जयपुर. केंद्र सरकार के वंदे भारत मिशन के तहत विदेशों में फंसे प्रवासी राजस्थानियों के वतन वापसी का सिलसिला जारी है. रविवार को इस मिशन के तहत 4 फ्लाइट में करीब 400 प्रवासी जयपुर पहुंचे.
ACS डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि 22 मई से विदेशों में रह रहे प्रवासी राजस्थानियों के आने का सिलसिला जारी है. राज्य सरकार की ओर से गठित एयर सेल की ओर से माकूल व्यवस्था का ये परिणाम है, कि वंदे भारत मिशन के तहत 3 चरण सफलतापूर्वक संपन्न हो गए हैं और चौथे चरण में फ्लाइटों के आने का सिलसिला जारी हो गया है.
सुबोध अग्रवाल ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से एयरपोर्ट पर हेल्थ प्रोटोकॉल और केंद्र और राज्य सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी के अनुसार सारी व्यवस्थाएं की गई है. जिससे नियमों के साथ सभी तरह की व्यवस्थाओं का संचालन हो रहा है. इसके साथ ही अतिरिक्त मुख्य सचिव सुबोध अग्रवाल ने बताया कि विदेशों से आ रहे सभी प्रवासियों के फोन में एयरपोर्ट पर आरोग्य सेतु और राजकोविड एप डाउनलोड भी करवाया जा रहा है.
अभी तक हुई 140 से ज्यादा उड़ानें
ACS डॉ. सुबोध अग्रवाल की माने तो अभी तक वन्दे भारत मिशन के तहत करीब 140 से ज्यादा फ्लाइट्स जयपुर आई है. जिसके अंतर्गत करीब 23 हजार से अधिक प्रवासी राजस्थानियों को वापस जयपुर लाया जा चुका है. वहीं, अभी वन्दे भारत मिशन के तहत फ्लाइट से प्रवासियों के आने का सिलसिला जारी है. पॉजिटिव मरीजों की बात करें तो अभी तक ज्यादातर पॉजिटिव केस स्टूडेंट्स में देखने को मिले है.
पढ़ें- सांसदों से मिले किसान महापंचायत का प्रतिनिधिमंडल, रखी अपनी मांग
एयरपोर्ट किया जाता बार-बार सैनिटाइज
जयपुर एयरपोर्ट की सीनियर कमांडेंट वाईपी सिंह ने बताया कि एयरपोर्ट पर सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने के लिए व्यवस्था की गई है. साथ ही एयरपोर्ट को बार-बार सैनिटाइज भी किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि हवाई किराया और होटल से लेकर सारा खर्चा यात्रियों को वहन करना है. एयरपोर्ट पर यात्रियों को आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करवाया गया है. जिन यात्रियों में कोरोना के लक्षण नहीं होते उनका इमीग्रेशन क्लियर करवा कर उनको क्वॉरेंटाइन सेंटर भेज दिया जाता है.
संभागों में भी किया जा रहा क्वॉरेंटाइन
अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि दुबई से आई फ्लाइट के यात्रियों को उनके गृह जिले और संभागों में भी क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि राजस्थान रोडवेज की बसों से सभी प्रवासियों को उनके गृह जिले भेजा जा रहा है. ऐसे में उनके लिए को वहां पर क्वॉरेंटाइन करने की व्यवस्था भी की गई है.