ETV Bharat / city

IPS के बाद अब 44 IAS अधिकारियों के प्रमोशन को लेकर अनुमोदन... - राजस्थान हिंदी न्यूज

प्रदेश में अब IAS अधिकारियों के प्रमोशन को लेकर अनुमोदन किया गया है. जिसके तहत 44 IAS अधिकारियों के प्रमोशन का अनुमोदन किया गया है. अब CM गहलोत के स्वीकृति के बाद जल्द ही आदेश जारी किए जाएंगे.

आईएएस प्रमोशन, CS Niranjan Arya
44 IAS अधिकारियों के प्रमोशन के लिए अनुमोदन
author img

By

Published : Dec 3, 2020, 3:46 PM IST

जयपुर. IPS के बाद अब IAS अधिकारियों के प्रमोशन को लेकर अनुमोदन किया गया है. मुख्य सचिव निरंजन आर्य (CS Niranjan Arya) की अध्यक्षता में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक आयोजित हुई. जिसमें विभिन्न स्केल्स में 44 IAS अधिकारियों के प्रमोशन को लेकर उनकी एसीआर देखी गई है. उनके हस्ताक्षर के बाद उनके प्रमोशन आदेश जारी होंगे.

33 आईपीएस और 4 आईएफएस के प्रमोशन के बाद बाद मुख्य सचिव निरंजन आर्य की अध्यक्षता में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई. जिसमें 44 आईएएस अधिकारियों के प्रमोशन को लेकर अनुमोदन हुआ. 1991 बैच के 1 IAS का अपेक्स स्केल में, 1997 बैच के 4 IAS का अबॉव सुपर टाइम स्केल में, 2005 बैच के 12 आईएएस का सुपर टाइम स्केल में, 2008 बैच के 17 आईएएस का सलेक्शन स्केल में, 2017 बैच में 10 आईएएस का सीनियर ग्रेड में प्रमोशन होगा. वहीं फाइल सीएम अशोक गहलोत के हस्ताक्षर के बाद पास होंगे. जिसके बाद प्रमोशन आदेश जारी होंगे.

यह भी पढ़ें. भीलवाड़ा में ACB की कार्रवाई, 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते तीन अधिशासी अभियंता रंगे हाथों गिरफ्तार

CS आर्य की अध्यक्षता में जिन नामों पर चर्चा हुई उनमें से हैं...

1991 बैच के आईएएस का अपेक्स स्केल में सुधांश पंत का नाम है.

1997 बैच के 4 आईएएस का अबॉव सुपर टाइम स्केल में नाम है...

  • जिसमें हेमंत गेरा, नवीन महाजन, गायत्री राठौड़, रोहित कुमार (केंद्र पर प्रतिनियुक्ति पर) शामिल हैं.

2005 बैच के 12 IAS का सुपर टाइम स्केल में प्रमोशन अनुमोदन हुआ है...

  • जिसमें आरुषि मलिक, जोगाराम, पीसी किशन, पी रमेश, भंवरलाल मेहरा, पीसी बेरवाल, कैलाश चंद मीणा, गजानन्द शर्मा, सुरेश चन्द गुप्ता, विनीत श्रीवास्तव, जितेंद्र उपाध्याय, दिनेश यादव का नाम शामिल है.

2008 बैच के 17 आईएएस का सलेक्शन स्केल में इनका नाम है...

  • मुक्तानंद अग्रवाल, राजन विशाल, अर्चना सिंह, विजय पाल सिंह, शैली किशनानी, किशोर कुमार शर्मा, सुषमा अरोड़ा, चेतन देवड़ा, रेणु जयपाल, राजेन्द्र किशन, उज्ज्वल राठौड़, यूडी खान, रश्मि गुप्ता, वंदना सिंघवी

2017 बैच में 10 आईएएस का सीनियर ग्रेड में होगा प्रमोशन...

जिसमें श्वेता चौहान, उत्सव कौशल, अवधेश मीणा, अक्षय गोदारा, गौरव सैनी, सुशील कुमार, देवेन्द कुमार, रिया केजरीवाल, श्रीनिधि बीटी, सौम्या झा का नाम शामिल है.

जयपुर. IPS के बाद अब IAS अधिकारियों के प्रमोशन को लेकर अनुमोदन किया गया है. मुख्य सचिव निरंजन आर्य (CS Niranjan Arya) की अध्यक्षता में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक आयोजित हुई. जिसमें विभिन्न स्केल्स में 44 IAS अधिकारियों के प्रमोशन को लेकर उनकी एसीआर देखी गई है. उनके हस्ताक्षर के बाद उनके प्रमोशन आदेश जारी होंगे.

33 आईपीएस और 4 आईएफएस के प्रमोशन के बाद बाद मुख्य सचिव निरंजन आर्य की अध्यक्षता में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई. जिसमें 44 आईएएस अधिकारियों के प्रमोशन को लेकर अनुमोदन हुआ. 1991 बैच के 1 IAS का अपेक्स स्केल में, 1997 बैच के 4 IAS का अबॉव सुपर टाइम स्केल में, 2005 बैच के 12 आईएएस का सुपर टाइम स्केल में, 2008 बैच के 17 आईएएस का सलेक्शन स्केल में, 2017 बैच में 10 आईएएस का सीनियर ग्रेड में प्रमोशन होगा. वहीं फाइल सीएम अशोक गहलोत के हस्ताक्षर के बाद पास होंगे. जिसके बाद प्रमोशन आदेश जारी होंगे.

यह भी पढ़ें. भीलवाड़ा में ACB की कार्रवाई, 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते तीन अधिशासी अभियंता रंगे हाथों गिरफ्तार

CS आर्य की अध्यक्षता में जिन नामों पर चर्चा हुई उनमें से हैं...

1991 बैच के आईएएस का अपेक्स स्केल में सुधांश पंत का नाम है.

1997 बैच के 4 आईएएस का अबॉव सुपर टाइम स्केल में नाम है...

  • जिसमें हेमंत गेरा, नवीन महाजन, गायत्री राठौड़, रोहित कुमार (केंद्र पर प्रतिनियुक्ति पर) शामिल हैं.

2005 बैच के 12 IAS का सुपर टाइम स्केल में प्रमोशन अनुमोदन हुआ है...

  • जिसमें आरुषि मलिक, जोगाराम, पीसी किशन, पी रमेश, भंवरलाल मेहरा, पीसी बेरवाल, कैलाश चंद मीणा, गजानन्द शर्मा, सुरेश चन्द गुप्ता, विनीत श्रीवास्तव, जितेंद्र उपाध्याय, दिनेश यादव का नाम शामिल है.

2008 बैच के 17 आईएएस का सलेक्शन स्केल में इनका नाम है...

  • मुक्तानंद अग्रवाल, राजन विशाल, अर्चना सिंह, विजय पाल सिंह, शैली किशनानी, किशोर कुमार शर्मा, सुषमा अरोड़ा, चेतन देवड़ा, रेणु जयपाल, राजेन्द्र किशन, उज्ज्वल राठौड़, यूडी खान, रश्मि गुप्ता, वंदना सिंघवी

2017 बैच में 10 आईएएस का सीनियर ग्रेड में होगा प्रमोशन...

जिसमें श्वेता चौहान, उत्सव कौशल, अवधेश मीणा, अक्षय गोदारा, गौरव सैनी, सुशील कुमार, देवेन्द कुमार, रिया केजरीवाल, श्रीनिधि बीटी, सौम्या झा का नाम शामिल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.