ETV Bharat / city

पर्यावरण संरक्षण का उठाया बीड़ा, राजस्थान के 33 जिलों के भ्रमण पर निकले भीखाराम चाहर - पानी बचाओ, बिजली बचाओ

लोगों को पर्यावरण संरक्षण औरअन्य मुद्दों पर संदेश देने के लिए बीकानेर जिले के रहने वाले भीखाराम चाहर साइकिल से निकले हैं. इस दौरान चाहर रविवार को जयपुर पहुंचे. जहां सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी ने उनका स्वागत किया. भीखाराम 20 वर्ष के हैं और वे पर्यावरण संरक्षण के लिए साइकिल से पूरे राजस्थान के भ्रमण पर निकले हैं.

Save water, save electricity
राजस्थान का भ्रमण कर लोगों को संदेश देंगे भीखाराम चाहर
author img

By

Published : Jan 3, 2021, 9:25 PM IST

जयपुर. अगर किसी चीज को दिल से चाहो तो सारी कायनात उसे पूरा कराने में जुट जाती है. इसी सिद्धांत को साकार करने में लगे हैं बीकानेर जिले के नोखा क्षेत्र स्थित सिनियााला गांव के छात्र भीखाराम चाहर. भीखाराम 20 वर्ष के हैं और वे पर्यावरण संरक्षण के लिए साइकिल से पूरे राजस्थान के भ्रमण पर निकले हैं.

राजस्थान का भ्रमण कर लोगों को संदेश देंगे भीखाराम चाहर

बता दें कि 6 दिसंबर को बीकानेर कलेक्ट्रेट से ये यात्रा शुरू की थी, जिसे अब जगह-जगह समर्थन मिल रहा है. भीखाराम 90 दिन में राजस्थान के सभी 33 जिलों की यात्रा करेंगे. भीखाराम बीकानेर से श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, नागौर और अजमेर होते हुए जयपुर पहुंचे हैं. भीखाराम प्रदूषण मुक्ति के लिए साइकिल यात्रा को बढ़ावा देने का संदेश दे रहे हैं.

जयपुर में भीखाराम का भाजपा प्रदेश कार्यालय पर सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी ने स्वागत किया. इसके बाद भीखाराम चाहर अपनी साइकिल से जयपुर से रवाना हुए उसके बाद बस्सी तहसील के बांसखो पहुंचे. यहां पर डॉ. महेश कुमार अरोड़ा और पूर्व उप सरपंच राजेश महंत वार्ड, पंच मनीष कुमार बुसर, बबलू पिंगोलिया, नरसी रमेश चंद्र सैनी आढ़तिया, मोतीलाल, गिर्राज शर्मा, समाजसेवी योगेश कुमार गुप्ता और ग्रामीणों के उनका स्वागत किया.

Save water, save electricity
राजस्थान का भ्रमण करने के लिए निकले भीखाराम चाहर

पढ़ें- आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार बदमाश को हो सकती है आजीवन कारावास की सजा

इस मौके पर भीखाराम चाहर का कहना है कि मेरा उद्देश्य पूरे राजस्थान में भृमण करना है और लोगों को पर्यावरण, स्वच्छता, कोविड 19 और पानी बचाओ, बिजली बचाओ का संदेश दे रहे हैं. इस दौरान भीखाराम चाहर ने अब तक 8 जिलो में करीब 1200 किलोमीटर की साइकिल यात्रा की है.

जयपुर. अगर किसी चीज को दिल से चाहो तो सारी कायनात उसे पूरा कराने में जुट जाती है. इसी सिद्धांत को साकार करने में लगे हैं बीकानेर जिले के नोखा क्षेत्र स्थित सिनियााला गांव के छात्र भीखाराम चाहर. भीखाराम 20 वर्ष के हैं और वे पर्यावरण संरक्षण के लिए साइकिल से पूरे राजस्थान के भ्रमण पर निकले हैं.

राजस्थान का भ्रमण कर लोगों को संदेश देंगे भीखाराम चाहर

बता दें कि 6 दिसंबर को बीकानेर कलेक्ट्रेट से ये यात्रा शुरू की थी, जिसे अब जगह-जगह समर्थन मिल रहा है. भीखाराम 90 दिन में राजस्थान के सभी 33 जिलों की यात्रा करेंगे. भीखाराम बीकानेर से श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, नागौर और अजमेर होते हुए जयपुर पहुंचे हैं. भीखाराम प्रदूषण मुक्ति के लिए साइकिल यात्रा को बढ़ावा देने का संदेश दे रहे हैं.

जयपुर में भीखाराम का भाजपा प्रदेश कार्यालय पर सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी ने स्वागत किया. इसके बाद भीखाराम चाहर अपनी साइकिल से जयपुर से रवाना हुए उसके बाद बस्सी तहसील के बांसखो पहुंचे. यहां पर डॉ. महेश कुमार अरोड़ा और पूर्व उप सरपंच राजेश महंत वार्ड, पंच मनीष कुमार बुसर, बबलू पिंगोलिया, नरसी रमेश चंद्र सैनी आढ़तिया, मोतीलाल, गिर्राज शर्मा, समाजसेवी योगेश कुमार गुप्ता और ग्रामीणों के उनका स्वागत किया.

Save water, save electricity
राजस्थान का भ्रमण करने के लिए निकले भीखाराम चाहर

पढ़ें- आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार बदमाश को हो सकती है आजीवन कारावास की सजा

इस मौके पर भीखाराम चाहर का कहना है कि मेरा उद्देश्य पूरे राजस्थान में भृमण करना है और लोगों को पर्यावरण, स्वच्छता, कोविड 19 और पानी बचाओ, बिजली बचाओ का संदेश दे रहे हैं. इस दौरान भीखाराम चाहर ने अब तक 8 जिलो में करीब 1200 किलोमीटर की साइकिल यात्रा की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.