जयपुर. वाहन चुराने, ईंधन चुराने और चेन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम देने वाली बावरिया गैंग के 4 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरोह के 4 शातिर सदस्यों से पुलिस लगातार पूछताछ में जुटी है. वहीं पूछताछ के दौरान गैंग के सदस्य कई चौंकाने वाले खुलासे कर रहे हैं.
बता दें कि, कमिश्नरेट स्पेशल टीम ने मानसरोवर थाना पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई को अंजाम देते हुए 1 जून को बावरिया गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार किए गए गैंग के सदस्यों से लगातार पूछताछ जारी है. जिसमें गैंग के सदस्यों ने लॉकडाउन में ढील देने के बाद से सक्रिय होने और वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली गई है.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि, बावरिया गिरोह के सदस्यों ने लॉकडाउन में ढील के दौरान 6 से 7 चेन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली है. गैंग के सदस्यों ने पूछताछ में यह बात कबूली है कि, लॉकडाउन में जैसे ही ढील दी गई वैसे ही गैंग सक्रिय हो गई. ये सुबह 6 से 7 के बीच में महिलाओं को अपना निशाना बनाते हुए चेन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम दिया.
ये पढ़ें: जयपुरः वाहन चोरी और ईंधन चुराने वाली गैंग के 4 शातिर बदमाश गिरफ्तार
गौरतलब है कि, सुबह 6 से 7 के बीच में जो भी महिला घर के बाहर खड़ी होती या फिर टहल रही होतीं, उसे गैंग के सदस्य अपना निशाना बनाते थे. गैंग के सदस्य चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देकर गलियों में ओझल हो जाते थे. पूछताछ के दौरान गैंग में शामिल कुछ अन्य सदस्यों के नाम भी सामने आए हैं, जिन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है.