जयपुर. राजस्थान विधानसभा में आज गैर सरकारी दिवस पर गैर सरकारी संकल्प के बीच में ही विधायक संयम लोढ़ा ने पॉइंट ऑफ ऑर्डर उठाते हुए निर्दलीय विधायक बलजीत यादव के सेंटर पार्क में गुरुकुल विश्वविद्यालय फर्जीवाड़े के विरोध में (Rajasthan employment Fraud) काले कपड़े पहनकर सेंट्रल पार्क में दौड़ने की बात कहते हुए कहा कि बहरोड़ के विधायक काले कपड़े पहनकर सेंटर पार्क में दौड़ रहे हैं. मुझे उनके स्वास्थ्य की चिंता है. मैं विनती करता हूं कि उनका दौड़ना रोका जाए, नहीं तो उनकी तबीयत खराब हो जाएगी. इस पर उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि मैं भी जाकर आया था. वो पसीने से लथपथ हैं, नौजवान को कुछ हुआ तो सदन भी कलंकित हो जाएगा. उन्हें रोकना चाहिए.
महेश जोशी-कटारिया ने कही ये बात : विधायक बलजीत यादव के सुबह 6 बजे से दौड़ लगाने के मामले में (Kataria on Baljeet Yadav) नेता प्रतिपक्ष गुलाब कटारिया ने अपनी बात रखते हुए कहा कि अगर विधायक समझाइश से नहीं बैठते हैं तो हमको पुलिस की मदद से उनको बैठाना चाहिए. इस पर पीएचडी मंत्री महेश जोशी ने कहा कि सुबह हम लोग विधानसभा अध्यक्ष, मुख्यमंत्री के निर्देश पर सेंट्रल पार्क गए थे. मैं खुद भी उन्हें रोकने के लिए जमीन पर बैठ गया था और उन्होंने वादा किया था कि अगर उनकी तबीयत खराब हुई तो वह दौड़ना बंद कर देंगे.
जोशी ने कहा कि पुलिस कमिश्नर को इस मामले की मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी दे रखी है, डॉक्टर उनके साथ हैं. उनको रोक नहीं रहे हैं, उनका BP लिया जा चुका है. मेडिकल हो गया है. विधायक के साथ जबरदस्ती करना उचित नहीं लगता है. लेकिन मैं आश्वस्त करना चाहता हूं कि उनके स्वास्थ्य के संबंध में सरकार चिंतित है. पूरी विधानसभा चिंतित है. मैं सोचता हूं कि हम पूरी निगरानी रख रहे हैं और उन्हें स्वास्थ्य संबंधी कोई परेशानी नहीं आएगी.