जयपुर. नरेंद्र मोदी 30 मई को एक बार फिर प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. नई दिल्ली में गुरुवार को शपथ ग्रहण समारोह में कैबिनेट में शामिल होने वाले सांसदों को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी. लेकिन अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि किन-किन सांसदों को कैबिनेट में जगह मिलेगी. वहीं राजस्थान से किन सांसदों को मोदी कैबिनेट में मौका मिलेगा, यह भी साफ नहीं हो पाया है. बावजूद इसके सोशल मीडिया में राजस्थान के चार सांसदों का नाम मंत्री बनाए जाने की पुख्ता सूचना के साथ चल रहा है.
दरअसल, सोशल मीडिया में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के एक फर्जी लेटर हेड पर राजस्थान के 4 सांसदों को मंत्री पद की शपथ लेने के लिए दिल्ली बुलाया जाने का आमंत्रण लिखा पत्र वायरल हो रहा है. शाह के लेटर हेड रूपी इस पत्र को बाकायदा पार्टी के प्रेस नोट के रूप में सोशल मीडिया में वायरल किया गया है. जिसमें 30 मई को मोदी कैबिनेट में मंत्री पद की शपथ के लिए राजस्थान के नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल, झालावाड़ सांसद दुष्यंत सिंह, जोधपुर सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत और बीकानेर सांसद अर्जुन राम मेघवाल का नाम अंकित कर आमंत्रित किया गया है.
हालांकि प्रदेश भाजपा नेता और स्वयं सांसद इस वायरल लेटर हेड और पत्र को पूरी तरह फर्जी बता रहे हैं. खास बात यह भी है कि यह फर्जी लेटर हेड प्रदेश भाजपा द्वारा चुनाव व्यवस्था समिति नाम से बनाए गए व्हाट्स एप ग्रुप में भी वायरल हो रहा है. लेकिन इसे रोकने के बजाय बीजेपी के कुछ पदाधिकारी खुद ही वायरल करने में जुटे हैं.