ETV Bharat / city

रमजान के रोजे रख कोरोना मरीजों के घरों, मंदिरों और मस्जिदों को सैनिटाइज कर रहा आरिफ

कोरोना महामारी में हर वर्ग के लोग सेवा भाव से एक दूसरे की मदद कर रहे है. जहां जयपुर के आरिफुद्दीन कोरोना संक्रमित के घरों को सैनिटाइज करने का काम कर रहे है. जहां रविवार को आरिफ ने सुबह उठकर 21 मकानों, 16 मस्जिदों और कई मंदिरों को को सेनेटाइज किया.

कोरोना मरीजों के घरों को सैनिटाइज, Sanitize the homes of Corona patients
कोरोना मरीजों के घरों को सैनिटाइज
author img

By

Published : May 9, 2021, 12:43 PM IST

जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान आज सभी जगह हाहाकार मचा हुआ है, मरीजों की संख्या में रोजाना लगातार इजाफा हो रहा है. वहीं इस महामारी के दौरान कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो इन सभी से अलग हटकर कामकर कोरोना महामारी के इस दौर में अपनी अलग ही छाप समाज में छोड़ते हुए नजर आ रहे हैं.

कोरोना मरीजों के घरों को सैनिटाइज

इन लोगों में एक आरिफुद्दीन भी है, यह वही आरिफ उद्दीन है, जो रोजाना सुबह उठकर कोरोना से संक्रमित हो रहे लोगों के घरों पर जाकर उनके घरों को सैनिटाइज करने का काम कर रहा है, आरिफ उद्दीन सभी धार्मिक स्थल जिनमें मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे सहित अन्य चीजें शामिल है, वहां पर सैनिटाइज मशीन लेकर पहुंचता है और उन्हीं सभी जगहों को सैनिटाइज करने का काम करता है.

कोरोना मरीजों के घरों को सैनिटाइज, Sanitize the homes of Corona patients
मस्जिदों को सैनिटाइज कर रहा आरिफ

जहां रविवार को आरिफ ने सुबह उठकर 21 मकानों, 16 मस्जिदों और कई मंदिरों को को सेनेटाइज किया, ऐसे में बड़ी बात यह है कि आरिफ तमाम रोजे रख रहा है और साथ-साथ खुदा की इबादत करते हुए जिस तरह से करोना में जनता की सेवा कर रहा है. उसे देख कर आज सभी जगह आरिफ उद्दीन की इस काम की तारीफ पर तारीफ होती हुई नजर आ रही है.

पढ़ें- बीकानेर के निजी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 3 मरीजों की मौत, प्रशासन ने नकारा

नानी के इंतकाल के बाद लिया संकल्प

आरिफ उद्दीन ने बताया कि कुछ दिनों पहले कोरोना की वजह से उसकी नानी का इंतकाल हो गया था, जिसके बाद यह संकल्प लिया था कि कुछ अलग हटके किया जाए और अपने दिल में इस बात को ठानी कि अब कोरोना से प्रभावित होने वाले लोगों के घरों को सैनिटाइज करूंगा.

जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान आज सभी जगह हाहाकार मचा हुआ है, मरीजों की संख्या में रोजाना लगातार इजाफा हो रहा है. वहीं इस महामारी के दौरान कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो इन सभी से अलग हटकर कामकर कोरोना महामारी के इस दौर में अपनी अलग ही छाप समाज में छोड़ते हुए नजर आ रहे हैं.

कोरोना मरीजों के घरों को सैनिटाइज

इन लोगों में एक आरिफुद्दीन भी है, यह वही आरिफ उद्दीन है, जो रोजाना सुबह उठकर कोरोना से संक्रमित हो रहे लोगों के घरों पर जाकर उनके घरों को सैनिटाइज करने का काम कर रहा है, आरिफ उद्दीन सभी धार्मिक स्थल जिनमें मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे सहित अन्य चीजें शामिल है, वहां पर सैनिटाइज मशीन लेकर पहुंचता है और उन्हीं सभी जगहों को सैनिटाइज करने का काम करता है.

कोरोना मरीजों के घरों को सैनिटाइज, Sanitize the homes of Corona patients
मस्जिदों को सैनिटाइज कर रहा आरिफ

जहां रविवार को आरिफ ने सुबह उठकर 21 मकानों, 16 मस्जिदों और कई मंदिरों को को सेनेटाइज किया, ऐसे में बड़ी बात यह है कि आरिफ तमाम रोजे रख रहा है और साथ-साथ खुदा की इबादत करते हुए जिस तरह से करोना में जनता की सेवा कर रहा है. उसे देख कर आज सभी जगह आरिफ उद्दीन की इस काम की तारीफ पर तारीफ होती हुई नजर आ रही है.

पढ़ें- बीकानेर के निजी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 3 मरीजों की मौत, प्रशासन ने नकारा

नानी के इंतकाल के बाद लिया संकल्प

आरिफ उद्दीन ने बताया कि कुछ दिनों पहले कोरोना की वजह से उसकी नानी का इंतकाल हो गया था, जिसके बाद यह संकल्प लिया था कि कुछ अलग हटके किया जाए और अपने दिल में इस बात को ठानी कि अब कोरोना से प्रभावित होने वाले लोगों के घरों को सैनिटाइज करूंगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.