ETV Bharat / city

स्पेशलः राहुल गांधी के आने से पहले जयपुर के कबूतरों का दाना-पानी बंद - Jaipur News

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की वजह से राजधानी के कबूतरों का दाना पानी बंद हो गया है. अल्बर्ट हॉल और रामनिवास बाग के जिन स्थानों पर कबूतरों को दाना डालने की व्यवस्था रहती थी, वहां तक ना तो दाना डालने वाले पहुंच सके और जो विक्रेता दाना बेचने पहुंचे उन्हें भी वहां से रवाना कर दिया गया. पढ़िए स्पेशल रिपोर्ट...

कबूतरों का भोजन हुआ बंद, जयपुर न्यूज
राहुल गांधी के आने से पहले जयपुर के कबूतरों का दाना-पानी हुआ बंद
author img

By

Published : Jan 27, 2020, 6:49 PM IST

जयपुर. राजधानी का अल्बर्ट हॉल और रामनिवास बाग, यहां लोग ना सिर्फ इनकी खूबसूरती को निहारने बल्कि यहां मौजूद शांति के दूत कहे जाने वाले कबूतरों को दाना डालने की वजह से भी पहुंचते हैं. यही नहीं इन कबूतरों के साथ तस्वीरें क्लिक कराने के लिए भी लोग उत्साहित रहते हैं. लेकिन ये कबूतर फिलहाल कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से खफा हैं.

राहुल गांधी के आने से पहले जयपुर के कबूतरों का दाना-पानी हुआ बंद

दरअसल, राहुल गांधी 28 जनवरी को जयपुर में 'युवा आक्रोश रैली' के लिए आ रहे हैं. इस दौरान वे अल्बर्ट हॉल पर कांग्रेस की 'युवा आक्रोश रैली' में युवाओं को संबोधित करेंगे. लेकिन उनके आने से पहले ही जयपुर शहर के हजारों शांतिदूत यानि कबूतरों का दाना-पानी बंद कर दिया गया है.

पढ़ें- राहुल गांधी की रैली पर राजेंद्र राठौड़ का तंज, कहा- कांग्रेस किस बात की आक्रोश रैली कर रही है

कबूतरों का दाना बेचने वाले विक्रेताओं को अल्बर्ट हॉल, रामनिवास बाग और इसके आसपास के क्षेत्र से 23 जनवरी से ही हटा दिया गया है. यही नहीं सोमवार को तो आम जनता के लिए रामनिवास बाग के रास्ते भी बंद कर दिए गए. जिसके वजह से ना तो कबूतरों को दाना डालने वाले यहां पहुंच पाए और जो इक्का-दुक्का दाना विक्रेताओं ने अपनी दुकान सजाई, तो उन्हें भी कुछ देर बाद यहां से रवाना कर दिया गया. ऐसे में जिन स्थानों पर दाना डाला जाता है, वहां कबूतर तो पहुंचे लेकिन सोमवार को उन्हें दाना नहीं मिला. जिसके कारण कबूतर भूख से मंडराते रहे.

पढ़ें- राहुल गांधी जयपुर से कर सकते हैं नेशनल अन एंप्लॉयमेंट रजिस्टर शुरू करने की मांग​​​​​​​

रामनिवास बाग में लोग सुबह मॉर्निंग वॉक पर आते हैं और कबूतरों को दाना डालते हैं. लेकिन सोमवार को ऐसा देखने को नहीं मिला. वहीं, 28 जनवरी को भी यही हालात रहेंगे. ऐसे में इन बेजुबान परिंदों को अपने दाने पानी के लिए 2 दिन और मशक्कत करनी पड़ेगी.

जयपुर. राजधानी का अल्बर्ट हॉल और रामनिवास बाग, यहां लोग ना सिर्फ इनकी खूबसूरती को निहारने बल्कि यहां मौजूद शांति के दूत कहे जाने वाले कबूतरों को दाना डालने की वजह से भी पहुंचते हैं. यही नहीं इन कबूतरों के साथ तस्वीरें क्लिक कराने के लिए भी लोग उत्साहित रहते हैं. लेकिन ये कबूतर फिलहाल कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से खफा हैं.

राहुल गांधी के आने से पहले जयपुर के कबूतरों का दाना-पानी हुआ बंद

दरअसल, राहुल गांधी 28 जनवरी को जयपुर में 'युवा आक्रोश रैली' के लिए आ रहे हैं. इस दौरान वे अल्बर्ट हॉल पर कांग्रेस की 'युवा आक्रोश रैली' में युवाओं को संबोधित करेंगे. लेकिन उनके आने से पहले ही जयपुर शहर के हजारों शांतिदूत यानि कबूतरों का दाना-पानी बंद कर दिया गया है.

पढ़ें- राहुल गांधी की रैली पर राजेंद्र राठौड़ का तंज, कहा- कांग्रेस किस बात की आक्रोश रैली कर रही है

कबूतरों का दाना बेचने वाले विक्रेताओं को अल्बर्ट हॉल, रामनिवास बाग और इसके आसपास के क्षेत्र से 23 जनवरी से ही हटा दिया गया है. यही नहीं सोमवार को तो आम जनता के लिए रामनिवास बाग के रास्ते भी बंद कर दिए गए. जिसके वजह से ना तो कबूतरों को दाना डालने वाले यहां पहुंच पाए और जो इक्का-दुक्का दाना विक्रेताओं ने अपनी दुकान सजाई, तो उन्हें भी कुछ देर बाद यहां से रवाना कर दिया गया. ऐसे में जिन स्थानों पर दाना डाला जाता है, वहां कबूतर तो पहुंचे लेकिन सोमवार को उन्हें दाना नहीं मिला. जिसके कारण कबूतर भूख से मंडराते रहे.

पढ़ें- राहुल गांधी जयपुर से कर सकते हैं नेशनल अन एंप्लॉयमेंट रजिस्टर शुरू करने की मांग​​​​​​​

रामनिवास बाग में लोग सुबह मॉर्निंग वॉक पर आते हैं और कबूतरों को दाना डालते हैं. लेकिन सोमवार को ऐसा देखने को नहीं मिला. वहीं, 28 जनवरी को भी यही हालात रहेंगे. ऐसे में इन बेजुबान परिंदों को अपने दाने पानी के लिए 2 दिन और मशक्कत करनी पड़ेगी.

Intro:जयपुर - राहुल गांधी की वजह से राजधानी के कबूतरों का दाना पानी बंद हो गया है। अल्बर्ट हॉल और रामनिवास बाग पर जिन स्थानों पर कबूतरों को दाना डालने की व्यवस्था रहती थी, वहां तक ना तो दाना डालने वाले पहुंच सके, और तो और जो विक्रेता दाना बेचने पहुंचे, उन्हें भी यहां से भगा दिया गया। क्योंकि 28 जनवरी को राहुल गांधी जो आ रहे हैं।


Body:राजधानी का अल्बर्ट हॉल और रामनिवास बाग। यहां लोग ना सिर्फ इनकी खूबसूरती को निहारने, बल्कि यहां मौजूद शांति के दूत कहे जाने वाले कबूतरों को दाना डालने की वजह से भी पहुंचते हैं। यही नहीं इन कबूतरों के साथ तस्वीरें क्लिक कराने के लिए भी लोग उत्साहित रहते हैं। लेकिन ये कबूतर फिलहाल कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से खफा है। दरअसल, राहुल गांधी 28 जनवरी को जयपुर आ रहे हैं। इस दौरान वो अल्बर्ट हॉल पर कांग्रेस की युवा आक्रोश रैली में युवाओं को संबोधित करेंगे। लेकिन उनके आने से पहले ही जयपुर शहर के हजारों शांतिदूत यानी कबूतरों का दाना पानी बंद कर दिया गया है। कबूतरों का दाना बेचने वाले विक्रेताओं को अल्बर्ट हॉल, रामनिवास बाग और इसके आसपास से 23 तारीख से ही हटा दिया गया। यही नहीं आज तो आम जनता के लिए रामनिवास बाग के रास्ते भी बंद कर दिए गए। जिसकी वजह से ना तो कबूतरों को दाना डालने वाले यहां पहुंच पाए, और जो इक्का-दुक्का दाना विक्रेताओं ने अपनी दुकान सजाई। तो उन्हें भी कुछ देर बाद यहां से रवाना कर दिया गया। ऐसे में जिन स्थानों पर दाना डाला जाता है, वहां कबूतर तो पहुंचे लेकिन आज उन्हें दाना नहीं मिला। ऐसे में वो यहां भूखे के मंडराते रहे।


Conclusion:बहरहाल, जिस रामनिवास बाग में लोग सुबह मॉर्निंग वॉक पर आते हैं। और इनमें से बहुत से लोग पुण्य कमाने के लिए कबूतरों को दाना डालते हैं। लेकिन आज ऐसा देखने को नहीं मिला। और 28 जनवरी को भी यही हालात रहेंगे। ऐसे में उन बेजुबान परिंदों को अपने दाने पानी के लिए 2 दिन और मशक्कत करनी पड़ेगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.