जयपुर. रीट परीक्षा पेपर लीक मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी बत्तीलाल मीणा को एसओजी ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया. इस पर भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा का कहना है कि बत्तीलाल तो महज एक प्यादा था. पेपर लीक के मास्टरमाइंड पर हाथ डालने की हिम्मत एसओजी भी नहीं कर पा रही है. इसलिए सीबीआई जांच के बिना इस मामले में सच बाहर नहीं आ पाएगा और न ही असली दोषी पकड़े जाएंगे.
रविवार को एसओजी के बत्तीलाल मीणा सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद किरोड़ी लाल मीणा ने एक वक्तव्य जारी कर यह बात कही. किरोड़ी ने कहा कि इस प्रकरण में असली मास्टरमाइंड तो वह है जिनके हाथों में परीक्षा के आयोजन और निगरानी की कमान थी, लेकिन एसओजी की इन पर हाथ डालने की हिम्मत नहीं है. लिहाजा सीबीआई जांच होनी चाहिए.
गौरतलब है कि रीट परीक्षा 2021 पेपर लीक मामले को लेक प्रदेश में लगातार सियासत गर्माती जा रही है. पिछले दिनों सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने इसी मसले पर बेरोजगार युवाओं के साथ शहीद स्मारक पर धरना भी दिया था और सरकार से इस प्रकरण की सीबीआई जांच करवाने और शिक्षा मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की थी.