जयपुर. महिलाओं के प्रति बढ़ रहे आपराधिक मामलों को लेकर अब रेलवे प्रशासन भी चिंतित नजर आ रहा है. यही वजह है की रेलवे सुरक्षा बल अपने स्तर पर राजधानी सहित देशभर में जागरुकता अभियान चला रहा है. इसके तहत रेलवे में महिलाओं को लेकर बने नियमों की पालना और महिलाओं को इसके प्रति जागरुक करने से जुड़े कैंपेन चलाए जा रहे हैं. इस क्रम में बुधवार को रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा बल की ओर से विशेष अभियान की शुरुआत की गई.
बता दें कि इस अभियान में आरपीएफ की ओर से जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर 182 का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. महिलाओं के लिए हेल्पलाइन नंबर की सुविधा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी. बता दें कि नुक्कड़ नाटक के जरिए महिला यात्रियों को बताया जा रहा है कि किसी से डरने की जरूरत नहीं है. वहीं रेलवे स्टेशन या ट्रेन में किसी भी प्रकार की कोई समस्या हो तो तुरंत हेल्पलाइन नंबर 182 पर कॉल करें. वहीं 24 घंटे आरपीएफ महिलाओं की सुरक्षा के लिए तत्पर है.
वहीं आरपीएफ की ओर से सभी ट्रेनों में चेकिंग की जा रही है, ताकि महिलाओं को किसी प्रकार की असुविधा ना हो. महिला आरक्षित डिब्बों में अगर कोई पुरुष यात्री यात्रा करता हुआ पाया गया, तो उसके खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. वहीं रेलवे सुरक्षा बल के डिप्टी घनश्याम मीणा ने बताया कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए जयपुर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ के डीजी के निर्देशन में देशभर में महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है.
पढ़ें: पर्यटन नगरी जैसलमेर को संवारना पहली प्राथमिकताः नवनिर्वाचित सभापति हरिवल्लभ कल्ला
उन्होंने बताया कि चलती हुई ट्रेन में भी आरपीएफ के जवान सुरक्षा उपलब्ध करवाएंगे. जिस लोकेशन पर आरपीएफ के जवान मौजूद नहीं होंगे तो अगले स्टेशन पर तुरंत टीम पहुंचेगी और महिला की समस्या का समाधान किया जाएगा. वहीं रेलवे सुरक्षा बल जयपुर रेलवे स्टेशन के थानाधिकारी राजकुमार ने बताया कि आरपीएफ की ओर से महिलाओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए जयपुर रेलवे स्टेशन पर आने वाली ट्रेनों की चेकिंग की जा रही है. बता दें कि विशेषकर महिला कोच की चेकिंग की जा रही है. ताकि कोई पुरुष यात्री महिलाओं के कोच में यात्रा नहीं करें. महिला कोच में पुरुष यात्री यात्रा करते हुए पकड़ा गया तो उसके खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.