ETV Bharat / city

केसी वेणुगोपाल पर लगाए गए आरोप निराधार, आरोप लगाने वाली लड़की खुद आपराधिक पृष्ठभूमि की है : अर्चना शर्मा

कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल पर भाजपा की ओर से लगाए गए आरोप को लेकर प्रदेश कांग्रस की उपाध्यक्ष अर्चना शर्मा ने प्रेस वार्ता की. इस दौरान शर्मा ने कहा कि भाजपा की ओर से लगाए गए आरोप निराधार है. प्रदेश के भाजपा नेता बिना तथ्य के आधारहीन आरोप लगा रहें है.

Kc Venugopal accused, Congress state vp Archana Sharma, कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष अर्चना शर्मा, केसी वेणुगोपाल पर लगे आरोप
अर्चना शर्मा की प्रेस कॉन्फेंस
author img

By

Published : Mar 17, 2020, 8:17 PM IST

जयपुर. कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल पर भाजपा के आरोप पर कांग्रेस ने सफाई पेश की है. कांग्रेस की ओर से कहा गया कि केसी वेणुगोपाल पर जो आरोप लगाए गए हैं, वह निराधार है. जिस लड़की ने केसी वेणुगोपाल पर आरोप लगाए हैं, वह खुद आपराधिक पृष्ठभूमि की है. लड़की ने 10 करोड़ रुपये लेकर केसी वेणुगोपाल पर आरोप लगाए थे.

अर्चना शर्मा की प्रेस कॉन्फेंस

पीसीसी में हुई प्रेस वार्ता में कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष और मीडिया चेयरपर्सन अर्चना शर्मा ने कहा कि केसी वेणुगोपाल पर जो आरोप लगाए गए है, वह मिथ्या है. इसका संबंध सोलर स्कैम से है. उस समय की तत्कालीन सीपीएम और भाजपा सरकार ने कांग्रेस के 22 नेताओं पर आरोप लगाए थे.

ये पढ़ेंः राज्यसभा में भी भाजपा चुनाव करवाना चाहती थी, इसलिए उम्मीदवार उताराः पायलट

अर्चना शर्मा ने कहा कि जिस लड़की को माध्यम बनाकर केसी वेणुगोपाल पर यह आरोप लगाए गए, वह खुद आपराधिक पृष्ठभूमि की रही है. उस पर 34 मामले दर्ज हैं और कई मामलों में ही वह जेल जा चुकी है. जब केरल में कांग्रेस सरकार बनी तो उस समय इस मामले को लेकर एक ज्यूडिशियल कमीशन भी बनाया गया था और कमीशन के सामने वह लड़की कोई सबूत और साक्ष्य पेश नहीं कर पाई थी. लड़की ने ज्यूडिशियल कमीशन के सामने पत्र भी पेश किया था. उस पर जवाब देते हुए जज ने कहा था कि, जो लड़की लोगों को जाल में फंसा कर रुपए ऐंठती हो, उसके किसी भी मामले को विश्वसनीय नही माना जा सकता.

अर्चना शर्मा ने कहा कि इस दौरान उस लड़की ने कभी केसी वेणुगोपाल के पक्ष और कभी उनके खिलाफ बातें कही. केसी वेणुगोपाल ने उस लड़की और लड़की का साथ देने वाले मीडिया के कुछ लोगों के खिलाफ मामला भी दर्ज करवाया है. उस लड़की ने मीडिया को बताया था कि तत्कालीन सीपीएम और भाजपा की सरकार ने उसे 10 करोड़ रुपए देकर केसी वेणुगोपाल के खिलाफ आरोप लगाने के लिए प्रेरित किया था. शर्मा ने कहा कि इस तरह से यह पूरा मामला राजनीति से प्रेरित है, ताकि जब भी कोई चुनाव हो तो उस मामले को उछाला जाए और कांग्रेस की बेदाग छवि को खराब किया जाए. अर्चना शर्मा ने कहा कि प्रदेश के भाजपा नेता बिना तथ्य और आधारहीन आरोप लगाकर ओछी मानसिकता का परिचय दे रहे हैं. झूठे आरोप लगाकर सुर्खियां बंटोरना भाजपा का चरित्र है.

ये पढ़ेंः कांग्रेस प्रत्याशी वेणुगोपाल के नामांकन में दी जानकारी के बाद आक्रामक हुई भाजपा

बता दें कि केसी वेणुगोपाल राजस्थान से कांग्रेस की ओर से राज्यसभा के उम्मीदवार बनाए गए हैं. उन पर धारा 376 और 354 के मुकदमे दर्ज हैं. भाजपा इस मामले को लेकर कांग्रेस को कटघरे में खड़ी कर रही है. उनका कहना है कि बलात्कार के आरोपी को राज्यसभा उम्मीदवार बनाना प्रदेश की महिलाओं का अपमान है.

जयपुर. कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल पर भाजपा के आरोप पर कांग्रेस ने सफाई पेश की है. कांग्रेस की ओर से कहा गया कि केसी वेणुगोपाल पर जो आरोप लगाए गए हैं, वह निराधार है. जिस लड़की ने केसी वेणुगोपाल पर आरोप लगाए हैं, वह खुद आपराधिक पृष्ठभूमि की है. लड़की ने 10 करोड़ रुपये लेकर केसी वेणुगोपाल पर आरोप लगाए थे.

अर्चना शर्मा की प्रेस कॉन्फेंस

पीसीसी में हुई प्रेस वार्ता में कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष और मीडिया चेयरपर्सन अर्चना शर्मा ने कहा कि केसी वेणुगोपाल पर जो आरोप लगाए गए है, वह मिथ्या है. इसका संबंध सोलर स्कैम से है. उस समय की तत्कालीन सीपीएम और भाजपा सरकार ने कांग्रेस के 22 नेताओं पर आरोप लगाए थे.

ये पढ़ेंः राज्यसभा में भी भाजपा चुनाव करवाना चाहती थी, इसलिए उम्मीदवार उताराः पायलट

अर्चना शर्मा ने कहा कि जिस लड़की को माध्यम बनाकर केसी वेणुगोपाल पर यह आरोप लगाए गए, वह खुद आपराधिक पृष्ठभूमि की रही है. उस पर 34 मामले दर्ज हैं और कई मामलों में ही वह जेल जा चुकी है. जब केरल में कांग्रेस सरकार बनी तो उस समय इस मामले को लेकर एक ज्यूडिशियल कमीशन भी बनाया गया था और कमीशन के सामने वह लड़की कोई सबूत और साक्ष्य पेश नहीं कर पाई थी. लड़की ने ज्यूडिशियल कमीशन के सामने पत्र भी पेश किया था. उस पर जवाब देते हुए जज ने कहा था कि, जो लड़की लोगों को जाल में फंसा कर रुपए ऐंठती हो, उसके किसी भी मामले को विश्वसनीय नही माना जा सकता.

अर्चना शर्मा ने कहा कि इस दौरान उस लड़की ने कभी केसी वेणुगोपाल के पक्ष और कभी उनके खिलाफ बातें कही. केसी वेणुगोपाल ने उस लड़की और लड़की का साथ देने वाले मीडिया के कुछ लोगों के खिलाफ मामला भी दर्ज करवाया है. उस लड़की ने मीडिया को बताया था कि तत्कालीन सीपीएम और भाजपा की सरकार ने उसे 10 करोड़ रुपए देकर केसी वेणुगोपाल के खिलाफ आरोप लगाने के लिए प्रेरित किया था. शर्मा ने कहा कि इस तरह से यह पूरा मामला राजनीति से प्रेरित है, ताकि जब भी कोई चुनाव हो तो उस मामले को उछाला जाए और कांग्रेस की बेदाग छवि को खराब किया जाए. अर्चना शर्मा ने कहा कि प्रदेश के भाजपा नेता बिना तथ्य और आधारहीन आरोप लगाकर ओछी मानसिकता का परिचय दे रहे हैं. झूठे आरोप लगाकर सुर्खियां बंटोरना भाजपा का चरित्र है.

ये पढ़ेंः कांग्रेस प्रत्याशी वेणुगोपाल के नामांकन में दी जानकारी के बाद आक्रामक हुई भाजपा

बता दें कि केसी वेणुगोपाल राजस्थान से कांग्रेस की ओर से राज्यसभा के उम्मीदवार बनाए गए हैं. उन पर धारा 376 और 354 के मुकदमे दर्ज हैं. भाजपा इस मामले को लेकर कांग्रेस को कटघरे में खड़ी कर रही है. उनका कहना है कि बलात्कार के आरोपी को राज्यसभा उम्मीदवार बनाना प्रदेश की महिलाओं का अपमान है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.