ETV Bharat / city

राजस्थान में अब मात्र 800 रुपए में होगा कोविड टेस्ट

सीएम अशोक गहलोत ने शनिवार को रिव्यू मीटिंग के दौरान प्रदेश में कोविड टेस्ट रेट कम करने का फैसला लिया है. इसके तहत अब प्रदेश में अब कोविड का टेस्ट 1200 रुपए की बजाय 800 रुपए में कराया जा सकेगा.

Covid Test in Rajasthan,  CM Ashok Gehlot decision
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
author img

By

Published : Nov 28, 2020, 4:40 PM IST

जयपुर. प्रदेश में कोरोना संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ा फैसला लिया है. सीएम अशोक गहलोत ने कोविड टेस्ट का रेट कम करने का फैसला लिया है. गहलोत ने कोविड टेस्ट का रेट 1200 की बजाय 800 रुपए तय कर दिया है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर शनिवार को रिव्यू मीटिंग में यह निर्णय लिया गया.

  • प्रदेश में निजी चिकित्सा संस्थानों और लैब्स में #COVID19 टैस्ट की दरें वापस तय करते हुए हम इसे 1200 रूपये से घटाकर 800 रूपये कर रहे हैं। पहले जांच के लिए निजी लैब्स में 2200 रूपये लिए जा रहे थे, उसे हमने पूर्व में घटाकर 1200 किया अब यह जांच 800 रुपए में हो सकेगी। #Rajasthan

    — Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) November 28, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कोरोना को छुपाने की जरूरत नहीं है. प्राइवेट अस्पतालों में भी अन्य सुविधाओं के चार्ज फिक्स कर दिए गए हैं, जितनी जांच होगी उतना ही कोविड का पता चलेगा. गहलोत ने एक बार फिर मास्क लगाने और 20 से 30 सेकंड तक साबुन से हाथ धोने की अपील की है.

पढ़ें- AIIMS के डायरेक्टर डॉ. गुलेरिया की सलाह पर लंग्स का ट्रीटमेंट लेंगे सचिन पायलट

गहलोत ने कहा कि जब तक वैक्सीन नहीं आ जाती, तब तक हमें सभी को सतर्क और सावधान रहना होगा. इसके लिए जरूरी है कि सरकार की ओर से जो नो एंट्री का अभियान चलाया जा रहा है, उसमें सभी अपनी भागीदारी निभाएं. बिना मास्क के कोई भी घर से बाहर नहीं निकले और 2 गज की दूरी बनाए रखें. उन्होंने कहा कि हर 20 से 30 सेकंड तक बार-बार हाथ धोने की जरूरत है.

सीएम गहलोत ने कहा कि लोग घरों से बाहर हैं, एक जगह से दूसरी जगह पर जाते हैं तो कई बार लापरवाही करते हुए हाथ नहीं धोते. जबकि सभी को बार-बार हाथ धोने की जरूरत है. सीएम ने कहा कि कोरोना की लड़ाई में सरकार जनता को हरसंभव मदद देने की कोशिश कर रही है. बस जरूरत है कि जनता भी सरकार का साथ दे और जो गाइडलाइन बना रही है उसकी पालना करें.

कोरोना में लोगों को दिक्कत नहीं हो, इसके लिए सरकार लगातार टेस्ट दरों में भी कमी कर रही है. कोरोना की टेस्ट की जो दरें हैं, उसमें सरकार समय-समय पर कटौती करती आ रही है. उन्होंने कहा कि जो जांच पहले बहुत महंगी थी, उसे आम आदमी की रेंज से मिलाते हुए 1200 कर दिया था. लेकिन अब इसे और कम करते हुए 800 कर दिया गया है.

जयपुर. प्रदेश में कोरोना संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ा फैसला लिया है. सीएम अशोक गहलोत ने कोविड टेस्ट का रेट कम करने का फैसला लिया है. गहलोत ने कोविड टेस्ट का रेट 1200 की बजाय 800 रुपए तय कर दिया है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर शनिवार को रिव्यू मीटिंग में यह निर्णय लिया गया.

  • प्रदेश में निजी चिकित्सा संस्थानों और लैब्स में #COVID19 टैस्ट की दरें वापस तय करते हुए हम इसे 1200 रूपये से घटाकर 800 रूपये कर रहे हैं। पहले जांच के लिए निजी लैब्स में 2200 रूपये लिए जा रहे थे, उसे हमने पूर्व में घटाकर 1200 किया अब यह जांच 800 रुपए में हो सकेगी। #Rajasthan

    — Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) November 28, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कोरोना को छुपाने की जरूरत नहीं है. प्राइवेट अस्पतालों में भी अन्य सुविधाओं के चार्ज फिक्स कर दिए गए हैं, जितनी जांच होगी उतना ही कोविड का पता चलेगा. गहलोत ने एक बार फिर मास्क लगाने और 20 से 30 सेकंड तक साबुन से हाथ धोने की अपील की है.

पढ़ें- AIIMS के डायरेक्टर डॉ. गुलेरिया की सलाह पर लंग्स का ट्रीटमेंट लेंगे सचिन पायलट

गहलोत ने कहा कि जब तक वैक्सीन नहीं आ जाती, तब तक हमें सभी को सतर्क और सावधान रहना होगा. इसके लिए जरूरी है कि सरकार की ओर से जो नो एंट्री का अभियान चलाया जा रहा है, उसमें सभी अपनी भागीदारी निभाएं. बिना मास्क के कोई भी घर से बाहर नहीं निकले और 2 गज की दूरी बनाए रखें. उन्होंने कहा कि हर 20 से 30 सेकंड तक बार-बार हाथ धोने की जरूरत है.

सीएम गहलोत ने कहा कि लोग घरों से बाहर हैं, एक जगह से दूसरी जगह पर जाते हैं तो कई बार लापरवाही करते हुए हाथ नहीं धोते. जबकि सभी को बार-बार हाथ धोने की जरूरत है. सीएम ने कहा कि कोरोना की लड़ाई में सरकार जनता को हरसंभव मदद देने की कोशिश कर रही है. बस जरूरत है कि जनता भी सरकार का साथ दे और जो गाइडलाइन बना रही है उसकी पालना करें.

कोरोना में लोगों को दिक्कत नहीं हो, इसके लिए सरकार लगातार टेस्ट दरों में भी कमी कर रही है. कोरोना की टेस्ट की जो दरें हैं, उसमें सरकार समय-समय पर कटौती करती आ रही है. उन्होंने कहा कि जो जांच पहले बहुत महंगी थी, उसे आम आदमी की रेंज से मिलाते हुए 1200 कर दिया था. लेकिन अब इसे और कम करते हुए 800 कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.