ETV Bharat / city

दुष्कर्म मामले में फरार सेना का जवान गिरफ्तार

author img

By

Published : Dec 19, 2020, 10:44 AM IST

जयपुर में सिंधी कैंप थाना पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में सेना के जवान को गिरफ्तार किया है. बता दें कि पुलिस ने आरोपी की तलाश में कई जगह पर दबिश दी. जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया है.

Army soldier arrested in rape case, दुष्कर्म मामले में फरार सेना का जवान गिरफ्तार
दुष्कर्म मामले में फरार सेना का जवान गिरफ्तार

जयपुर. शहर की सिंधी कैंप थाना पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में सेना के जवान को गिरफ्तार किया है. सिंधी कैम्प थाना अधिकारी गुंजन सोनी के नेतृत्व में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुष्कर्म के मामले में फरार आरोपी को बूंदी से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने आरोपी की तलाश में कई जगह पर दबिश दी. जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया है.

जानकारी के मुताबिक आरोपी ने जम्मू कश्मीर निवासी महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात की थी. पीड़िता ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज करवाया. मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक काफी दिनों से फरार चल रहे दुष्कर्म के आरोपी कमलेश मीणा को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी को गिरफ्तार करने में साइबर सेल की अहम भूमिका रही है. आरोपी ने जम्मू-कश्मीर की एक महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात की थी.

पढ़ेंः गहलोत-पायलट पहुंचे दिल्ली, राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज

पीड़िता ने 17 सितंबर को दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया था. आरोपी जम्मू कश्मीर में पोस्टिंग के दौरान जान पहचान करके शादी का झांसा देकर युवती को होटल में बुलाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. आरोपी छुट्टियों पर अपने घर बूंदी पहुंचा तो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

भिक्षावृत्ति में लिप्त 4 नाबालिगों को करवाया मुक्त

श्रम विभाग के शासन सचिव नीरज के पवन के निर्देशानुसार संयुक्त श्रम आयुक्त धर्मपाल के सुपरविजन में बचपन बचाओ आंदोलन जयपुर की टीम की सूचना पर भिक्षावृत्ति में लिप्त 4 नाबालिगों को भिक्षावृत्ति से मुक्त करवाया गया है. बचपन बचाओ आंदोलन जयपुर टीम और मानव तस्करी विरोधी यूनिट ने भिक्षावृत्ति में लिप्त ओटीएस चौराहे से चार नाबालिगों को भिक्षावृत्ति से मुक्त करवाया है.

पढ़ेंः बड़ी खबर : राजस्थान के 20 जिलों के 90 निकायों में चुनाव कराने के निर्देश

मानव तस्करी विरोधी यूनिट जयपुर ईस्ट के प्रभारी अधिकारी सुरेश स्वामी के साथ टीम का गठन कर ओटीएस चौराहे से भिक्षावृत्ति में लिप्त चार बच्चों को मुक्त करवाया गया है. जिनमें 2 नाबालिक बालिकाएं और 2 नाबालिक बालक है. बजाज नगर थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

जयपुर. शहर की सिंधी कैंप थाना पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में सेना के जवान को गिरफ्तार किया है. सिंधी कैम्प थाना अधिकारी गुंजन सोनी के नेतृत्व में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुष्कर्म के मामले में फरार आरोपी को बूंदी से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने आरोपी की तलाश में कई जगह पर दबिश दी. जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया है.

जानकारी के मुताबिक आरोपी ने जम्मू कश्मीर निवासी महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात की थी. पीड़िता ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज करवाया. मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक काफी दिनों से फरार चल रहे दुष्कर्म के आरोपी कमलेश मीणा को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी को गिरफ्तार करने में साइबर सेल की अहम भूमिका रही है. आरोपी ने जम्मू-कश्मीर की एक महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात की थी.

पढ़ेंः गहलोत-पायलट पहुंचे दिल्ली, राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज

पीड़िता ने 17 सितंबर को दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया था. आरोपी जम्मू कश्मीर में पोस्टिंग के दौरान जान पहचान करके शादी का झांसा देकर युवती को होटल में बुलाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. आरोपी छुट्टियों पर अपने घर बूंदी पहुंचा तो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

भिक्षावृत्ति में लिप्त 4 नाबालिगों को करवाया मुक्त

श्रम विभाग के शासन सचिव नीरज के पवन के निर्देशानुसार संयुक्त श्रम आयुक्त धर्मपाल के सुपरविजन में बचपन बचाओ आंदोलन जयपुर की टीम की सूचना पर भिक्षावृत्ति में लिप्त 4 नाबालिगों को भिक्षावृत्ति से मुक्त करवाया गया है. बचपन बचाओ आंदोलन जयपुर टीम और मानव तस्करी विरोधी यूनिट ने भिक्षावृत्ति में लिप्त ओटीएस चौराहे से चार नाबालिगों को भिक्षावृत्ति से मुक्त करवाया है.

पढ़ेंः बड़ी खबर : राजस्थान के 20 जिलों के 90 निकायों में चुनाव कराने के निर्देश

मानव तस्करी विरोधी यूनिट जयपुर ईस्ट के प्रभारी अधिकारी सुरेश स्वामी के साथ टीम का गठन कर ओटीएस चौराहे से भिक्षावृत्ति में लिप्त चार बच्चों को मुक्त करवाया गया है. जिनमें 2 नाबालिक बालिकाएं और 2 नाबालिक बालक है. बजाज नगर थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.