ETV Bharat / city

Baljit Yadav Unique Protest : कटारिया बोले- नहीं माने विधायक तो उनके स्वास्थ्य के लिए पुलिस का करें प्रयोग, जोशी ने कही ये बात... - Kataria on Baljeet Yadav

बहरोड़ से निर्दलीय विधायक बलजीत यादव के शीतलाष्टमी पर गर्म तेवर देखने को मिले. बहरोड़ से निर्दलीय विधायक बलजीत यादव ने युवा बेरोजगारों के हक में सिस्टम के खिलाफ विरोध जताते हुए जयपुर के सेंट्रल पार्क में सूर्य उदय के साथ काले कपड़े पहन (Baljit Yadav Unique Protest) दौड़ लगाई. इस मामले को लेकर शुक्रवार को सदन में भी चर्चा हुई. जानिए किसने क्या कहा...

Rajasthan Vidhan Sabha Today
राजस्थान विधानसभा
author img

By

Published : Mar 25, 2022, 4:45 PM IST

जयपुर. राजस्थान विधानसभा में आज गैर सरकारी दिवस पर गैर सरकारी संकल्प के बीच में ही विधायक संयम लोढ़ा ने पॉइंट ऑफ ऑर्डर उठाते हुए निर्दलीय विधायक बलजीत यादव के सेंटर पार्क में गुरुकुल विश्वविद्यालय फर्जीवाड़े के विरोध में (Rajasthan employment Fraud) काले कपड़े पहनकर सेंट्रल पार्क में दौड़ने की बात कहते हुए कहा कि बहरोड़ के विधायक काले कपड़े पहनकर सेंटर पार्क में दौड़ रहे हैं. मुझे उनके स्वास्थ्य की चिंता है. मैं विनती करता हूं कि उनका दौड़ना रोका जाए, नहीं तो उनकी तबीयत खराब हो जाएगी. इस पर उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि मैं भी जाकर आया था. वो पसीने से लथपथ हैं, नौजवान को कुछ हुआ तो सदन भी कलंकित हो जाएगा. उन्हें रोकना चाहिए.

महेश जोशी-कटारिया ने कही ये बात : विधायक बलजीत यादव के सुबह 6 बजे से दौड़ लगाने के मामले में (Kataria on Baljeet Yadav) नेता प्रतिपक्ष गुलाब कटारिया ने अपनी बात रखते हुए कहा कि अगर विधायक समझाइश से नहीं बैठते हैं तो हमको पुलिस की मदद से उनको बैठाना चाहिए. इस पर पीएचडी मंत्री महेश जोशी ने कहा कि सुबह हम लोग विधानसभा अध्यक्ष, मुख्यमंत्री के निर्देश पर सेंट्रल पार्क गए थे. मैं खुद भी उन्हें रोकने के लिए जमीन पर बैठ गया था और उन्होंने वादा किया था कि अगर उनकी तबीयत खराब हुई तो वह दौड़ना बंद कर देंगे.

पढ़ें : अनूठा प्रदर्शन! शीतलाष्टमी पर विधायक बलजीत के गर्म तेवर, काले कपड़े पहन सेंट्रल पार्क में दौड़ लगा सिस्टम के खिलाफ जताया विरोध

जोशी ने कहा कि पुलिस कमिश्नर को इस मामले की मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी दे रखी है, डॉक्टर उनके साथ हैं. उनको रोक नहीं रहे हैं, उनका BP लिया जा चुका है. मेडिकल हो गया है. विधायक के साथ जबरदस्ती करना उचित नहीं लगता है. लेकिन मैं आश्वस्त करना चाहता हूं कि उनके स्वास्थ्य के संबंध में सरकार चिंतित है. पूरी विधानसभा चिंतित है. मैं सोचता हूं कि हम पूरी निगरानी रख रहे हैं और उन्हें स्वास्थ्य संबंधी कोई परेशानी नहीं आएगी.

जयपुर. राजस्थान विधानसभा में आज गैर सरकारी दिवस पर गैर सरकारी संकल्प के बीच में ही विधायक संयम लोढ़ा ने पॉइंट ऑफ ऑर्डर उठाते हुए निर्दलीय विधायक बलजीत यादव के सेंटर पार्क में गुरुकुल विश्वविद्यालय फर्जीवाड़े के विरोध में (Rajasthan employment Fraud) काले कपड़े पहनकर सेंट्रल पार्क में दौड़ने की बात कहते हुए कहा कि बहरोड़ के विधायक काले कपड़े पहनकर सेंटर पार्क में दौड़ रहे हैं. मुझे उनके स्वास्थ्य की चिंता है. मैं विनती करता हूं कि उनका दौड़ना रोका जाए, नहीं तो उनकी तबीयत खराब हो जाएगी. इस पर उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि मैं भी जाकर आया था. वो पसीने से लथपथ हैं, नौजवान को कुछ हुआ तो सदन भी कलंकित हो जाएगा. उन्हें रोकना चाहिए.

महेश जोशी-कटारिया ने कही ये बात : विधायक बलजीत यादव के सुबह 6 बजे से दौड़ लगाने के मामले में (Kataria on Baljeet Yadav) नेता प्रतिपक्ष गुलाब कटारिया ने अपनी बात रखते हुए कहा कि अगर विधायक समझाइश से नहीं बैठते हैं तो हमको पुलिस की मदद से उनको बैठाना चाहिए. इस पर पीएचडी मंत्री महेश जोशी ने कहा कि सुबह हम लोग विधानसभा अध्यक्ष, मुख्यमंत्री के निर्देश पर सेंट्रल पार्क गए थे. मैं खुद भी उन्हें रोकने के लिए जमीन पर बैठ गया था और उन्होंने वादा किया था कि अगर उनकी तबीयत खराब हुई तो वह दौड़ना बंद कर देंगे.

पढ़ें : अनूठा प्रदर्शन! शीतलाष्टमी पर विधायक बलजीत के गर्म तेवर, काले कपड़े पहन सेंट्रल पार्क में दौड़ लगा सिस्टम के खिलाफ जताया विरोध

जोशी ने कहा कि पुलिस कमिश्नर को इस मामले की मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी दे रखी है, डॉक्टर उनके साथ हैं. उनको रोक नहीं रहे हैं, उनका BP लिया जा चुका है. मेडिकल हो गया है. विधायक के साथ जबरदस्ती करना उचित नहीं लगता है. लेकिन मैं आश्वस्त करना चाहता हूं कि उनके स्वास्थ्य के संबंध में सरकार चिंतित है. पूरी विधानसभा चिंतित है. मैं सोचता हूं कि हम पूरी निगरानी रख रहे हैं और उन्हें स्वास्थ्य संबंधी कोई परेशानी नहीं आएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.