जयपुर. राजस्थान में गहलोत-पायलट के बीच दूरियां जगजाहिर है. हर कोई जानता है कि किस तरीके से राजस्थान में पॉलीटिकल क्राइसिस आया और कांग्रेस पार्टी पायलट और गहलोत दो खेमों में बंट गई. राजस्थान में तो अब तक यह देखा जा रहा है कि जिस कार्यक्रम में सचिन पायलट चले जाते हैं, वहां अशोक गहलोत नहीं जाते हैं. अब भी दोनों नेताओं के बीच दूरियां बनी हुई है.
लेकिन राजस्थान के बाहर यह दोनों नेता अब साथ-साथ नजर आएंगे. बता दें, बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी की ओर से स्टार प्रचारकों की सूची जारी की गई है. बिहार चुनाव के पहले चरण के लिए राजस्थान से दो नेताओं को ही स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल किया गया है. इसमें एक नाम है मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का तो दूसरा नाम है सचिन पायलट का.
पढ़ें- गठबंधन छोड़ने का फैसला बेनीवाल को लेना है बीजेपी को नहीं: पूनिया
अभी दोनों नेता भले ही राजस्थान में एक साथ नजर नहीं आते हों, लेकिन बिहार चुनाव में स्टार प्रचारक के तौर पर दोनों नेता साथ-साथ प्रचार करते हुए नजर आएंगे. भले ही दोनों एक साथ प्रचार ना करें, लेकिन लंबे समय बाद कोई ऐसी कांग्रेस पार्टी की लिस्ट आई है जिसमें गहलोत और पायलट दोनों के नाम शामिल हैं.