जयपुर. अगर किसी चीज को दिल से चाहो तो सारी कायनात उसे पूरा कराने में जुट जाती है. इसी सिद्धांत को साकार करने में लगे हैं बीकानेर जिले के नोखा क्षेत्र स्थित सिनियााला गांव के छात्र भीखाराम चाहर. भीखाराम 20 वर्ष के हैं और वे पर्यावरण संरक्षण के लिए साइकिल से पूरे राजस्थान के भ्रमण पर निकले हैं.
बता दें कि 6 दिसंबर को बीकानेर कलेक्ट्रेट से ये यात्रा शुरू की थी, जिसे अब जगह-जगह समर्थन मिल रहा है. भीखाराम 90 दिन में राजस्थान के सभी 33 जिलों की यात्रा करेंगे. भीखाराम बीकानेर से श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, नागौर और अजमेर होते हुए जयपुर पहुंचे हैं. भीखाराम प्रदूषण मुक्ति के लिए साइकिल यात्रा को बढ़ावा देने का संदेश दे रहे हैं.
जयपुर में भीखाराम का भाजपा प्रदेश कार्यालय पर सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी ने स्वागत किया. इसके बाद भीखाराम चाहर अपनी साइकिल से जयपुर से रवाना हुए उसके बाद बस्सी तहसील के बांसखो पहुंचे. यहां पर डॉ. महेश कुमार अरोड़ा और पूर्व उप सरपंच राजेश महंत वार्ड, पंच मनीष कुमार बुसर, बबलू पिंगोलिया, नरसी रमेश चंद्र सैनी आढ़तिया, मोतीलाल, गिर्राज शर्मा, समाजसेवी योगेश कुमार गुप्ता और ग्रामीणों के उनका स्वागत किया.
पढ़ें- आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार बदमाश को हो सकती है आजीवन कारावास की सजा
इस मौके पर भीखाराम चाहर का कहना है कि मेरा उद्देश्य पूरे राजस्थान में भृमण करना है और लोगों को पर्यावरण, स्वच्छता, कोविड 19 और पानी बचाओ, बिजली बचाओ का संदेश दे रहे हैं. इस दौरान भीखाराम चाहर ने अब तक 8 जिलो में करीब 1200 किलोमीटर की साइकिल यात्रा की है.