जयपुर. सुप्रीम कोर्ट द्वारा अयोध्या विवाद मामले को लेकर सुनाए जाने वाले फैसले को देखते हैं जयपुर पुलिस सोशल मीडिया पर अपनी पैनी नजर रखे हुए हैं. पुलिस कमिश्नरेट के अभय कमांड सेंटर की सोशल मीडिया सेल विभिन्न सोशल नेटवर्किंग साइट्स की मॉनिटरिंग कर रही है. इसके साथ ही ऐसे लोगों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है जो भड़काऊ पोस्ट या विवादास्पद पोस्ट फैलाने का काम करते हैं.
पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने कहा कि सोशल मीडिया सेल लगातार विभिन्न सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर निगरानी रखे हुए हैं और ऐसा कोई भी व्यक्ति जो तनाव भड़काने या फिर शांति व्यवस्था को बिगाड़ने की दृष्टि से विवादास्पद पोस्ट करेगा उसके खिलाफ शीघ्र कठोर से कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें- अयोध्या जमीन विवाद: पीएम मोदी ने की देशवासियों से शांति बनाए रखने की अपील
इसके साथ ही विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप पर भी जयपुर पुलिस की पैनी नजर है. ऐसे लोग जो पूर्व में व्हाट्सएप के जरिए लोगों को भड़काने और अफवाह फैलाने का काम कर चुके हैं उन पर विशेष निगरानी रखी जा रही है और जिन व्यक्तियों ने दूसरे ग्रुप बना लिए हैं उन पर भी सख्त निगरानी रखी जा रही है. यदि कोई भी व्यक्ति व्हाट्सएप के जरिए हिंसा भड़काने या माहौल खराब करने का प्रयास करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.