जयपुर. नगर निगम चुनावों में कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियों ने युवा उम्मीदवारों पर दांव खेला था. कांग्रेस ने 102 और भाजपा ने 82 युवा प्रत्याशी मैदान में उतारे थे. नतीजों में दोनों ही पार्टियों से बड़ी संख्या में युवा जीत कर आ रहे हैं. जयपुर हेरिटेज नगर निगम के वार्ड 81 से कांग्रेस की उम्मीदवार आसमा खान ने जीत दर्ज की. आसमा खान हेरिटेज नगर निगम में सबसे युवा पार्षद के रूप में चुन कर आई हैं. आसमा ने कहा कि वो जनता के भरोसे पर खरी उतर कर दिखाएंगी.
ईटीवी भारत से खास बातचीत में आसमा ने कहा कि उनके वार्ड के मतदाताओं ने उन्हें अपार समर्थन दिया जिसकी वजह से वह पार्षद बन पाईं. उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता होगी कि जो भरोसा वार्ड के लोगों ने उन पर जताया है, उसके अनुसार क्षेत्र का विकास करें. प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है, ऐसे में वार्ड के लोगों की समस्याओं को पूरा करने में आसानी होगी. कड़ी से कड़ी जुड़ेगी तो न केवल वार्ड का विकास होगा, बल्कि जयपुर हेरिटेज का भी विकास होगा.
पढ़ें: Exclusive : नगर निगम हेरिटेज में तो कांग्रेस ही अपना बोर्ड बनाएगी : महेश जोशी
आसमा खान ने कहा की सीवरेज, पानी और साफ-सफाई उनकी पहली प्राथमिकता होगी. वार्ड में जो पानी की किल्लत है, उसको लेकर मंत्री से मुलाकात करके समस्या का समाधान निकालेंगी. क्षेत्र का विकास, लोगों की समस्याओं को पूरा करना अब उनकी जिम्मेदारी है और उस जिम्मेदारी को वह पूरी शिद्दत से निर्वहन करेंगी. आसमा ने कहा कि जयपुर हेरिटेज में कांग्रेस का बोर्ड बनेगा और हेरिटेज में विकास की गंगा बहेगी.
आसमा हेरिटेज नगर निगम की सबसे युवा पार्षद है. आसमा ने अपने निकटम प्रतिद्वंदी शबाब जहान को 2050 वोट से हराया. इनको कुल 4441 वोट मिले, जबकि बीजेपी की उम्मीदवार शबाब जहान को 2391 वोट से संतुष्ट होने पड़ा. आसमा 21 साल की है और वह बीए फाइनल की पढ़ाई कर रही हैं. आसमा अपने इलाके में लगातार सामाजिक कार्य से जुड़ी रही हैं.