नई दिल्ली. राजस्थान के बीकानेर से सांसद अर्जुनराम मेघवाल गुरुवार को मोदी कैबिनेट में मंत्री के रूप में शपथ लेने के लिए नई दिल्ली पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि हमारी सरकार एक बार फिर जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेगी. मेघवाल ने कहा कि हमने पिछले 5 साल में निष्ठा के साथ काम करके दिखाया है. इसलिए जनता ने हमें एक बार फिर मौका दिया है. बता दें कि मेघवाल केंद्रीय मंत्री के रूप में शपथ ले चुके हैं.
अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि देश ने अब तक एंटी इनकंबेंसी देखी थी, लेकिन पहली बार प्रो इनकंबेंसी देखी है. जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने के सवाल पर मेघवाल ने कहा कि इसका जवाब प्रधानमंत्री मोदी ने चुनाव जीतने के बाद एनडीए की बैठक के दौरान संसद के सेंट्रल हॉल में दिया है. अपने पहले कार्यकाल में मोदी सरकार ने जनता के लिए काम किया है. प्रधानमंत्री ने राष्ट्र को एक सूत्र में बांधने का काम किया. इसके कारण ही जनता ने उन पर भरोसा जताया है और हम उस भरोसे पर खरा उतरेंगे. वहीं अपनी नई जिम्मेदारी के बारे में मेघवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री जो तय करेंगे, हम उनके भरोसे पर खरे उतरेंगे.
वहीं, प्रचंड जीत के सवाल पर अर्जुनराम मेघवाल ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने 70 सालों में कभी न्याय नहीं किया था और अब न्याय देने का झूठा वादा किया. कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में राजस्थान के किसानों से कर्ज माफ करने और बेरोजगारों को बरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था. लेकिन कुछ नहीं किया. वहीं मोदी सरकार ने पिछले 5 सालों में पारदर्शी तरीके से काम किया. ऐसे में जनता उसके झूठ को समझ गई और मोदी सरकार के कामकाज के साथ ही राष्ट्र के प्रति उनकी निष्ठा को समझते हुए बीजेपी को जिताया.