मतदान होगा
  • जैसलमेर की नाचना पंचायत समिति की 12 ग्राम पंचायतों में 22 जनवरी की जगह 17 जनवरी को मतदान होगा
  • भणियाणा , मोहनगढ़ और फतेहगढ़ की 32 ग्राम पंचायतों में 29 जनवरी की जगह 17 जनवरी को मतदान होगा
  • जालौर की सरनाऊ पंचायत समिति में 5 ग्राम पंचायतों का 29 जनवरी की जगह 17 जनवरी को मतदान होगा
  • झालावाड़ के अकलेरा ग्राम पंचायत समिति की 14 ग्राम पंचायतों में 22 जनवरी की जगह 17 जनवरी को मतदान होगा
  • जोधपुर पंचायत समिति की 20 ग्राम पंचायतों में 29 जनवरी जनवरी की जगह 17 जनवरी को मतदान होगा
  • करौली की मासलपुर ग्राम पंचायत समिति की 17 ग्राम पंचायतों में 22 जनवरी की जगह अब 17 जनवरी को मतदान होगा
  • नागौर की मूंडवा ग्राम पंचायत समिति की 7 ग्राम पंचायतों में 22 जनवरी की जगह 17 जनवरी को मतदान होगा
  • मेड़ता की 3 ग्राम पंचायतों में 22 जनवरी की जगह 17 जनवरी को मतदान होगा
  • डीडवाना की 4 ग्राम पंचायतों में 22 जनवरी की जगह 17 जनवरी को मतदान होगा
  • राजसमंद की देलवाड़ा ग्राम पंचायत समिति की सभी ग्राम पंचायतों को अब 22 जनवरी की जगह 17 जनवरी को मतदान होगा
  • श्रीनगर की सादुलशहर की ग्राम पंचायत 3 ग्राम पंचायतों में 22 जनवरी की जगह 17 जनवरी को मतदान होगा

जयपुर. राज्य निर्वाचन आयोग ने ग्राम पंचायत चुनाव शुरू होने से ठीक पहले चुनाव कार्यक्रम तिथि में बदलाव कर दिया है. आयोग ने 12 जिलों के 166 ग्राम पंचायतों की चुनाव तिथि में बदलाव किया है. राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से पंचायत चुनाव के लिए 26 दिसंबर को चुनाव कार्यक्रम जारी किया गया था. लेकिन, पहले चरण के चुनाव शुरू होने से ठीक पहले आयोग ने जिला निर्वाचन अधिकारियों की आपत्तियों के मध्यनजर 166 ग्राम पंचायतों की तिथि में बदलाव किया है.

ग्राम पंचायत चुनाव से ठीक पहले हुआ चुनाव का रद्दोबदल

राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से पंचायत चुनाव के लिए 26 दिसंबर को चुनाव कार्यक्रम जारी किया गया था, जिसमें 3 चरणों में चुनाव रखे गए थे. आयोग की ओर से जारी किए गए चुनाव के चरणों को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारियों ने आपत्ति जताई.

पढ़ेंः स्पेशल: तापमान, Oxygen और ग्लूकोज की कमी से दम तोड़ रहे बच्चे...

जिला निर्वाचन अधिकारियों की आपत्ति थी कि कई ग्राम पंचायतों कार्यकाल चुनाव की तिथि से पहले पूरा हो रहा है. ऐसे में इन ग्राम पंचायतों में चुनाव पहले चरण में कराए जाएं. जिला निर्वाचन अधिकारियों की आपत्तियों को चुनाव आयोग ने मानते हुए चुनाव के चरणों में बदलाव किया है.

इन ग्राम पंचायतों के चुनाव में किया गया बदलाव -

  • अजमेर जिले की श्रीनगर ग्राम पंचायत समिति की 7 ग्राम पंचायतों के मतदान 22 जनवरी की जगह अब 17 जनवरी को होंगे ,
  • अलवर की उमरैण ग्राम पंचायत समिति की 3 ग्राम पंचायतों में 29 जनवरी की जगह 22 जनवरी को मतदान होगा
  • बाड़मेर की फागलिया पंचायत समिति की 4 ग्राम पंचायतों में 29 जनवरी की जगह 17 जनवरी को मतदान होगा
  • सेवड़ा ग्राम पंचायत समिति की 10 ग्राम पंचायतों में 22 जनवरी की जगह 17 जनवरी को मतदान होगा
  • पायलाकला पंचायत समिति की 3 ग्राम पंचायतों में 22 जनवरी की जगह 17 जनवरी को मतदान होगा
  • धौलपुर की सर मथुरा पंचायत समिति की 22 ग्राम पंचायतों में 29 जनवरी की जगह 22 जनवरी को मतदान होगा
  • जैसलमेर की नाचना पंचायत समिति की 12 ग्राम पंचायतों में 22 जनवरी की जगह 17 जनवरी को मतदान होगा
  • भणियाणा , मोहनगढ़ और फतेहगढ़ की 32 ग्राम पंचायतों में 29 जनवरी की जगह 17 जनवरी को मतदान होगा
  • जालौर की सरनाऊ पंचायत समिति में 5 ग्राम पंचायतों का 29 जनवरी की जगह 17 जनवरी को मतदान होगा
  • झालावाड़ के अकलेरा ग्राम पंचायत समिति की 14 ग्राम पंचायतों में 22 जनवरी की जगह 17 जनवरी को मतदान होगा
  • जोधपुर पंचायत समिति की 20 ग्राम पंचायतों में 29 जनवरी जनवरी की जगह 17 जनवरी को मतदान होगा
  • करौली की मासलपुर ग्राम पंचायत समिति की 17 ग्राम पंचायतों में 22 जनवरी की जगह अब 17 जनवरी को मतदान होगा
  • नागौर की मूंडवा ग्राम पंचायत समिति की 7 ग्राम पंचायतों में 22 जनवरी की जगह 17 जनवरी को मतदान होगा
  • मेड़ता की 3 ग्राम पंचायतों में 22 जनवरी की जगह 17 जनवरी को मतदान होगा
  • डीडवाना की 4 ग्राम पंचायतों में 22 जनवरी की जगह 17 जनवरी को मतदान होगा
  • राजसमंद की देलवाड़ा ग्राम पंचायत समिति की सभी ग्राम पंचायतों को अब 22 जनवरी की जगह 17 जनवरी को मतदान होगा
  • श्रीनगर की सादुलशहर की ग्राम पंचायत 3 ग्राम पंचायतों में 22 जनवरी की जगह 17 जनवरी को मतदान होगा
Intro:
जयपुर

ग्रामपंचायत चुनाव से ठीक पहले हुआ चुनाव का रद्दोबदल , 12 जिलों की 166 ग्राम पंचायत की चुनाव तिथि बदली

एंकर:- राज्य निर्वाचन आयोग ने ग्राम पंचायत चुनाव शुरू होने से ठीक पहले चुनाव कार्यक्रम तिथि में बदलाव कर दिया है , आयोग ने 12 जिलों के 166 ग्राम पंचायतों की चुनाव तिथि में बदलाव किया है , राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से पंचायत चुनाव के लिए 26 दिसंबर को चुनाव कार्यक्रम जारी किया गया था , लेकिन पहले चरण के चुनाव शुरू होने से ठीक पहले आयोग ने जिला निर्वाचन अधिकारियों की आपत्तियों के मध्यनजर 166 ग्राम पंचायतों की तिथि में बदलाव किया है ,


Body:VO:- राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से पंचायत चुनाव के लिए 26 दिसंबर को चुनाव कार्यक्रम जारी किया गया था जिसमें 3 चरणों में चुनाव रखे गए थे , आयोग की ओर से जारी किए गए चुनाव के चरणों को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारियों ने आपत्ति जताई , जिला निर्वाचन अधिकारियों की आपत्ति थी कि कई ग्राम पंचायतों कार्यकाल चुनाव की तिथि से पहले पूरा हो रहा है , ऐसे में इन ग्राम पंचायतों में चुनाव पहले चरण में कराए जाएं , जिला निर्वाचन अधिकारियों की आपत्तियों को चुनाव आयोग ने मानते हुए चुनाव के चरणों में बदलाव किया है ।

इन ग्राम पंचायतों के चुनाव में किया गया बदलाव -
- अजमेर जिले की श्रीनगर ग्राम पंचायत समिति की 7 ग्राम पंचायतों के मतदान 22 जनवरी की जगह अब 17 जनवरी को होंगे ,
- अलवर की उमरैण ग्राम पंचायत समिति की 3 ग्राम पंचायतों में 29 जनवरी की जगह 22 जनवरी को मतदान होगा
- बाड़मेर की फागलिया पंचायत समिति की 4 ग्राम पंचायतों में 29 जनवरी की जगह 17 जनवरी को मतदान होगा
- सेवड़ा ग्राम पंचायत समिति की 10 ग्राम पंचायतों में 22 जनवरी की जगह 17 जनवरी को मतदान होगा
- पायलाकला पंचायत समिति की 3 ग्राम पंचायतों में 22 जनवरी की जगह 17 जनवरी को मतदान होगा
- धौलपुर की सर मथुरा पंचायत समिति की 22 ग्राम पंचायतों में 29 जनवरी की जगह 22 जनवरी को मतदान होगा
- जैसलमेर की नाचना पंचायत समिति की 12 ग्राम पंचायतों में 22 जनवरी की जगह 17 जनवरी को मतदान होगा
- भणियाणा , मोहनगढ़ और फतेहगढ़ की 32 ग्राम पंचायतों में 29 जनवरी की जगह 17 जनवरी को मतदान होगा
- जालौर की सरनाऊ पंचायत समिति में 5 ग्राम पंचायतों का 29 जनवरी की जगह 17 जनवरी को मतदान होगा
- झालावाड़ के अकलेरा ग्राम पंचायत समिति की 14 ग्राम पंचायतों में 22 जनवरी की जगह 17 जनवरी को मतदान होगा - - जोधपुर पंचायत समिति की 20 ग्राम पंचायतों में 29 जनवरी जनवरी की जगह 17 जनवरी को मतदान होगा
- करौली की मासलपुर ग्राम पंचायत समिति की 17 ग्राम पंचायतों में 22 जनवरी की जगह अब 17 जनवरी को मतदान होगा
- नागौर की मूंडवा ग्राम पंचायत समिति की 7 ग्राम पंचायतों में 22 जनवरी की जगह 17 जनवरी को मतदान होगा
- मेड़ता की 3 ग्राम पंचायतों में 22 जनवरी की जगह 17 जनवरी को मतदान होगा
- डीडवाना की 4 ग्राम पंचायतों में 22 जनवरी की जगह 17 जनवरी को मतदान होगा
- राजसमंद की देलवाड़ा ग्राम पंचायत समिति की सभी ग्राम पंचायतों को अब 22 जनवरी की जगह 17 जनवरी को मतदान होगा
- श्रीनगर की सादुलशहर की ग्राम पंचायत 3 ग्राम पंचायतों में 22 जनवरी की जगह 17 जनवरी को मतदान होगा

VO:- आयोग ने जिला निर्वाचन अधिकारियों को नए कार्यक्रम के अनुसार चुनाव कराने के निर्देश दिए , इसके साथ ही आम लोगों को भी इसकी जानकारी के लिए निर्देश जारी किए गए ,


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.