जयपुर. छोटी काशी के रूप में पहचानी जाने वाली धार्मिक नगरी जयपुर में 27 फरवरी को ज्योतिष महाकुंभ का आयोजन रघुनाथ धाम धर्मार्थ सेवा संस्थान की ओर से किया जाएगा. इस ज्योतिष महाकुंभ में देशभर से आए ज्योतिष के विद्वान कोरोना काल के बाद देश के आर्थिक हालात के बारे में विमर्श करेंगे और भविष्यवाणी करेंगे कि आने वाले दिनों में देश की आर्थिक स्थिति क्या होगी. इसके साथ ही राजस्थान की राजनीतिक हालात को लेकर भी ज्योतिष के जानकार अपनी राय रखेंगे.
रघुनाथ धाम धर्मार्थ सेवा संस्थान के अध्यक्ष स्वामी सौरभ राघवेन्द्राचार्य ने बताया कि 27 फरवरी को जयपुर में होने वाले ज्योतिष महाकुंभ में देशभर से ज्योतिष के विद्वान आएंगे. इनमें लाल किताब विशेषज्ञ जीडी वशिष्ठ, डॉ. एचएस रावत और अनिल वत्स शामिल हैं. इस महाकुंभ में राजस्थान की राजनीतिक हालात पर ज्योतिषीय मंथन किया जाएगा और इस विषय पर ज्योतिष के विद्वान अपना मत प्रकट करेंगे.
यह भी पढ़ें- सदन का बजट सत्र : गुलाबचन्द कटारिया ने सदन में की एसीबी की तारीफ, देखें सभी अपडेट यहां
इसके साथ ही कोरोना काल में पटरी से उतरी अर्थव्यवस्था को लेकर भी ज्योतिष के आधार पर मंथन किया जाएगा. कार्यक्रम संयोजक महेश वाधवानी ने बताया कि इस मौके पर विद्वान ज्योतिषियों के साथ ही पुलिस विभाग के अधिकारियों को भी सम्मानित किया जाएगा. रघुनाथ धाम धर्मार्थ सेवा संस्थान की ओर से होने वाले इस ज्योतिष महाकुंभ के पोस्टर का भी आज विमोचन किया गया. इस मौके पर डॉ. मोनिका करल, अनीश व्यास, ज्योतिषाचार्य घनश्याम शर्मा, आचार्य अनुपम जॉली और पंकज पराशर आदि मौजूद रहे.