ETV Bharat / city

जानलेवा लापरवाही!...जयपुर में सड़क धंसने से 20 फीट गड्ढे में गिरा ऑटो, दो लोग गंभीर घायल - राजस्थान पुलिस

जयपुर में चौमू सर्किल हाउस के पास सड़क धंस गई, जिसकी वजह से 20 फीट गहरा गड्ढा हो गया. जिसमें एक ऑटो जा गिरा, जिसके चलते ऑटो चालक और ऑटो में सवार एक महिला हादसे में घायल हो गए. बताया जा रहा है कि ऑटो चालक की स्थिति नाजुक बनी हुई है, जबकि महिला की हालत में सुधार है. फिलहाल, पुलिस ने बैरिकेट्स लगाकर रास्ते पर वाहनों के आवागमन को बंद कर दिया है.

सड़क धंसने से बना 20 फीट गड्ढा, 20 feet crater pit in Jaipur
जानलेवा लापरवाही
author img

By

Published : Jan 23, 2021, 9:27 AM IST

Updated : Jan 23, 2021, 11:22 AM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर के अशोक नगर थाना इलाके में अलसुबह सीवरेज लाइन में लीकेज होने के चलते सड़क पर 20 फीट गहरा गड्ढा हो गया, जिसमें एक ऑटो जा गिरा, जिसके चलते ऑटो चालक और ऑटो में सवार एक महिला हादसे में घायल हो गए. राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम पर फोन करके दी, जिसके बाद अशोक नगर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और राहगीरों की मदद से ऑटो चालक और ऑटो में सवार महिला को गड्ढे से बाहर निकाला. दोनों घायलों को बाहर निकालने के बाद एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.

जानलेवा लापरवाही!

यह भी पढ़ेंः जयपुर में 20 फीट तक धंस गई सड़क, देखें LIVE तस्वीरें

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चौमू हाउस सर्किल पर सीवरेज की लाइन में लीकेज होने के चलते मिट्टी बह गई और सड़क पर 20 फीट गहरा गड्ढा हो गया. सड़क पर बने 20 फीट गड्ढे में एक ऑटो अनियंत्रित होकर गिर गया, जिसमें सवार दो लोग गंभीर घायल हो गए. वहीं, ऑटो चालक की स्थिति नाजुक बनी हुई है, जबकि महिला की हालत में सुधार है. फिलहाल, पुलिस ने बैरिकेट्स लगाकर रास्ते पर वाहनों के आवागमन को बंद कर दिया है. इसके साथ ही जेडीए और संबंधित विभाग के अधिकारियों को सड़क पर हुए 20 फीट गहरे गड्ढे को लेकर सूचित कर दिया गया है.

जयपुर. राजधानी जयपुर के अशोक नगर थाना इलाके में अलसुबह सीवरेज लाइन में लीकेज होने के चलते सड़क पर 20 फीट गहरा गड्ढा हो गया, जिसमें एक ऑटो जा गिरा, जिसके चलते ऑटो चालक और ऑटो में सवार एक महिला हादसे में घायल हो गए. राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम पर फोन करके दी, जिसके बाद अशोक नगर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और राहगीरों की मदद से ऑटो चालक और ऑटो में सवार महिला को गड्ढे से बाहर निकाला. दोनों घायलों को बाहर निकालने के बाद एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.

जानलेवा लापरवाही!

यह भी पढ़ेंः जयपुर में 20 फीट तक धंस गई सड़क, देखें LIVE तस्वीरें

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चौमू हाउस सर्किल पर सीवरेज की लाइन में लीकेज होने के चलते मिट्टी बह गई और सड़क पर 20 फीट गहरा गड्ढा हो गया. सड़क पर बने 20 फीट गड्ढे में एक ऑटो अनियंत्रित होकर गिर गया, जिसमें सवार दो लोग गंभीर घायल हो गए. वहीं, ऑटो चालक की स्थिति नाजुक बनी हुई है, जबकि महिला की हालत में सुधार है. फिलहाल, पुलिस ने बैरिकेट्स लगाकर रास्ते पर वाहनों के आवागमन को बंद कर दिया है. इसके साथ ही जेडीए और संबंधित विभाग के अधिकारियों को सड़क पर हुए 20 फीट गहरे गड्ढे को लेकर सूचित कर दिया गया है.

Last Updated : Jan 23, 2021, 11:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.