ETV Bharat / city

राशन कार्ड में आधार सीडिंग के लाभार्थियों को मिलेगा नेशनल पोर्टेबिलिटी का फायदा, अब तक 80 फीसदी काम पूरा - benefit of national potability

प्रदेश में 'वन नेशन वन राशन कार्ड' योजना के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थियों की आधार सीडिंग का काम अभियान के तौर पर लिया जाएगा. प्रदेश में 80 फीसदी आधार सीडिंग का काम पूरा हो चुका है और 25 नवंबर तक यह काम और किया जाएगा.

राजस्थान न्यूज  गहलोत सरकार  वन नेशन वन राशन कार्ड  राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना  राशन कार्ड में आधार सीडिंग  jaipur news  rajasthan news  Gehlot Government  One Nation One Ration Card  National Food Security Scheme
अब तक 80 फीसदी काम पूरा
author img

By

Published : Nov 11, 2020, 10:45 PM IST

जयपुर. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थियों की आधार सीडिंग का काम तेजी से चल रहा है. राजस्थान में 80 फीसदी आधार सीडिंग का काम पूरा हो चुका है और 25 नवंबर तक यह काम और किया जाएगा. यह कहना है खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के शासन सचिव नवीन जैन का. नवीन जैन बुधवार को शासन सचिवालय में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में प्रदेश के सभी अतिरिक्त जिला कलेक्टर और जिला रसद अधिकारियों से चर्चा कर रहे थे.

शासन सचिव नवीन जैन ने कहा कि आधार सीडिंग के बाद वन नेशन वन राशन कार्ड योजना का लाभ प्राप्त किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि यदि किसी परिवार का कोई भी सदस्य प्रदेश के बाहर मजदूरी, शिक्षा या अन्य काम के लिए बाहर जाता है तो वहां पर भी उचित मूल्य की दुकान से राशन सामग्री प्राप्त कर सकता है. उन्होंने बताया कि वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के लिए आधार सीडिंग का कार्य 80 फीसदी पूरा हो चुका है. शेष काम 25 नवंबर तक किया जाएगा. जैन ने कहा कि आधार सीडिंग के कार्य की मॉनिटरिंग अधिकारियों द्वारा की जाएगी. आधार सीडिंग कार्य में सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के द्वारा तकनीक की मदद ली जाएगी.

यह भी पढ़ें: हेरिटेज नगर निगम: महापौर और उप महापौर के पद कांग्रेस की झोली में, प्रताप का भाजपा पर कड़ा प्रहार

जैन ने कहा कि आधार सीडिंग के कार्य में उचित मूल्य दुकानदार और ई-मित्र संचालक मुख्य भूमिका निभाएंगे. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थी खुद या उचित मूल्य दुकानदारों की मदद से नजदीकी ई-मित्रों के माध्यम से राशन कार्ड में आधार कार्ड सीडिंग निःशुल्क करवा सकते हैं. आधार कार्ड सीडिंग कार्य के लिए उचित मूल्य दुकानदारों तथा ई-मित्र संचालकों को विभाग की ओर से प्रत्येक लाभार्थी की प्रविष्टि पर एक-एक रुपये का भुगतान किया जाएगा.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जैन ने कहा कि कार्य योजना बनाने के लिए सीडिंग से बचे हुए लाभार्थियों की सूची पहले ही जिला रसद अधिकारियों को पहुंचाई जा चुकी है, जिससे उनका काम और आसान हो जाएगा. वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान आधार सीडिंग के संबंध में जिला रसद अधिकारियों द्वारा प्रश्न भी पूछे गए इसके संबंध में उन्हें विस्तार से जानकारी दी गई.

जयपुर. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थियों की आधार सीडिंग का काम तेजी से चल रहा है. राजस्थान में 80 फीसदी आधार सीडिंग का काम पूरा हो चुका है और 25 नवंबर तक यह काम और किया जाएगा. यह कहना है खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के शासन सचिव नवीन जैन का. नवीन जैन बुधवार को शासन सचिवालय में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में प्रदेश के सभी अतिरिक्त जिला कलेक्टर और जिला रसद अधिकारियों से चर्चा कर रहे थे.

शासन सचिव नवीन जैन ने कहा कि आधार सीडिंग के बाद वन नेशन वन राशन कार्ड योजना का लाभ प्राप्त किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि यदि किसी परिवार का कोई भी सदस्य प्रदेश के बाहर मजदूरी, शिक्षा या अन्य काम के लिए बाहर जाता है तो वहां पर भी उचित मूल्य की दुकान से राशन सामग्री प्राप्त कर सकता है. उन्होंने बताया कि वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के लिए आधार सीडिंग का कार्य 80 फीसदी पूरा हो चुका है. शेष काम 25 नवंबर तक किया जाएगा. जैन ने कहा कि आधार सीडिंग के कार्य की मॉनिटरिंग अधिकारियों द्वारा की जाएगी. आधार सीडिंग कार्य में सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के द्वारा तकनीक की मदद ली जाएगी.

यह भी पढ़ें: हेरिटेज नगर निगम: महापौर और उप महापौर के पद कांग्रेस की झोली में, प्रताप का भाजपा पर कड़ा प्रहार

जैन ने कहा कि आधार सीडिंग के कार्य में उचित मूल्य दुकानदार और ई-मित्र संचालक मुख्य भूमिका निभाएंगे. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थी खुद या उचित मूल्य दुकानदारों की मदद से नजदीकी ई-मित्रों के माध्यम से राशन कार्ड में आधार कार्ड सीडिंग निःशुल्क करवा सकते हैं. आधार कार्ड सीडिंग कार्य के लिए उचित मूल्य दुकानदारों तथा ई-मित्र संचालकों को विभाग की ओर से प्रत्येक लाभार्थी की प्रविष्टि पर एक-एक रुपये का भुगतान किया जाएगा.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जैन ने कहा कि कार्य योजना बनाने के लिए सीडिंग से बचे हुए लाभार्थियों की सूची पहले ही जिला रसद अधिकारियों को पहुंचाई जा चुकी है, जिससे उनका काम और आसान हो जाएगा. वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान आधार सीडिंग के संबंध में जिला रसद अधिकारियों द्वारा प्रश्न भी पूछे गए इसके संबंध में उन्हें विस्तार से जानकारी दी गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.