जयपुर. बीडी कल्ला ने कहा कि दिन में बिजली देने की किसानों की लंबे समय से मांग चली आ रही थी. रात में बिजली देने से किसानों को खेतों पर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कई बार रात में उन्हें सांप काट लेते हैं तो जंगली जानवरों का डर भी बना रहता है और हाड़ कंपा देने वाली सर्दियों में भी किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. किसानों की इस मांग को सरकार गंभीरता से ले रही है और जल्दी पूरे प्रदेश में किसानों को दिन में बिजली उपलब्ध करवाई जाएगी.
बीडी कल्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना में 308 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया है. इन योजनाओं में 35 विधायकों के निर्वाचन क्षेत्र आते हैं, इससे पहले सरकार के 2 साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसी तरीके के शिलान्यास और लोकार्पण किए थे. उस वक्त 60 विधायकों के निर्वाचन क्षेत्र योजनाओं के तहत आए थे.
यह भी पढ़ेंः किसानों को मनाएं या खुद मान जाए, लेकिन आंदोलन को खत्म कराए केंद्र सरकार : सीएम गहलोत
बीडी कल्ला ने कहा कि किसानों की परेशानी और समस्याएं दूर करने के लिए हमारा विभाग प्रयत्नशील है और एग्रीकल्चर फीडर का काम तेजी से चल रहा है, जिससे कि किसानों को इसका लाभ मिल सके. बता दें, किसानों को रात की जगह दिन में बिजली देने की मांग लगातार की जाती रही है.