जयपुर. राजधानी में एटीएम लूटने के प्रयास की घटनाएं लगातार सामने आ रही है. जयपुर के करधनी थाना इलाके में यूको बैंक के एटीएम में बदमाशों ने लूटने का प्रयास किया. लेकिन सायरन बजने से बदमाश भाग निकले. हालांकि पुलिस ने एक संदिग्ध को मौके पर ही दबोच लिया. ATM लूट के प्रयास की यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है.
सायरन बजने की वजह से बच गया ATM
पुलिस के मुताबिक दो बदमाश एटीएम को कटर से काटकर लूटने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन सायरन बजने की वजह से भाग गए. बैंक प्रबंधन की ओर से करधनी थाना पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है. एटीएम में करीब 3 लाख रुपये की नकदी बताई जा रही है जो कि लूट होने से बच गई. पुलिस हिरासत में लिए गए संदिग्ध आरोपी से पूछताछ करके अन्य बदमाशों के बारे में भी जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है.
शटर के नीचे से घुसकर एटीएम को काटने का प्रयास
सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि एक बदमाश पहले से ही एटीएम के शटर के नीचे से घुसकर एटीएम को काटने का प्रयास कर रहा है, बदमाश हेलमेट पहने हुए दिखाई दे रहा है. वहीं थोड़ी देर में दूसरा बदमाश भी अंदर आ जाता है. दोनों एटीएम के शटर को डाउन करके अंदर मशीन को काटने का प्रयास कर रहे थे. लेकिन इतने में सायरन बज गया और बदमाश भागने लगे. हालांकि एक आरोपी को लोगों की सहायता से पकड़ लिया गया, लेकिन दूसरा बदमाश फरार हो गया. फिलहाल करधनी थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें - ATM Robbery Attempt In Jaipur : एटीएम लूट का प्रयास विफल, सायरन बजने से भागे बदमाश
2 दिन पहले झोटवाड़ा इलाके में हुई थी वारदात
बता दें कि 2 दिन पहले झोटवाड़ा थाना इलाके में भी बदमाशों में इसी तरह कटर से एटीएम मशीन काटकर लूटने का प्रयास किया था. पूरी वारदात एटीएम पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी. सायरन बजने की वजह से बदमाश भाग गए थे. बैंक के एटीएम में करीब 5 से 6 लाख रुपये नकदी रखी हुई थी, जो की लूट होने से बच गई. हालांकि बदमाश अभी तक पुलिस की पकड़ से दूर है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है.