ETV Bharat / city

आजादी 'काले पानी' से : ईटीवी भारत के कैंपेन का बड़ा असर, 650 करोड़ खर्च कर साफ होगा बुड्ढा नाला - 650 crores for budha nala

पंजाब से आने वाले दूषित पानी को लेकर ईटीवी भारत के कैंपेन आजादी 'काले पानी' से का बड़ा असर हुआ है.  पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने हाल ही में 650 करोड़ रुपए के एक प्रोजेक्ट को हरी झंडी दी है जिससे लुधियाना में सबसे अधिक प्रदूषित बुड्ढा नाले की सफाई की जाएगी.

azadi kale pani se, आजादी काले पानी से
बुड्ढा नाला लुधियाना, सतलुज नदी, budha-nala-of-ludhiana
author img

By

Published : Jan 29, 2020, 12:01 AM IST

जयपुर. आज राजस्थान की नहरों में जो 'काला जहर' पहुंच रहा है. उसका मुख्य स्रोत है पंजाब के लुधियाना शहर का बुड्ढा नाला. इसी नाले में पंजाब की कई डाइंग फैक्ट्रियां अपना औद्योगिक अपशिष्ट छोड़ती हैं. इसके अलावा शहरी क्षेत्र से जब ये नाला गुजरता है तो इसमें सीवरेज के पानी, कैमिकल युक्त दूषित पानी से लेकर तमाम गंदगी छोड़ी जाती है. लेकिन अब जल्द ही इस नाले की सफाई और कायाकल्प के लिए पंजाब सरकार 650 करोड़ रुपए खर्च करेगी.

ईटीवी भारत की मुहिम आजादी 'काले पानी' से का बड़ा असर

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने स्थानीय निकाय विभाग को यह प्रोजेक्ट दो साल के समय के अंदर हर हाल में पूरा करने के निर्देश दिए हैं. पंजाब सीएम ने अतिरिक्त मुख्य सचिव स्थानीय निकाय संजय कुमार को निर्देश दिए हैं कि बुड्‌ढा नाले की कायाकल्प करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं.

पढ़ेंः आजादी 'काले पानी' से : देखें जमीनी हकीकत...पंजाब के लुधियाना से आ रहे 'जहरीले पानी' की...

बता दें इस बुड्ढा नाला लुधियाना शहर के बीचों बीच से निकलता है जिसकी कुल लंबाई 47.55 किलोमीटर है. इसमें से 14 किलोमीटर तक यह नाला लुधियाना शहर में से गुजरता है जहां कई प्रकार के औद्योगिक और सीवरेज का पानी बड़ी मात्रा में मिलता है. यह नाला वलिपुर के पास सतलुज नदी में जाकर मिलता है जिसका पानी आगे चलकर सबसे बड़े कैनाल प्रोजेक्ट इंदिरा गांधी नगर में मिलता है.

  • Highly polluted Budah Nallah at #Ludhiana is all set for rejuvenation with Chief Minister @capt_amarinder Singh approving Rs. 650 Cr project for the same. The Chief Minister has asked the Local Government Department to ensure the timely completion of the project within two years pic.twitter.com/ZiZeRLeM1F

    — Government of Punjab (@PunjabGovtIndia) January 7, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढे़ंः आजादी 'काले पानी' से: ईटीवी भारत की मुहिम का असर...जलशक्ति मंत्री ने कहा- 'जहरीले पानी' को रोकने के लिए होंगे हर संभव प्रयास

पंजाब सरकार की तरफ से जिस प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई है, उसके 650 करोड़ में से पंजाब सरकार 342 करोड़ खर्च करेगी जबकि 208 करोड़ केंद्र सरकार और 100 करोड़ निजी ऑपरेटर द्वारा वहन करेंगे. यह प्रोजेक्ट कई चरणों में पूरा होगा. इस प्रोजेक्ट के पहले चरण के तहत तहत बुड्ढा नाला के 14 किलोमिटर दायरे में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाए जाएंगे. दूसरे चरण में 150 करोड़ रुपए की खर्च कर प्रदूषित पानी के पुन: प्रयोग लेने लायक बनाया जाएगा. वहीं, तीसरे चरण में 283 करोड़ रुपए खर्च कर नाले का कायाकल्प किया जाएगा.

पढ़ेंः आजादी 'काले पानी' से : ईटीवी भारत की मुहिम का असर....बुढ़ा नाला की सफाई को लेकर लुधियाना मेयर समेत 8 के खिलाफ मामला दर्ज

आपको बता दें कि लुधियाना से निकलने वाला अपशिष्ट सीधा सतलुज नदी में बुड्ढा नाले के जरिए ही गिरता है. यही पानी पंजाब के कई जिलों समेत राजस्थान के कई जिलों में पेयजल और कृषि कार्य में उपयोग किया जाता है. इस पानी में हैवी मेटल्स और कई तरह के रासायन होने के कारण कई लोग कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के शिकार हो रहे हैं. जिसे लेकर ईटीवी भारत ने एक मुहिम चलाई थी आजादी 'काले पानी' से. जिसका अब बड़ा असर होता दिखाई दे रहा है.

जयपुर. आज राजस्थान की नहरों में जो 'काला जहर' पहुंच रहा है. उसका मुख्य स्रोत है पंजाब के लुधियाना शहर का बुड्ढा नाला. इसी नाले में पंजाब की कई डाइंग फैक्ट्रियां अपना औद्योगिक अपशिष्ट छोड़ती हैं. इसके अलावा शहरी क्षेत्र से जब ये नाला गुजरता है तो इसमें सीवरेज के पानी, कैमिकल युक्त दूषित पानी से लेकर तमाम गंदगी छोड़ी जाती है. लेकिन अब जल्द ही इस नाले की सफाई और कायाकल्प के लिए पंजाब सरकार 650 करोड़ रुपए खर्च करेगी.

ईटीवी भारत की मुहिम आजादी 'काले पानी' से का बड़ा असर

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने स्थानीय निकाय विभाग को यह प्रोजेक्ट दो साल के समय के अंदर हर हाल में पूरा करने के निर्देश दिए हैं. पंजाब सीएम ने अतिरिक्त मुख्य सचिव स्थानीय निकाय संजय कुमार को निर्देश दिए हैं कि बुड्‌ढा नाले की कायाकल्प करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं.

पढ़ेंः आजादी 'काले पानी' से : देखें जमीनी हकीकत...पंजाब के लुधियाना से आ रहे 'जहरीले पानी' की...

बता दें इस बुड्ढा नाला लुधियाना शहर के बीचों बीच से निकलता है जिसकी कुल लंबाई 47.55 किलोमीटर है. इसमें से 14 किलोमीटर तक यह नाला लुधियाना शहर में से गुजरता है जहां कई प्रकार के औद्योगिक और सीवरेज का पानी बड़ी मात्रा में मिलता है. यह नाला वलिपुर के पास सतलुज नदी में जाकर मिलता है जिसका पानी आगे चलकर सबसे बड़े कैनाल प्रोजेक्ट इंदिरा गांधी नगर में मिलता है.

  • Highly polluted Budah Nallah at #Ludhiana is all set for rejuvenation with Chief Minister @capt_amarinder Singh approving Rs. 650 Cr project for the same. The Chief Minister has asked the Local Government Department to ensure the timely completion of the project within two years pic.twitter.com/ZiZeRLeM1F

    — Government of Punjab (@PunjabGovtIndia) January 7, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढे़ंः आजादी 'काले पानी' से: ईटीवी भारत की मुहिम का असर...जलशक्ति मंत्री ने कहा- 'जहरीले पानी' को रोकने के लिए होंगे हर संभव प्रयास

पंजाब सरकार की तरफ से जिस प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई है, उसके 650 करोड़ में से पंजाब सरकार 342 करोड़ खर्च करेगी जबकि 208 करोड़ केंद्र सरकार और 100 करोड़ निजी ऑपरेटर द्वारा वहन करेंगे. यह प्रोजेक्ट कई चरणों में पूरा होगा. इस प्रोजेक्ट के पहले चरण के तहत तहत बुड्ढा नाला के 14 किलोमिटर दायरे में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाए जाएंगे. दूसरे चरण में 150 करोड़ रुपए की खर्च कर प्रदूषित पानी के पुन: प्रयोग लेने लायक बनाया जाएगा. वहीं, तीसरे चरण में 283 करोड़ रुपए खर्च कर नाले का कायाकल्प किया जाएगा.

पढ़ेंः आजादी 'काले पानी' से : ईटीवी भारत की मुहिम का असर....बुढ़ा नाला की सफाई को लेकर लुधियाना मेयर समेत 8 के खिलाफ मामला दर्ज

आपको बता दें कि लुधियाना से निकलने वाला अपशिष्ट सीधा सतलुज नदी में बुड्ढा नाले के जरिए ही गिरता है. यही पानी पंजाब के कई जिलों समेत राजस्थान के कई जिलों में पेयजल और कृषि कार्य में उपयोग किया जाता है. इस पानी में हैवी मेटल्स और कई तरह के रासायन होने के कारण कई लोग कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के शिकार हो रहे हैं. जिसे लेकर ईटीवी भारत ने एक मुहिम चलाई थी आजादी 'काले पानी' से. जिसका अब बड़ा असर होता दिखाई दे रहा है.

Intro:Body:

bains


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.