ETV Bharat / city
जयपुर RTO में हुई VIP नम्बर की बोली, गाड़ी 3 लाख की और नंबर खरीदा 5 लाख 21 हजार में - VIP
आरटीओ ऑफिस में शुक्रवार को चौपहिया वाहनों की वीआईपी नंबर की बोली लगाई गई. जिसके अंतर्गत एक अलग ही नजारा देखने को मिला. एक व्यक्ति ने ऑल्टो कार के नंबर rj14cm0001 के लिए 5,21,000 की बोली लगाकर नम्बर खरीदा है.
RTO में हुई VIP नम्बर की बोली
By
Published : Jul 5, 2019, 10:16 PM IST
जयपुर. शौक बड़ी चीज है. इसका नजारा शुक्रवार को जयपुर के आरटीओ ऑफिस में देखा गया. अपनी गाड़ी के लिए मनपसंद वीआईपी नंबरों की बोली लग रही थी. जिसमें वीआईपी एक नंबर बोली लगते लगते पांच लाख रुपए से भी उपर चला गया.
RTO में हुई VIP नम्बर की बोली दरअसल, आरटीओ ऑफिस में शुक्रवार को चौपहिया वाहनों के वीआईपी नंबरों की बोली लगाई गई. उसके अंतर्गत rj 14 cm 0001 नंबर की बोली भी लगाई गई. इस दौरान एक व्यक्ति ने इस नंबर की बोली लगाकर इसे ₹5,21,000 में खरीदा, लेकिन इसमें सबसे बड़ी बात चौंकाने वाली बात यह थी कि जिसने यह नंबर खरीदा उसकी गाड़ी की कीमत करीब ₹302000 है.
इसके लिए इस व्यक्ति ने अभी ₹100000 की डीडी भी जमा करा दी है. वहीं ऐसे में विभाग राजस्व की प्राप्ति के लिए नई सीरीज के नंबर की बोली भी लगाता रहा है. जिसके अंतर्गत इस महीने की यह सबसे बड़ी बोली भी रही है. इससे विभाग को कुल ₹521000 का राजस्व भी प्राप्त हुआ है.
गौरतलब है, कुछ दिन पूर्व भी दुपहिया वाहनों की वीआईपी नंबरों की बोली लगाई गई थी, जिसके अंतर्गत विभाग ने राजस्व की प्राप्ति की थी.
जयपुर. शौक बड़ी चीज है. इसका नजारा शुक्रवार को जयपुर के आरटीओ ऑफिस में देखा गया. अपनी गाड़ी के लिए मनपसंद वीआईपी नंबरों की बोली लग रही थी. जिसमें वीआईपी एक नंबर बोली लगते लगते पांच लाख रुपए से भी उपर चला गया.
RTO में हुई VIP नम्बर की बोली दरअसल, आरटीओ ऑफिस में शुक्रवार को चौपहिया वाहनों के वीआईपी नंबरों की बोली लगाई गई. उसके अंतर्गत rj 14 cm 0001 नंबर की बोली भी लगाई गई. इस दौरान एक व्यक्ति ने इस नंबर की बोली लगाकर इसे ₹5,21,000 में खरीदा, लेकिन इसमें सबसे बड़ी बात चौंकाने वाली बात यह थी कि जिसने यह नंबर खरीदा उसकी गाड़ी की कीमत करीब ₹302000 है.
इसके लिए इस व्यक्ति ने अभी ₹100000 की डीडी भी जमा करा दी है. वहीं ऐसे में विभाग राजस्व की प्राप्ति के लिए नई सीरीज के नंबर की बोली भी लगाता रहा है. जिसके अंतर्गत इस महीने की यह सबसे बड़ी बोली भी रही है. इससे विभाग को कुल ₹521000 का राजस्व भी प्राप्त हुआ है.
गौरतलब है, कुछ दिन पूर्व भी दुपहिया वाहनों की वीआईपी नंबरों की बोली लगाई गई थी, जिसके अंतर्गत विभाग ने राजस्व की प्राप्ति की थी.
Intro:जयपुर एंकर-- आरटीओ ऑफिस में आज चौपहिया वाहनों की वीआईपी नंबर की बोली लगाई गई,,,,,, जिसके अंतर्गत एक अलग ही नजारा देखने को मिला,,,,,, एक व्यक्ति ने ऑल्टो कार के नंबर rj14cm0001 के लिए 521000 की बोली लगाकर नम्बर खरीदा है,,,,,,,
Body:जयपुर-- आपने यह कहावत तो सुनी ही होगी "शौक बड़ी चीज है",,,, ऐसा ही नजारा आज जयपुर के आरटीओ ऑफिस में देखा गया,,,,, आरटीओ ऑफिस में आज चौपहिया वाहनों के वीआईपी नंबरों की बोली लगाई गई,,,,,,, उसके अंतर्गत rj 14 cm 0001 नंबर की बोली भी लगाई गई,,,,,,,, इस दौरान एक व्यक्ति ने इस नंबर की बोली लगाकर इसे ₹521000 में खरीदा,,,, लेकिन इसमें सबसे बड़ी बात चौंकाने वाली यह रही कि जिसने यह नंबर खरीदा उसकी गाड़ी की कीमत करीब ₹302000 है,,,,,, जिसके लिए इस व्यक्ति ने अभी ₹100000 की डीडी भी जमा करा दी गई है,,, वही ऐसे में विभाग राजस्व की प्राप्ति के लिए नई सीरीज ओं की नंबर की बोली भी लगाता रहा है जिसके अंतर्गत इस महीने की यह सबसे बड़ी बोली भी रही है इससे विभाग को कुल ₹521000 का राजस्व भी प्राप्त हुआ है,,,,,, वहीं कुछ दिन पूर्व भी दुपहिया वाहनों की वीआईपी नंबरों की बोली लगाई गई थी,,,, जिसके अंतर्गत विभाग ने राजस्व की प्राप्ति की थी,,,,,,
Conclusion: