ETV Bharat / city

बत्तीलाल तो महज एक प्यादा, मास्टरमाइंड पर SOG के हाथ डालने की हिम्मत नहीं : किरोड़ी लाल

author img

By

Published : Oct 10, 2021, 7:40 PM IST

Updated : Oct 10, 2021, 8:03 PM IST

रीट परीक्षा 2021 पेपर लीक मामले में मुख्य आरोपी बत्तीलाल मीणा को एसओजी ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया. इस पर भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा का कहना है कि बत्तीलाल तो महज एक प्यादा था. एसओजी मास्टरमाइंड को पकड़ने की हिम्मत नहीं कर पा रही है.

Kirori Lal Meena
रीट परीक्षा 2021 पेपर लीक मामला

जयपुर. रीट परीक्षा पेपर लीक मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी बत्तीलाल मीणा को एसओजी ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया. इस पर भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा का कहना है कि बत्तीलाल तो महज एक प्यादा था. पेपर लीक के मास्टरमाइंड पर हाथ डालने की हिम्मत एसओजी भी नहीं कर पा रही है. इसलिए सीबीआई जांच के बिना इस मामले में सच बाहर नहीं आ पाएगा और न ही असली दोषी पकड़े जाएंगे.

रविवार को एसओजी के बत्तीलाल मीणा सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद किरोड़ी लाल मीणा ने एक वक्तव्य जारी कर यह बात कही. किरोड़ी ने कहा कि इस प्रकरण में असली मास्टरमाइंड तो वह है जिनके हाथों में परीक्षा के आयोजन और निगरानी की कमान थी, लेकिन एसओजी की इन पर हाथ डालने की हिम्मत नहीं है. लिहाजा सीबीआई जांच होनी चाहिए.

बत्तीलाल की गिरफ्तारी पर क्या बोले किरोड़ी मीणा...

पढ़ें: उपचुनाव का रण : भाजपा को धरियावद में बागियों को बैठाने में मिल सकती है सफलता, वल्लभनगर में उम्मीद कम

गौरतलब है कि रीट परीक्षा 2021 पेपर लीक मामले को लेक प्रदेश में लगातार सियासत गर्माती जा रही है. पिछले दिनों सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने इसी मसले पर बेरोजगार युवाओं के साथ शहीद स्मारक पर धरना भी दिया था और सरकार से इस प्रकरण की सीबीआई जांच करवाने और शिक्षा मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की थी.

जयपुर. रीट परीक्षा पेपर लीक मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी बत्तीलाल मीणा को एसओजी ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया. इस पर भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा का कहना है कि बत्तीलाल तो महज एक प्यादा था. पेपर लीक के मास्टरमाइंड पर हाथ डालने की हिम्मत एसओजी भी नहीं कर पा रही है. इसलिए सीबीआई जांच के बिना इस मामले में सच बाहर नहीं आ पाएगा और न ही असली दोषी पकड़े जाएंगे.

रविवार को एसओजी के बत्तीलाल मीणा सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद किरोड़ी लाल मीणा ने एक वक्तव्य जारी कर यह बात कही. किरोड़ी ने कहा कि इस प्रकरण में असली मास्टरमाइंड तो वह है जिनके हाथों में परीक्षा के आयोजन और निगरानी की कमान थी, लेकिन एसओजी की इन पर हाथ डालने की हिम्मत नहीं है. लिहाजा सीबीआई जांच होनी चाहिए.

बत्तीलाल की गिरफ्तारी पर क्या बोले किरोड़ी मीणा...

पढ़ें: उपचुनाव का रण : भाजपा को धरियावद में बागियों को बैठाने में मिल सकती है सफलता, वल्लभनगर में उम्मीद कम

गौरतलब है कि रीट परीक्षा 2021 पेपर लीक मामले को लेक प्रदेश में लगातार सियासत गर्माती जा रही है. पिछले दिनों सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने इसी मसले पर बेरोजगार युवाओं के साथ शहीद स्मारक पर धरना भी दिया था और सरकार से इस प्रकरण की सीबीआई जांच करवाने और शिक्षा मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की थी.

Last Updated : Oct 10, 2021, 8:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.