जयपुर. गुलाबी नगरी जयपुर में एक कार्यक्रम ऐसा हुआ जिसमें हर उम्र के कलाकारों ने गीतों और डांस की प्रस्तुति देकर अपनी-अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. म्यूजिक मेलोडी सीजन-2 में हर उम्र के कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. दिव्यांग कलाकारों ने भी मंच पर अपनी कला का जादू बिखेरा. कार्यक्रम का संचालन अरुण किम्मतकर और और सपना पाठक ने किया.
इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ पवन गोयल और प्रोग्राम हेड विजेंद्र पाठक ने दीप प्रज्वलित कर किया. इसके बाद कलाकारों ने एकल गीत, युगल गीत, डांस और बैंड की शानदार प्रस्तुति दी. इस मौके पर कलाकारों ने फिल्मी गीतों के साथ ही देशभक्ति और राजस्थानी गीतों की भी प्रस्तुति दी. कार्यक्रम में म्यूजिक फिएस्टा 2020 सीजन 1 के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया.
पढ़ेंः अजमेर नगर निगम चुनाव में भाजपा ने गहलोत सरकार के खिलाफ जारी किया ब्लैक पेपर
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त व निर्भया स्क्वाड की नोडल अधिकारी सुनीता मीना थी. उन्होंने सभी को मोटिवेट किया और महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया। म्युजिकल सफर इंडिया द्वारा सुनीता मीना को अवार्ड ऑफ वेलर से सम्मानित किया गया. अरुण किम्मतकर को बेस्ट एंकर का ख़िताब दिया गया. फिल्म मेकर तपतेश मेवाल, नितिन माथुर और संध्या पुरोहित बतौर अतिथि मौजूद रहे.