जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि माउंट आबू राजस्थान का एक मात्र हिल स्टेशन है. इसके योजनाबद्ध विकास के लिए पर्यटन विभाग और स्वायत्त शासन विभाग प्लानिंग करें, ताकि इस क्षेत्र को पर्यटकों के लिए अधिक सुविधाजनक और आकर्षक बनाया जा सके. उन्होंने निर्देश दिए कि माउंट आबू विकास समिति की बैठक नियमित रूप से आयोजित की जाए.
सीएम गहलोत बुधवार को मुख्यमंत्री निवास से वीसी के माध्यम से आबू पर्वत नगर पालिका के शरद महोत्सव-2021 (Sharad Mahotsav 2021 in Mount Abu) के उद्घाटन और लोकार्पण कर साथ शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि राजस्थान को पर्यटन के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए पहली बार 500 करोड़ रूपए का पर्यटन विकास कोष बनाया गया है. इस कोष से पर्यटक स्थलों पर आधारभूत सुविधाओं के विकास, उनके संरक्षण और राष्ट्रीय साथ ही अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत ब्रांडिंग जैसे कार्य किए जाएंगे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि बीते तीन साल में शिक्षा, चिकित्सा, सड़क, सिंचाई सुविधाओं के विकास सहित विभिन्न क्षेत्रों में सिरोही जिले को कई सौगात मिली हैं. मेडिकल कॉलेज निर्माण, 12 ऑक्सीजन प्लांट, सात महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय, जल जीवन मिशन के तहत 159 करोड़ रुपए की लागत से 60 हजार घरों में नल से पानी, बत्तीसा नाला और जवाई पुनर्भरण योजना सहित अन्य विकास के कार्यों को गति दी जा रही है.
मुख्यमंत्री ने माउंट आबू की प्रसिद्ध नक्की झील पर गांधी वाटिका में गांधीजी की प्रतिमा का अनावरण और महात्मा गांधी पुस्तकालय का उद्घाटन किया. गहलोत ने झील के किचन गार्डन पर पार्किंग एवं टेरेस गार्डन का शिलान्यास भी किया. उन्होंने निर्देश दिए कि करीब तीस साल से मनाए जा रहे शरद महोत्सव को और भी आकर्षक एवं वृहद स्तर पर आयोजित किया जाए.