जयपुर. दिवाली के बाद जेडीए अतिक्रमण को रोकने के लिए पूरी तरह सक्रियता अपनाते हुए कार्रवाई के लिए तत्पर हुआ है. यही वजह है कि आज जोन 14 में नई वाली ढाणी और तेतर वालों की ढाणी वाटिका में करीब 8 बीघा भूमि पर से अतिक्रमण हटाया गया. यहां ग्रेवल रोड बनाकर अवैध कॉलोनी बसाई जा रही थी. जिन्हें जेसीबी से ध्वस्त कर अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया.
इसी जोन में ही खेड़ा जगन्नाथपुरा में जेडीए अनुमोदित योजना में 80 फीट सेक्टर रोड पर तारबंदी कर रोड को अवरुद्ध किया गया था. जिसे जेसीबी से हटाया गया. इसके अलावा सुशीलपुरा पुलिया के पास धर्मपार्क कॉलोनी में द्रव्यवती नदी के बहाव क्षेत्र में अवैध रूप से करीब 150 वर्ग गज भूमि पर दो कमरों का निर्माण किया गया था. जिसे ध्वस्त किया गया.
पढ़ें- परकोटे का लौटेगा वैभव, चारदीवारी का होगा जीर्णोद्धार, हवेलियों का लिखा जाएगा इतिहास
इसके साथ ही शांति नगर गुर्जर की थड़ी के पास सुविधा क्षेत्र की भूमि पर अतिक्रमण कर 15 फीट लंबी बाउंड्री वाल का निर्माण किया गया था, जिसे भी जेसीबी से हटाया गया. जेडीए की इस कार्रवाई में 12 बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास विफल किया गया, तो वहीं द्रव्यवती नदी के बहाव क्षेत्र के अतिक्रमण भी ध्वस्त किए गए. वहीं अब प्रशासन अतिक्रमण के खिलाफ अपनी कार्रवाई को और तेज करेगा.