जयपुर. प्रदेश के सभी आरटीओ कार्यालय के अंतर्गत ऑटोमेटिक ड्राइविंग ट्रैक बनाए गए हैं. कुछ दिनों से ऑटोमेटिक ड्राइविंग ट्रैक को लेकर लगातार विरोध किया जा रहा है. जनमोर्चा जयपुर शहर एसोसिएशन ने ऑटोमेटिक ड्राइविंग ट्रैक को ठेके कर्मचारियों को देने के बाद से विरोध जता रहे हैं. खुद परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास को जगतपुरा स्थित एआरटीओ कार्यालय में जाकर इस विवाद को सुलझाना पड़ा था.
अब एक बार फिर इस विवाद ने तूल पकड़ लिया है. आरोप भी लगाए जा रहे हैं कि परिवहन आयुक्त और एक निजी कंपनी के बीच में किसी तरह का समझौता भी हुआ है. जनमोर्चा जयपुर शहर एसोसिएशन ने मंगलवार को परिवहन आयुक्त रवि जैन के खिलाफ नारेबाजी की और ऑटोमेटिक ड्राइविंग ट्रैक को बंद करने को लेकर बात कही. जनमोर्चा जयपुर शहर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र पटेल ने बताया कि परिवहन आयुक्त रवि जैन के सह पर निजी कंपनी को ऑटोमैटिक ड्राइविंग ट्रैक का ठेका दिया जा रहा है. बीते दिनों परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास जगतपुरा आरटीओ कार्यालय आए थे.
उन्होंने जनता के हित को देखते हुए नई गाइडलाइन जारी करने का आश्वासन भी दिया था. लेकिन, परिवहन आयुक्त रवि जैन ने अपने निजी स्वार्थ के लिए अभी तक किसी भी तरह की नई गाइडलाइन जारी नहीं की. पटेल ने कहा कि रवि जैन ने नई गाइडलाइन जारी नहीं की, तो उनके कार्यालय पर पहुंच प्रदर्शन किया जाएगा.