जयपुर. राजधानी जयपुर के अशोक नगर थाना इलाके में अलसुबह सीवरेज लाइन में लीकेज होने के चलते सड़क पर 20 फीट गहरा गड्ढा हो गया, जिसमें एक ऑटो जा गिरा, जिसके चलते ऑटो चालक और ऑटो में सवार एक महिला हादसे में घायल हो गए. राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम पर फोन करके दी, जिसके बाद अशोक नगर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और राहगीरों की मदद से ऑटो चालक और ऑटो में सवार महिला को गड्ढे से बाहर निकाला. दोनों घायलों को बाहर निकालने के बाद एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.
यह भी पढ़ेंः जयपुर में 20 फीट तक धंस गई सड़क, देखें LIVE तस्वीरें
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चौमू हाउस सर्किल पर सीवरेज की लाइन में लीकेज होने के चलते मिट्टी बह गई और सड़क पर 20 फीट गहरा गड्ढा हो गया. सड़क पर बने 20 फीट गड्ढे में एक ऑटो अनियंत्रित होकर गिर गया, जिसमें सवार दो लोग गंभीर घायल हो गए. वहीं, ऑटो चालक की स्थिति नाजुक बनी हुई है, जबकि महिला की हालत में सुधार है. फिलहाल, पुलिस ने बैरिकेट्स लगाकर रास्ते पर वाहनों के आवागमन को बंद कर दिया है. इसके साथ ही जेडीए और संबंधित विभाग के अधिकारियों को सड़क पर हुए 20 फीट गहरे गड्ढे को लेकर सूचित कर दिया गया है.