ETV Bharat / city

Ashok Gehlot Cabinet Meeting: संविदा नियुक्ति के नियम बनाने का मार्ग प्रशस्त, अब चारागाह भूमि पर मिलेंगे आवासीय पट्टे

गहलोत मंत्रिमंडल की बैठक में संविदा नियुक्ति के लिए नियम बनाने का मार्ग प्रशस्त हो गया है. इसके साथ चारागाह भूमि पर बसी सघन आबादी के नियमितिकरण के लिए नीति बनाने का अनुमोदन किया गया है. राज्य में 1500 मेगावाट के सोलर पार्क की स्थापना का मार्ग भी प्रशस्त हुआ है.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
author img

By

Published : Dec 15, 2021, 5:32 PM IST

Updated : Dec 15, 2021, 9:43 PM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में बुधवार को मुख्यमंत्री निवास पर राज्य मंत्रिमंडल की बैठक (Ashok Gehlot Cabinet Meeting) में संविदा नियुक्ति के लिए नियम बनाने, चरागाह भूमि पर बसी सघन आबादी के नियमितिकरण के लिए नीति के प्रारूप के अनुमोदन सहित कई अन्य महत्वपूर्ण नीतिगत निर्णय किए गए.

मंत्रिमंडल ने राज्य और केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं, परियोजनाओं और कार्यक्रमों की क्रियान्विति के उद्देश्य से एक निश्चित अवधि के लिए रखे जाने वाले कार्मिकों की संविदा नियुक्ति के लिए 'राजस्थान कॉन्ट्रेक्चुअल अपॉइंटमेंट टू सिविल पोस्ट्स रूल्स-2021' बनाए जाने का अनुमोदन किया है. केबिनेट के इस निर्णय से मैनपावर की आवश्यकता की पूर्ति के लिए ऐसे कार्मिकों को संविदा पर नियुक्त करने के नियम बनाये जाने का मार्ग प्रशस्त होगा.

पढ़ें: Panchayat Election 2021 Boycott In kota: कोटा में ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार, ग्रामीणों की मांग चंबल नदी के नजदीक सुरक्षा दीवार बने

आबादी वाली चारागाह भूमि होगी नियमित

केबिनेट ने चारागाह भूमि पर बसी सघन आबादी के नियमितिकरण के लिए प्रस्तावित नीति के प्रारूप का अनुमोदन किया है . चारागाह भूमि का वर्गीकरण परिवर्तन व्यापक जनहित में ही अन्य राजकीय भूमि की अनुपलब्धता होने पर किया जाएगा. नीति के तहत चारागाह भूमि पर कम से कम 30 वर्ष से घर बनाकर रह रहे परिवारों में से प्रति परिवार अधिकतम 100 वर्गमीटर का पट्टा दिया जाएगा. आयकरदाता व्यक्ति को इसका लाभ नहीं दिया जाएगा. इस नीति से चारागाह भूमि पर बसे निर्धन परिवारों को पट्टा मिल सकेगा.

राज्य में 1500 मेगावाट के सोलर पार्क की स्थापना का मार्ग प्रशस्त

मंत्रिमंडल ने राज्य में 1500 मेगावाट क्षमता के सोलर पार्क की स्थापना के लिए राज्य सरकार तथा मैसर्स अदाणी रिन्यूबल एनर्जी पार्क राजस्थान लिमिटेड की हिस्सेदारी की ज्वॉइन्ट वेंचर कंपनी को जैसलमेर के भीमसर और माधोपुरा, सदरासर गांव में 1324.14 हेक्टेयर तथा बाटयाडू एवं नेडान गांव में 276.86 हेक्टेयर राजकीय भूमि सशर्त कीमतन आवंटित करने की मंजूरी दी है. इसके अतिरिक्त करीब 30 मेगावाट विंड सोलर हाइब्रिड पावर प्रोजेक्ट की स्थापना के लिए केरालियां गांव में 64.38 हेक्टेयर राजकीय भूमि को लीज पर सशर्त कीमतन आवंटित करने की मंजूरी दी गई. इससे सौर ऊर्जा उत्पादन क्षमता में वृद्धि होगी और रोजगार के अवसर सृजित होंगे.

इथेनॉल उत्पादन इकाइयों को मिलेगा रिप्स के तहत इंसेंटिव

बैठक में प्रदेश में इथेनॉल उत्पादन इकाइयों की स्थापना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से राजस्थान इथेनॉल प्रोडक्शन प्रमोशन पॉलिसी-2021 को मंजूरी दी गई. यह नीति स्थाई एवं वैकल्पिक ईंधन के रूप में इथेनॉल के उत्पादन को बढावा देगी. इस नीति के तहत लगने वाली इथेनॉल उत्पादन इकाइयों को रिप्स-2019 के प्रावधानों के तहत इंसेंटिव देय होंगे. इससे राज्य के भूजल सुरक्षित क्षेत्रों (सेफ ब्लॉक्स) में इथेनॉल प्लांट नियमानुसार स्थापित हो सकेंगे, जिससे औद्योगिकीकरण को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही किसानों, उद्यमियों और कामगारों के लिए लाभ के अवसर उत्पन्न होंगे.

पढ़ें: Bharatpur Dholpur Jat Reservation: राजस्थान हाईकोर्ट ने सरकार का आदेश किया निरस्त....याचिकाकर्ताओं को आरक्षण का लाभ देने के निर्देश

एटीपी की सीधी भर्ती में बी.प्लानिंग एवं एम.प्लानिंग की अर्हता शामिल

बैठक में राजस्थान नगर नियोजन सेवा नियम-1966 में संशोधन को मंजूरी दी गई. इससे सहायक नगर नियोजक की सीधी भर्ती के लिए आवश्यक अर्हता में बैचलर ऑफ प्लानिंग के साथ मास्टर ऑफ प्लानिंग को सम्मिलित किया जा सकेगा. इस निर्णय से नगर नियोजन विभाग में टाउन प्लानिंग से संबंधित उच्च योग्यता, विशेषज्ञता और अनुभव रखने वाले अभ्यर्थी उपलब्ध हो सकेंगे.

शौचालय रखरखाव के लिए आरटीपीपी एक्ट में जुड़ेगा सुलभ इंटरनेशनल

मंत्रिमंडल ने राजस्थान लोक उपापन में पारदर्शिता अधिनियम-2012 तथा 2013 के तहत जारी अधिसूचना में सुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन को जोड़ने का निर्णय किया है. इससे राज्य के सभी विभागों और विकास प्राधिकरणों, यूआईटी, नगर निगम, नगर परिषदों, नगर पालिकाओं आदि को शौचालय निर्माण, रखरखाव के साथ संचालन का कार्य समयबद्ध और त्वरित रूप से किए जाने के लिए एक विकल्प उपलब्ध हो सकेगा.

पढ़ें: Hitendra Garasiya Case: हितेन्द्र का शव रूस से भारत लाने के मामले में हाईकोर्ट ने रूसी दूतावास को दिया नोटिस, मांगा जवाब

राजस्थान फाइनेंशियल सर्विसेज डिलीवरी लि. का होगा गठन

बैठक में राजस्थान फाइनेंशियल सर्विसेज डिलीवरी लिमिटेड का गठन करने की मंजूरी दी गई. इस संस्था के गठन से राजकीय विभागों तथा स्वायत्तशासी संस्थाओं को लोक उपापन, अनुबंध प्रबंधन, कराधान, सेवा नियमों सहित अन्य क्षेत्रों में आवश्यक विशेषज्ञता, परामर्श और सहयोग मिल सकेगा.

जालूपुरा स्थित विधायक आवासों का स्वामित्व बदला

मंत्रिमंडल ने जालूपुरा स्थित विधायक आवासों की भूमि का स्वामित्व सामान्य प्रशासन विभाग से जयपुर विकास प्राधिकरण को हस्तांतरित करने का अनुमोदन किया है. इससे विधायकों के लिए विधायक नगर पश्चिम में बहुमंजिला आवासों के निर्माण में सुगमता होगी. केबिनेट ने राजकीय महाविद्यालय बीदासर का नामकरण 'श्री सांवरलाल सुशीला देवी सुथार राजकीय महाविद्यालय बीदासर' किए जाने को मंजूरी दी है. बैठक में भू-आवंटन नीति-2015 के प्रावधानों में शिथिलता प्रदान करते हुए भरतपुर की श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर योजना में मीणा छात्रावास के लिए 17 बिस्वा भूमि निःशुल्क आवंटित करने का अनुमोदन भी किया गया.

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में बुधवार को मुख्यमंत्री निवास पर राज्य मंत्रिमंडल की बैठक (Ashok Gehlot Cabinet Meeting) में संविदा नियुक्ति के लिए नियम बनाने, चरागाह भूमि पर बसी सघन आबादी के नियमितिकरण के लिए नीति के प्रारूप के अनुमोदन सहित कई अन्य महत्वपूर्ण नीतिगत निर्णय किए गए.

मंत्रिमंडल ने राज्य और केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं, परियोजनाओं और कार्यक्रमों की क्रियान्विति के उद्देश्य से एक निश्चित अवधि के लिए रखे जाने वाले कार्मिकों की संविदा नियुक्ति के लिए 'राजस्थान कॉन्ट्रेक्चुअल अपॉइंटमेंट टू सिविल पोस्ट्स रूल्स-2021' बनाए जाने का अनुमोदन किया है. केबिनेट के इस निर्णय से मैनपावर की आवश्यकता की पूर्ति के लिए ऐसे कार्मिकों को संविदा पर नियुक्त करने के नियम बनाये जाने का मार्ग प्रशस्त होगा.

पढ़ें: Panchayat Election 2021 Boycott In kota: कोटा में ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार, ग्रामीणों की मांग चंबल नदी के नजदीक सुरक्षा दीवार बने

आबादी वाली चारागाह भूमि होगी नियमित

केबिनेट ने चारागाह भूमि पर बसी सघन आबादी के नियमितिकरण के लिए प्रस्तावित नीति के प्रारूप का अनुमोदन किया है . चारागाह भूमि का वर्गीकरण परिवर्तन व्यापक जनहित में ही अन्य राजकीय भूमि की अनुपलब्धता होने पर किया जाएगा. नीति के तहत चारागाह भूमि पर कम से कम 30 वर्ष से घर बनाकर रह रहे परिवारों में से प्रति परिवार अधिकतम 100 वर्गमीटर का पट्टा दिया जाएगा. आयकरदाता व्यक्ति को इसका लाभ नहीं दिया जाएगा. इस नीति से चारागाह भूमि पर बसे निर्धन परिवारों को पट्टा मिल सकेगा.

राज्य में 1500 मेगावाट के सोलर पार्क की स्थापना का मार्ग प्रशस्त

मंत्रिमंडल ने राज्य में 1500 मेगावाट क्षमता के सोलर पार्क की स्थापना के लिए राज्य सरकार तथा मैसर्स अदाणी रिन्यूबल एनर्जी पार्क राजस्थान लिमिटेड की हिस्सेदारी की ज्वॉइन्ट वेंचर कंपनी को जैसलमेर के भीमसर और माधोपुरा, सदरासर गांव में 1324.14 हेक्टेयर तथा बाटयाडू एवं नेडान गांव में 276.86 हेक्टेयर राजकीय भूमि सशर्त कीमतन आवंटित करने की मंजूरी दी है. इसके अतिरिक्त करीब 30 मेगावाट विंड सोलर हाइब्रिड पावर प्रोजेक्ट की स्थापना के लिए केरालियां गांव में 64.38 हेक्टेयर राजकीय भूमि को लीज पर सशर्त कीमतन आवंटित करने की मंजूरी दी गई. इससे सौर ऊर्जा उत्पादन क्षमता में वृद्धि होगी और रोजगार के अवसर सृजित होंगे.

इथेनॉल उत्पादन इकाइयों को मिलेगा रिप्स के तहत इंसेंटिव

बैठक में प्रदेश में इथेनॉल उत्पादन इकाइयों की स्थापना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से राजस्थान इथेनॉल प्रोडक्शन प्रमोशन पॉलिसी-2021 को मंजूरी दी गई. यह नीति स्थाई एवं वैकल्पिक ईंधन के रूप में इथेनॉल के उत्पादन को बढावा देगी. इस नीति के तहत लगने वाली इथेनॉल उत्पादन इकाइयों को रिप्स-2019 के प्रावधानों के तहत इंसेंटिव देय होंगे. इससे राज्य के भूजल सुरक्षित क्षेत्रों (सेफ ब्लॉक्स) में इथेनॉल प्लांट नियमानुसार स्थापित हो सकेंगे, जिससे औद्योगिकीकरण को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही किसानों, उद्यमियों और कामगारों के लिए लाभ के अवसर उत्पन्न होंगे.

पढ़ें: Bharatpur Dholpur Jat Reservation: राजस्थान हाईकोर्ट ने सरकार का आदेश किया निरस्त....याचिकाकर्ताओं को आरक्षण का लाभ देने के निर्देश

एटीपी की सीधी भर्ती में बी.प्लानिंग एवं एम.प्लानिंग की अर्हता शामिल

बैठक में राजस्थान नगर नियोजन सेवा नियम-1966 में संशोधन को मंजूरी दी गई. इससे सहायक नगर नियोजक की सीधी भर्ती के लिए आवश्यक अर्हता में बैचलर ऑफ प्लानिंग के साथ मास्टर ऑफ प्लानिंग को सम्मिलित किया जा सकेगा. इस निर्णय से नगर नियोजन विभाग में टाउन प्लानिंग से संबंधित उच्च योग्यता, विशेषज्ञता और अनुभव रखने वाले अभ्यर्थी उपलब्ध हो सकेंगे.

शौचालय रखरखाव के लिए आरटीपीपी एक्ट में जुड़ेगा सुलभ इंटरनेशनल

मंत्रिमंडल ने राजस्थान लोक उपापन में पारदर्शिता अधिनियम-2012 तथा 2013 के तहत जारी अधिसूचना में सुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन को जोड़ने का निर्णय किया है. इससे राज्य के सभी विभागों और विकास प्राधिकरणों, यूआईटी, नगर निगम, नगर परिषदों, नगर पालिकाओं आदि को शौचालय निर्माण, रखरखाव के साथ संचालन का कार्य समयबद्ध और त्वरित रूप से किए जाने के लिए एक विकल्प उपलब्ध हो सकेगा.

पढ़ें: Hitendra Garasiya Case: हितेन्द्र का शव रूस से भारत लाने के मामले में हाईकोर्ट ने रूसी दूतावास को दिया नोटिस, मांगा जवाब

राजस्थान फाइनेंशियल सर्विसेज डिलीवरी लि. का होगा गठन

बैठक में राजस्थान फाइनेंशियल सर्विसेज डिलीवरी लिमिटेड का गठन करने की मंजूरी दी गई. इस संस्था के गठन से राजकीय विभागों तथा स्वायत्तशासी संस्थाओं को लोक उपापन, अनुबंध प्रबंधन, कराधान, सेवा नियमों सहित अन्य क्षेत्रों में आवश्यक विशेषज्ञता, परामर्श और सहयोग मिल सकेगा.

जालूपुरा स्थित विधायक आवासों का स्वामित्व बदला

मंत्रिमंडल ने जालूपुरा स्थित विधायक आवासों की भूमि का स्वामित्व सामान्य प्रशासन विभाग से जयपुर विकास प्राधिकरण को हस्तांतरित करने का अनुमोदन किया है. इससे विधायकों के लिए विधायक नगर पश्चिम में बहुमंजिला आवासों के निर्माण में सुगमता होगी. केबिनेट ने राजकीय महाविद्यालय बीदासर का नामकरण 'श्री सांवरलाल सुशीला देवी सुथार राजकीय महाविद्यालय बीदासर' किए जाने को मंजूरी दी है. बैठक में भू-आवंटन नीति-2015 के प्रावधानों में शिथिलता प्रदान करते हुए भरतपुर की श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर योजना में मीणा छात्रावास के लिए 17 बिस्वा भूमि निःशुल्क आवंटित करने का अनुमोदन भी किया गया.

Last Updated : Dec 15, 2021, 9:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.