जयपुर. जेडीए की बीपीसी बीपी की बैठक में मुख्यमंत्री जन आवास योजना के संबंध में नीतिगत निर्णय लिया गया. योजना के तहत बनाए जाने वाले 15 मीटर से अधिक ऊंचे भवनों में सेट बैक की चौड़ाई भवन की ऊंचाई की एक चौथाई होगी. वहीं केंद्र सरकार के आईबी इंटेलिजेंस ब्यूरो के भवन मानचित्रों का तकनीकी रूप से अनुमोदन किया गया.
साथ ही ऊंचाई के संबंध में एयरपोर्ट अथॉरिटी से एनओसी प्राप्त कर भवन मानचित्र जारी करने का निर्णय लिया गया. इसके अलावा एक प्रकरण में होटल प्रयोजनार्थ भवन निर्माण अवधि बढ़ाए जाने का निर्णय लिया गया. जबकि एक अन्य प्रकरण में ग्रुप हाउसिंग के भवन निर्माण मानचित्र का अनुमोदन किया गया.
वहीं बीपीसी एलपी की बैठक में 9 प्रकरणों का अनुमोदन किया गया. यहां उप विभाजन का एक, योजनाओं के लिए आउट प्लान अनुमोदन के दो, संस्थानिक एकल पट्टों के अनुमोदन का एक, एंड यूज़ के निर्धारण का एक, योजना में आंशिक संशोधन का एक प्रकरण, एक रोड एलाइनमेंट को विलोपित करने का निर्णय लिया गया, जिसकी अंतिम स्वीकृति अध्यक्ष से ली जानी है. इसके साथ ही एक साइट प्लान में रोड एलाइनमेंट कंटेंटमेंट के अनुसार अनुमोदित किया गया, और एक रोड विलोपन कमेटी का गठन किया गया.
पढ़ें- सेंड डस्ट पर आईएसआई मार्क की शुरुआत करने वाला राजस्थान पहला राज्य बना
दोनों बैठकों की जानकारी देते हुए जेडीसी गौरव गोयल ने बताया कि शुक्रवार को बीपीसी एलपी और बीपीसी बीपी की मीटिंग हुई. जिसमें निजी विकासकर्ताओं के आवासीय प्रोजेक्ट और 2000 मीटर से ऊंची हाइट के बिल्डिंग प्लान का अनुमोदन किया गया है. साथ ही मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत बनाए जाने वाले प्रोजेक्ट और ग्रुप हाउसिंग के प्रोजेक्ट की स्वीकृति जारी की गई.
इसके अलावा नए यूनिफाइड बिल्डिंग बायलॉज को जयपुर रीजन में अडॉप्ट कर जयपुर के लिए जो स्पेशल पैरामीटर डिसाइड हैं, उन पर डिस्कशन कर ड्राफ्ट सर्कुलेट किया गया है. जो कि अगली बीपीसी मीटिंग में निर्णय कर राज्य सरकार को स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा.
उधर, जयपुर विकास प्राधिकरण का पीला पंजा शुक्रवार को ग्राम सुशीलपुरा और श्याम नगर कॉलोनी में जेडीए स्वामित्व की भूमि पर किए गए अतिक्रमण पर पड़ा. यहां बनाए गए अवैध निर्माणों को प्रवर्तन शाखा द्वारा जेसीबी की मदद से हटाया गया.