ETV Bharat / city

Chandna Offers Resignation : नौकरशाही से नाराज चांदना ने की इस्तीफे की पेशकश, ट्वीट कर बोले- मुख्यमंत्री जी जलालत भरे पद से मुक्त करें - Ashok Chandna asks CM to free him from minister post

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सबसे पावरफुल मंत्रियों में से एक अशोक चांदना (Ashok Chandna tweet to CM) अपने विभाग में नौकरशाही के दखल से नाराजगी जाहिर करते हुए ट्वीट किया. ट्वीट कर उन्होंने इस्तीफे की पेशकश की.

Ashok Chandna tweet to CM
मुख्यमंत्री गहलोत के मंत्री अशोक चांदना का ट्वीट
author img

By

Published : May 26, 2022, 10:52 PM IST

Updated : May 27, 2022, 8:02 AM IST

जयपुर. नौकरशाही से राजस्थान के सत्ताधारी दल कांग्रेस के विधायक ही नाराज नहीं हैं, बल्कि इस लिस्ट में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Chandna tweet to CM) के सबसे पावरफुल मंत्रियों में से एक अशोक चांदना का भी नाम शामिल हो गया है. अशोक चांदना भी अपने विभाग में नौकरशाही के दखल से इतने ज्यादा नाराज हैं कि उन्हें अब मंत्री पद एक जलालत लगने लगा है. यही कारण है कि उन्होंने ट्वीट कर खुद को मंत्री के जलालत बड़े पद से मुक्त करने की मांग मुख्यमंत्री से की है.

अशोक चांदना नाराज किसी और से नहीं, बल्कि मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रिंसिपल के कुलदीप राका से हैं. ये नाराजगी कुलदीप राका के अशोक चांदना के विभाग में हस्तक्षेप करने से पैदा हुई है. नाराजगी को जताते हुए अशोक चांदना ने गुरुवार को ट्वीट कर लिखा है कि 'मुख्यमंत्री जी, मेरा आपसे व्यक्तिगत अनुरोध है कि मुझे इस जलालत भरे मंत्री पद से मुक्त कर मेरे सभी विभागों का चार्ज कुलदीप राका को दे दिया जाए. क्योंकि वैसे भी वह मेरे सभी विभागों के मंत्री हैं.'

  • माननीय मुख्यमंत्री जी मेरा आपसे व्यक्तिगत अनुरोध है की मुझे इस ज़लालत भरे मंत्री पद से मुक्त कर मेरे सभी विभागों का चार्ज श्री कुलदीप रांका जी को दे दिया जाए, क्योंकि वैसे भी वो ही सभी विभागों के मंत्री है।
    धन्यवाद

    — Ashok Chandna (@AshokChandnaINC) May 26, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें. Bharat Singh writes to CM Gehlot : पंजाब की तरह राजस्थान में भी भ्रष्ट मंत्रियों को बर्खास्त कर जेल भेजा जाए : विधायक भरत सिंह

देवनानी ने किया समर्थन में ट्वीट: अशोक चंदाना के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए देवनानी ने भी ट्वीट कर नाराजगी जताई. उन्होंने लिखा, 'राजस्थान की कांग्रेस सरकार में सरकार के मंत्री एव विधायकों का विश्वास नहीं है. सरकार के मंत्री इस भ्रष्ट एव अकर्मण्य सरकार से मुक्ति मांग रहे हैं. सरकार में मंत्रियों का यह हाल हैं तो आम जन का कैसा होगा।माननीय मुख्यमंत्री जी अब इस डूबती कांग्रेस सरकार से राजस्थान को भी मुक्ति दो.'

जयपुर. नौकरशाही से राजस्थान के सत्ताधारी दल कांग्रेस के विधायक ही नाराज नहीं हैं, बल्कि इस लिस्ट में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Chandna tweet to CM) के सबसे पावरफुल मंत्रियों में से एक अशोक चांदना का भी नाम शामिल हो गया है. अशोक चांदना भी अपने विभाग में नौकरशाही के दखल से इतने ज्यादा नाराज हैं कि उन्हें अब मंत्री पद एक जलालत लगने लगा है. यही कारण है कि उन्होंने ट्वीट कर खुद को मंत्री के जलालत बड़े पद से मुक्त करने की मांग मुख्यमंत्री से की है.

अशोक चांदना नाराज किसी और से नहीं, बल्कि मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रिंसिपल के कुलदीप राका से हैं. ये नाराजगी कुलदीप राका के अशोक चांदना के विभाग में हस्तक्षेप करने से पैदा हुई है. नाराजगी को जताते हुए अशोक चांदना ने गुरुवार को ट्वीट कर लिखा है कि 'मुख्यमंत्री जी, मेरा आपसे व्यक्तिगत अनुरोध है कि मुझे इस जलालत भरे मंत्री पद से मुक्त कर मेरे सभी विभागों का चार्ज कुलदीप राका को दे दिया जाए. क्योंकि वैसे भी वह मेरे सभी विभागों के मंत्री हैं.'

  • माननीय मुख्यमंत्री जी मेरा आपसे व्यक्तिगत अनुरोध है की मुझे इस ज़लालत भरे मंत्री पद से मुक्त कर मेरे सभी विभागों का चार्ज श्री कुलदीप रांका जी को दे दिया जाए, क्योंकि वैसे भी वो ही सभी विभागों के मंत्री है।
    धन्यवाद

    — Ashok Chandna (@AshokChandnaINC) May 26, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें. Bharat Singh writes to CM Gehlot : पंजाब की तरह राजस्थान में भी भ्रष्ट मंत्रियों को बर्खास्त कर जेल भेजा जाए : विधायक भरत सिंह

देवनानी ने किया समर्थन में ट्वीट: अशोक चंदाना के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए देवनानी ने भी ट्वीट कर नाराजगी जताई. उन्होंने लिखा, 'राजस्थान की कांग्रेस सरकार में सरकार के मंत्री एव विधायकों का विश्वास नहीं है. सरकार के मंत्री इस भ्रष्ट एव अकर्मण्य सरकार से मुक्ति मांग रहे हैं. सरकार में मंत्रियों का यह हाल हैं तो आम जन का कैसा होगा।माननीय मुख्यमंत्री जी अब इस डूबती कांग्रेस सरकार से राजस्थान को भी मुक्ति दो.'

Last Updated : May 27, 2022, 8:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.