ETV Bharat / city

जेसीटीएसएल के कर्मचारियों को बड़ी राहत, पहले समय पर सैलरी और अब महंगाई भत्ते का मिलेगा लाभ

लंबे समय से महंगाई भत्ते की मांग कर रहे जेसीटीएसएल (JCTSL) के कर्मचारियों का इंतजार अब खत्म हुआ है. कर्मचारियों को 1 जुलाई से महंगाई भत्ते (DA) का लाभ दिया जाएगा. इस संबंध में जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड प्रबंधन (JCTSL) ने आदेश जारी किए.

Big relief for JCTSL Employees
जेसीटीएसएल के कर्मचारियों को बड़ी राहत
author img

By

Published : Sep 28, 2021, 9:05 AM IST

Updated : Sep 28, 2021, 9:11 AM IST

जयपुर: जेसीटीएसएल (JCTSL) के कर्मचारियों को पहले समय पर सैलरी और अब महंगाई भत्ते (DA) की मांग को प्रशासन ने मान लिया है. वित्त विभाग के महंगाई भत्ते की दरों में किये गये बदलाव के हिसाब से ही जेसीटीएसएल (JCTSL) कर्मचारियों को अब इसका लाभ मिलेगा.

Basic Salary से लेकर Running Pay Band को लेकर बात

जेसीटीएसएल (JCTSL) ने 1 जुलाई से महंगाई भत्ता (Dearness Allowance), मूल वेतन का 164% से 189% करने के आदेश जारी किये हैं. मंहगाई भत्ते की गणना मूल वेतन (Basic Salary) से की जाएगी. जिसमें रनिंग पे बैण्ड यानी मासिक मूल वेतन में आहरित मूल वेतन (Basic Pay Drawn)और ग्रेड पे (Grade Pay)सम्मिलित है. इसमें किसी अन्य प्रकार का वेतन जैसे विशेष वेतन या व्यक्तिगत वेतन सम्मिलित नहीं होगा.

पढ़ें- राजस्थान अनिवार्य विवाह पंजीकरण (संशोधन) विधेयक 2021 मामले में सरकार ने फिर दी सफाई, SC के आदेश का हवाला

मंहगाई भत्ते (DA) की गणना में 50 पैसे और इससे अधिक की राशि को अगले रुपये में पूर्णांकित (Will Be Rounded Off) किया जायेगा और 50 पैसे से कम की राशि को छोड़ दिया जायेगा. हालांकि 1 जनवरी 2020 से 30 जून 2021 तक की अवधि के लिए महंगाई भत्ते की दर 164% रहेगी. नगद भुगतान (Cash Payment) 1 जुलाई 2021 से स्वीकार होगा.

एंप्लाइज यूनियन (JCTSL) की ये मांगे अभी भी लंबित

भले ही वेतन और डीए (DA) को लेकर बात फिलहाल बन गई हो. लेकिन अब भी कुछ मांगें ऐसी हैं जिसे लेकर एंप्लाइज यूनियन लगातार आवाज मुखर करता रहा है. वो मांगे कुछ इस प्रकार की है-
-

  • नियमित कर्मचारियों एवं अधिकारियों की नई भर्ती.
  • सभी कर्मचारियों से पदानुरूप कार्य लिया जाए. जब तक ऑफिस स्टाफ की भर्ती न हो तब तक के लिए ऑफिस में लगे चालकों-परिचालकों को तुरन्त प्रभाव से बदला जाए.
  • नॉन- रेगुलर कर्मचारियों को तुरंत प्रभाव से नियमित किया जाए.
  • सेवा पृथक किये गए कर्मचारियों की अपीलों का सकारात्मक निस्तारण किया जाए.अपील से बहाल हुए कर्मचारियों के तुरंत प्रभाव से पदस्थापन आदेश जारी किए जाए.
  • बकाया एरियर राशि का एक मुश्त या किश्तों में भुगतान किया जाए
  • राज्य कर्मचारियों की भांति 01 जनवरी 2016 से सातवें वेतनमान का लाभ दिया जाए
  • वित्तिय वर्ष 2019-20 का बकाया बोनस/एक्सप्रेसिया का भुगतान किया जाए.

जयपुर: जेसीटीएसएल (JCTSL) के कर्मचारियों को पहले समय पर सैलरी और अब महंगाई भत्ते (DA) की मांग को प्रशासन ने मान लिया है. वित्त विभाग के महंगाई भत्ते की दरों में किये गये बदलाव के हिसाब से ही जेसीटीएसएल (JCTSL) कर्मचारियों को अब इसका लाभ मिलेगा.

Basic Salary से लेकर Running Pay Band को लेकर बात

जेसीटीएसएल (JCTSL) ने 1 जुलाई से महंगाई भत्ता (Dearness Allowance), मूल वेतन का 164% से 189% करने के आदेश जारी किये हैं. मंहगाई भत्ते की गणना मूल वेतन (Basic Salary) से की जाएगी. जिसमें रनिंग पे बैण्ड यानी मासिक मूल वेतन में आहरित मूल वेतन (Basic Pay Drawn)और ग्रेड पे (Grade Pay)सम्मिलित है. इसमें किसी अन्य प्रकार का वेतन जैसे विशेष वेतन या व्यक्तिगत वेतन सम्मिलित नहीं होगा.

पढ़ें- राजस्थान अनिवार्य विवाह पंजीकरण (संशोधन) विधेयक 2021 मामले में सरकार ने फिर दी सफाई, SC के आदेश का हवाला

मंहगाई भत्ते (DA) की गणना में 50 पैसे और इससे अधिक की राशि को अगले रुपये में पूर्णांकित (Will Be Rounded Off) किया जायेगा और 50 पैसे से कम की राशि को छोड़ दिया जायेगा. हालांकि 1 जनवरी 2020 से 30 जून 2021 तक की अवधि के लिए महंगाई भत्ते की दर 164% रहेगी. नगद भुगतान (Cash Payment) 1 जुलाई 2021 से स्वीकार होगा.

एंप्लाइज यूनियन (JCTSL) की ये मांगे अभी भी लंबित

भले ही वेतन और डीए (DA) को लेकर बात फिलहाल बन गई हो. लेकिन अब भी कुछ मांगें ऐसी हैं जिसे लेकर एंप्लाइज यूनियन लगातार आवाज मुखर करता रहा है. वो मांगे कुछ इस प्रकार की है-
-

  • नियमित कर्मचारियों एवं अधिकारियों की नई भर्ती.
  • सभी कर्मचारियों से पदानुरूप कार्य लिया जाए. जब तक ऑफिस स्टाफ की भर्ती न हो तब तक के लिए ऑफिस में लगे चालकों-परिचालकों को तुरन्त प्रभाव से बदला जाए.
  • नॉन- रेगुलर कर्मचारियों को तुरंत प्रभाव से नियमित किया जाए.
  • सेवा पृथक किये गए कर्मचारियों की अपीलों का सकारात्मक निस्तारण किया जाए.अपील से बहाल हुए कर्मचारियों के तुरंत प्रभाव से पदस्थापन आदेश जारी किए जाए.
  • बकाया एरियर राशि का एक मुश्त या किश्तों में भुगतान किया जाए
  • राज्य कर्मचारियों की भांति 01 जनवरी 2016 से सातवें वेतनमान का लाभ दिया जाए
  • वित्तिय वर्ष 2019-20 का बकाया बोनस/एक्सप्रेसिया का भुगतान किया जाए.
Last Updated : Sep 28, 2021, 9:11 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.