जयपुर. राजस्थान पुलिस के आर्चरी और योगा टीम के खिलाड़ी शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय पहुंचे. जहां पर खिलाड़ियों ने डीजीपी भूपेंद्र सिंह से मुलाकात की. बता दें कि हाल ही में आयोजित हुई अर्चरी और योगा के नेशनल चैंपियनशिप में राजस्थान पुलिस टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अनेक खिताब अपने नाम किया है.
नेशनल चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करने वाले राजस्थान पुलिस टीम के खिलाड़ी मेडल और ट्रॉफी के साथ डीजीपी भूपेंद्र सिंह से मुलाकात करने पहुंचे. डीजीपी भूपेंद्र सिंह ने नेशनल चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले राजस्थान पुलिस टीम के खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए उनकी पीठ थपथपाई.
आर्चरी के नेशनल चैंपियनशिप में राजस्थान पुलिस टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 गोल्ड मेडल और 2 ब्रॉन्ज मेडल हासिल किए. वहीं योगा के नेशनल चैंपियनशिप में राजस्थान पुलिस टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 गोल्ड मेडल और 5 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए. राजस्थान पुलिस टीम के खिलाड़ियों द्वारा किए गए शानदार प्रदर्शन को देखते हुए डीजीपी भूपेंद्र सिंह भी काफी प्रसन्न नजर आए और उन्होंने खिलाड़ियों के साथ ग्रुप फोटो भी क्लिक करवाई.