जयपुर. जेडीए जोन 11 में नई आवासीय योजना के सृजन के लिए मानचित्र और विभिन्न कामों का अनुमोदन किया गया. पीडब्ल्यूडी की बैठक में शुक्रवार को प्रस्तावित आवासीय योजना से जुड़े कामों में होने वाले खर्चे पर विचार विमर्श कर प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति भी जारी की गई.
जयपुर विकास प्राधिकरण जल्द शहरवासियों के लिए जयसिंहपुरा बास भांकरोटा में नई आवास योजना ला रहा है. इसके मानचित्र और दूसरे कार्यों का शुक्रवार को पीडब्ल्यूडी की बैठक में अनुमोदन किया गया. जेडीसी टी रविकांत ने बताया, कि बैठक में जोन 11 ग्राम जयसिंहपुरा बास के खसरा नंबर 1040 रकबा 11.87 हेक्टेयर में से 9.62 हेक्टेयर जेडीए भूमि में प्रस्तावित आवासीय योजना के मानचित्र का अनुमोदन किया गया.
पढ़ें- जयपुरः ओलावृष्टि से फसलें चौपट, 40 से ज्यादा गांव के किसानों ने की मुआवजे की मांग
टी रविकांत ने बताया कि रलावता में द्रव्यवती नदी पर 4 पुलिया के निर्माण के लिए 13.86 करोड़ रुपए, जोन 11 में विभिन्न सड़कों के नवीनीकरण एवं निर्माण कार्य के लिए करीब 3 करोड़ रुपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई. बैठक में राजारामपुरा में संस्थानिक योजना में 33/11 केवी जीएसएस के लिए 3.04 करोड़ रुपए की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति जारी की गई.
बैठक में सभी जोन उपायुक्त और अभियंताओं को निर्देश दिए गए कि जेडीए भूमि पर जेडीए संपत्ति के बोर्ड लगाए जाएं. इस दौरान जेडीए सचिव अर्चना सिंह, आयोजना निदेशक आरके विजयवर्गीय और जेडीए के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.