जयपुर. प्रदेश में कोरोना जन आंदोलन के तहत गुरुवार को 'गोले में रहो' अभियान की शुरुआत की गई. ट्रैफिक पुलिस और नगर निगम के संयुक्त तत्वावधान में अजमेरी गेट स्थिति यादगार से इस अभियान की शुरुआत हुई है. यहां लोगों को धरती पर रहना है तो कोरोना संक्रमण से बचे और इसके लिए एक दूसरे से निश्चित दूरी पर रहने का संदेश दिया गया.
ऐसे में लोगों को जागरूक करने के लिए यादगार के बाहर नुक्कड़-नाटक के माध्यम से सोशल डिस्टेंसिंग का संदेश दिया गया. इस दौरान यातायात पुलिस कर्मियों ने बाइक रैली निकाली. जिसे अतिरिक्त पुलिस आयुक्त यातायात सतवीर चौधरी और मालवीय नगर जोन उपायुक्त सुरेश चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान निगम कर्मचारियों ने यादगार के बाहर 2-2 गज की दूरी पर गोले बनाएं.
इस दौरान सतवीर चौधरी ने कहा कि सामाजिक दूरी का पालन करने के लिए सचेत किया जा रहा है. साथ ही उनहोंने कहा कि जब तक वैक्सीन नहीं आ जाती तब तक कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क पहनना और सामाजिक दूरी का पालन करना जरूरी है. लोग इन सावधानियों को अपने जीवन का हिस्सा बनाएंगे तभी सुरक्षित रह सकते हैं.
वहीं, निगम उपायुक्त ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए 'गोले में रहो' अभियान की शुरुआत की गई है. यादगार से शुरू किए गए इस अभियान को विभिन्न बाजारों में भी चलाया जाएगा, जहां प्रतिष्ठानों के बाहर गोले बनवाए जाएंगे. उधर, ग्रेटर नगर निगम डिप्टी मेयर पुनीत कर्णावत ने जयपुर को नगरीय सुविधाओं की दृष्टि से नंबर वन बनाने का लक्ष्य तय किया है. यहां सफाई, बिजली और अन्य नागरिक सुविधाओं को प्राथमिक काम बताते हुए इन्हें बेहतर करने की बात भी कही है.