ETV Bharat / city

कोरोना प्रकोप के चलते लॉक डाउन करने वाला देश का पहला राज्य बना राजस्थान, आवश्यक सेवाएं रहेंगी बहाल - कोविड 19

कोरोना के मद्देनजर प्रदेश में 31 मार्च तक लॉक डाउन रहेगा. प्रदेश की गहलोत सरकार ने पूरे राजस्थान में लॉक डाउन करने के निर्देश जारी किए. हालांकि लॉक डाउन के दौरान आवश्यक सेवाओं को बहाल रखा गया है.

जयपुर न्यूज़, प्रदेश में कोरोना संक्रमण
राजस्थान में 22 मार्च से 31 मार्च तक लॉक डाउन
author img

By

Published : Mar 22, 2020, 8:07 AM IST

Updated : Mar 22, 2020, 8:18 AM IST

जयपुर. राजस्थान में भी कोरोना ने अपने पैर पसारना शुरू कर दिया है अब तक कोरोना के 25 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. बढ़ते कोरोना संक्रमण के प्रभाव को देखते हुए प्रदेश की गहलोत सरकार ने पूरे राजस्थान में लॉक डाउन करने के निर्देश जारी कर दिए हैं. हालांकि लॉक डाउन के दौरान आवश्यक सेवाओं को बहाल रखा गया है. इसके साथ ही सीएम अशोक गहलोत ने जनता से घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की है. सरकार ने अंतर्राज्यीय सीमा को भी सील करने के निर्देश जारी कर दिए हैं. नेशनल हाईवे पर किसी तरह का कोई आवागमन नहीं होगा. हालांकि इस दौरान आपात सेवाओं से जुड़े वाहन आ जा सकेंगे.

राजस्थान में 22 मार्च से 31 मार्च तक लॉक डाउन

लॉक डाउन के दौरान ये रहेगी व्यवस्था:

1- प्रदेश में 22 मार्च से 31 मार्च तक पूरी तरीके से लॉक डाउन रहेगा. इस दौरान आवश्यक सेवाओं के तहत मेडिकल स्टोर, अस्पताल, खाद्य सामग्री की दुकानें और पेट्रोल पंप खुले रहेंगे.

2- अंतर्राज्यीय सीमा सील कर दी गई है. नेशनल हाईवे ओर स्टेट हाईवे पर वाहनों के आवागमन पर पूरी तरीके से रोक लगा दी गई है. इस दौरान आपात सेवाओं से जुड़े वाहन नहीं आ जा सकेंगे.

पढ़ें: कोरोना का कहर : 31 मार्च तक नही बनेंगे लाइसेंस, खाचरियावास ने दिए आदेश

3- प्रदेश में लॉक डाउन के दौरान सरकार की तरफ से खाद्य सामग्री की व्यवस्था कर गई है. ग्रामीण क्षेत्र में 1 रुपये और 2 रुपये किलो मिलने वाला गेहूं नि:शुल्क दिया जाएगा. साथ ही शहरी क्षेत्र में खाद्य सामग्री के पैकेट उपलब्ध कराए जाएंगे. इसके लिए नगर पालिका, नगर निगम और नगर परिषद को जिम्मेदारी दी गई है.

4 - प्रदेश की गहलोत सरकार ने पेट्रोल पंप पर भी अनावश्यक भीड़ एकत्रित नहीं होने के निर्देश दिए हैं. इस दौरान पेट्रोल पंप पर काम करने वाले कर्मचारियों को भी सवैतनिक अवकाश पर जाने के निर्देश दिए गए हैं. दो या तीन व्यक्ति पेट्रोल पंप पर एक समय पर काम करेंगे. बाकी सभी स्टाफ को घर पर रहना होगा.

5- प्रदेश की गहलोत सरकार ने निजी फैक्ट्रियों और कंपनियों में काम करने वाले श्रमिकों और कर्मचारियों को सवैतनिक अवकाश देने के निर्देश दिए हैं. इस दौरान किसी भी कंपनी या फैक्ट्री में कोई कर्मचारी काम करने नहीं जाएगा.

जयपुर. राजस्थान में भी कोरोना ने अपने पैर पसारना शुरू कर दिया है अब तक कोरोना के 25 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. बढ़ते कोरोना संक्रमण के प्रभाव को देखते हुए प्रदेश की गहलोत सरकार ने पूरे राजस्थान में लॉक डाउन करने के निर्देश जारी कर दिए हैं. हालांकि लॉक डाउन के दौरान आवश्यक सेवाओं को बहाल रखा गया है. इसके साथ ही सीएम अशोक गहलोत ने जनता से घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की है. सरकार ने अंतर्राज्यीय सीमा को भी सील करने के निर्देश जारी कर दिए हैं. नेशनल हाईवे पर किसी तरह का कोई आवागमन नहीं होगा. हालांकि इस दौरान आपात सेवाओं से जुड़े वाहन आ जा सकेंगे.

राजस्थान में 22 मार्च से 31 मार्च तक लॉक डाउन

लॉक डाउन के दौरान ये रहेगी व्यवस्था:

1- प्रदेश में 22 मार्च से 31 मार्च तक पूरी तरीके से लॉक डाउन रहेगा. इस दौरान आवश्यक सेवाओं के तहत मेडिकल स्टोर, अस्पताल, खाद्य सामग्री की दुकानें और पेट्रोल पंप खुले रहेंगे.

2- अंतर्राज्यीय सीमा सील कर दी गई है. नेशनल हाईवे ओर स्टेट हाईवे पर वाहनों के आवागमन पर पूरी तरीके से रोक लगा दी गई है. इस दौरान आपात सेवाओं से जुड़े वाहन नहीं आ जा सकेंगे.

पढ़ें: कोरोना का कहर : 31 मार्च तक नही बनेंगे लाइसेंस, खाचरियावास ने दिए आदेश

3- प्रदेश में लॉक डाउन के दौरान सरकार की तरफ से खाद्य सामग्री की व्यवस्था कर गई है. ग्रामीण क्षेत्र में 1 रुपये और 2 रुपये किलो मिलने वाला गेहूं नि:शुल्क दिया जाएगा. साथ ही शहरी क्षेत्र में खाद्य सामग्री के पैकेट उपलब्ध कराए जाएंगे. इसके लिए नगर पालिका, नगर निगम और नगर परिषद को जिम्मेदारी दी गई है.

4 - प्रदेश की गहलोत सरकार ने पेट्रोल पंप पर भी अनावश्यक भीड़ एकत्रित नहीं होने के निर्देश दिए हैं. इस दौरान पेट्रोल पंप पर काम करने वाले कर्मचारियों को भी सवैतनिक अवकाश पर जाने के निर्देश दिए गए हैं. दो या तीन व्यक्ति पेट्रोल पंप पर एक समय पर काम करेंगे. बाकी सभी स्टाफ को घर पर रहना होगा.

5- प्रदेश की गहलोत सरकार ने निजी फैक्ट्रियों और कंपनियों में काम करने वाले श्रमिकों और कर्मचारियों को सवैतनिक अवकाश देने के निर्देश दिए हैं. इस दौरान किसी भी कंपनी या फैक्ट्री में कोई कर्मचारी काम करने नहीं जाएगा.

Last Updated : Mar 22, 2020, 8:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.